ETV Bharat / state

अलवर में पुलिस पर हमला करने वालों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी, यूआईटी के नोटिस की मियाद पूरी - Attacked police in Alwar - ATTACKED POLICE IN ALWAR

अलवर के मन्नाका गांव में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ यूआईटी ने एक्शन लेने की तैयारी कर ली है. सरकारी भूमि पर आरोपियों की ओर से किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए यूआईटी ने नोटिस दिया था, जिसकी मियाद मंगलवार को खत्म हो चुकी है.

ATTACKED POLICE IN ALWAR
अलवर में पुलिस पर हमला (Photo : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 26, 2024, 7:36 AM IST

पुलिस पर हमला करने वालों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी (Video : Etv Bharat)

अलवर. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की ओर से अपराधियों के खिलाफ किया जा रहा बुलडोजर एक्शन अब राजस्थान को भी रास आने लगा है. भरतपुर में साइबर ठगों के अतिक्रमणों पर भजनलाल सरकार का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला था. अब अलवर में भी मन्नाका गांव में पुलिस पर हमला करने और हिस्ट्रीशीटर को फरार कराने के आरोपियों की ओर से किए गए अतिक्रमणों पर यूआईटी बुलडोजर कार्रवाई के लिए तैयार है. यूआईटी ने आरोपियों के घरों पर तीन दिन में स्वयं द्वारा अतिक्रमण हटाकर सूचना देने का नोटिस चस्पा किया है. यूआईटी के नोटिस के दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपियों के अपने घरों से फरार होने के कारण अभी अतिक्रमण नहीं हटाया है.

यूआईटी सचिव स्नेहल नाना ने बताया कि रविवार को मन्नाका गांव में पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए हिस्ट्रीशीटर फिरोज और उसकी मदद करने वाले 10 आरोपियों को यूआईटी ने नोटिस जारी किया था कि वो सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को 72 घंटों में हटा लें. यूआईटी ने सोमवार को यह आदेश आरोपियों के घरों पर चस्पा किया था. आरोपियों की ओर से अतिक्रमण हटाने की मियाद मंगलवार को पूरी हो गई. ऐसे में यूआईटी की ओर से आरोपियों के अतिक्रमणों पर बुलडोजर एक्शन तय माना जा रहा है.

चार दिन पहले पुलिस पर किया था हमला : मन्नाका गांव में गत 22 जून की शाम को एनईबी थाना पुलिस वांछित अपराधी और हिस्टीशीटर फिरोज को गिरफ्तार करने उसके गांव गई थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया था, तभी आरोपी के परिवार की महिला-पुरुषों और आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर हिस्ट्रीशीटर को फरार कराने में मदद की. इस पर पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों पर राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस पर हमला कर आरोपी को फरार कराने में मदद करने का मामला दर्ज किया था. वहीं यूआईटी ने आरोपियों के घरों की नापतौल की और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित कर उसे स्वयं ही तीन दिन में हटाने के आदेश जारी किए.

इसे भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, मौके से फरार हुआ आरोपी - Police Attack In Alwar

पहले ही दिन 9 लोग गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि आरोपी फिरोज को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम ने जब आरोपी को पकड़ा, तभी उसके परिवारजन सहित दो दर्जन लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की व हाथापाई की. जिसके चलते वह मौके से फरार हो गया. उसके बाद पहले ही दिन राज कार्य में बाधा डालने के प्रकरण में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी फिरोज अभी फरार है. पुलिस की टीम सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है. इसके लिए मेवात के कई इलाकों में दबिश दी जा रही है. बुलडोजर एक्शन पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि इस कार्रवाई की जांच यूआईटी व पुलिस द्वारा की जा रही है. आरोपी द्वारा किसी प्रकार का अतिक्रमण व प्रॉपर्टी के सोर्स में कोई भी अनियमितता पाई गई, तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पुलिस पर हमला करने वालों पर बुलडोजर एक्शन की तैयारी (Video : Etv Bharat)

अलवर. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की ओर से अपराधियों के खिलाफ किया जा रहा बुलडोजर एक्शन अब राजस्थान को भी रास आने लगा है. भरतपुर में साइबर ठगों के अतिक्रमणों पर भजनलाल सरकार का बुलडोजर एक्शन देखने को मिला था. अब अलवर में भी मन्नाका गांव में पुलिस पर हमला करने और हिस्ट्रीशीटर को फरार कराने के आरोपियों की ओर से किए गए अतिक्रमणों पर यूआईटी बुलडोजर कार्रवाई के लिए तैयार है. यूआईटी ने आरोपियों के घरों पर तीन दिन में स्वयं द्वारा अतिक्रमण हटाकर सूचना देने का नोटिस चस्पा किया है. यूआईटी के नोटिस के दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन आरोपियों के अपने घरों से फरार होने के कारण अभी अतिक्रमण नहीं हटाया है.

यूआईटी सचिव स्नेहल नाना ने बताया कि रविवार को मन्नाका गांव में पुलिस की गिरफ्त से फरार हुए हिस्ट्रीशीटर फिरोज और उसकी मदद करने वाले 10 आरोपियों को यूआईटी ने नोटिस जारी किया था कि वो सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को 72 घंटों में हटा लें. यूआईटी ने सोमवार को यह आदेश आरोपियों के घरों पर चस्पा किया था. आरोपियों की ओर से अतिक्रमण हटाने की मियाद मंगलवार को पूरी हो गई. ऐसे में यूआईटी की ओर से आरोपियों के अतिक्रमणों पर बुलडोजर एक्शन तय माना जा रहा है.

चार दिन पहले पुलिस पर किया था हमला : मन्नाका गांव में गत 22 जून की शाम को एनईबी थाना पुलिस वांछित अपराधी और हिस्टीशीटर फिरोज को गिरफ्तार करने उसके गांव गई थी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में भी ले लिया था, तभी आरोपी के परिवार की महिला-पुरुषों और आसपास रहने वाले लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर हिस्ट्रीशीटर को फरार कराने में मदद की. इस पर पुलिस ने करीब दो दर्जन लोगों पर राजकार्य में बाधा डालने व पुलिस पर हमला कर आरोपी को फरार कराने में मदद करने का मामला दर्ज किया था. वहीं यूआईटी ने आरोपियों के घरों की नापतौल की और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण चिन्हित कर उसे स्वयं ही तीन दिन में हटाने के आदेश जारी किए.

इसे भी पढ़ें : हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, मौके से फरार हुआ आरोपी - Police Attack In Alwar

पहले ही दिन 9 लोग गिरफ्तार : पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि आरोपी फिरोज को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम ने जब आरोपी को पकड़ा, तभी उसके परिवारजन सहित दो दर्जन लोगों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की व हाथापाई की. जिसके चलते वह मौके से फरार हो गया. उसके बाद पहले ही दिन राज कार्य में बाधा डालने के प्रकरण में 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी फिरोज अभी फरार है. पुलिस की टीम सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है. इसके लिए मेवात के कई इलाकों में दबिश दी जा रही है. बुलडोजर एक्शन पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने कहा कि इस कार्रवाई की जांच यूआईटी व पुलिस द्वारा की जा रही है. आरोपी द्वारा किसी प्रकार का अतिक्रमण व प्रॉपर्टी के सोर्स में कोई भी अनियमितता पाई गई, तो आरोपी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.