ETV Bharat / state

राजस्थान में बजट सत्र के बाद बड़े बदलाव की तैयारी, इस वजह से हो सकती है कई मंत्रियों की छुट्टी - RAJASTHAN CABINET

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 21, 2024, 6:14 PM IST

Rajasthan Cabinet Expansion Possibility, मध्यप्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी मंत्रिमंडल में बड़े फेरबदल को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. पार्टी सूत्रों की मानेंम तो बजट सत्र के बाद भजनलाल सरकार के कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है.

Rajasthan Cabinet Expansion Possibility
बड़े बदलाव की तैयारी (ETV BHARAT JAIPUR)
राजस्थान में हो सकती है कई मंत्रियों की छुट्टी (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज है. माना जा रहा है कि बजट सत्र के बाद भजनलाल सरकार के कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. दिल्ली से जुड़े सूत्रों की मानें तो 4 से 5 मंत्रियों को हटाया जा सकता है. वहीं, आधा छह से अधिक विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

मंत्रियों की बढ़ी चिंता : पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर गए थे, जहां उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग मंत्रिमंडल में फेरबदल व विस्तार को लेकर चर्चा होने की भी बातें सामने आई. ऐसे में अब सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान का असर इस मंत्रिमंडल फेरबदल भी देखने को मिलेंगे. वहीं, जिन विधायकों ने अच्छे परिणाम दिए हैं, उनको मंत्री पद से नवाजा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में होने जा रहा बड़ा बदलाव, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी - Rajasthan Cabinet

साथ ही जिन मंत्रियों के परिणाम खराब रहे हैं व मंत्री के रूप में छह माह का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है, उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है. पार्टी सूत्रों की मानें तो जिन मंत्रियों की परफॉर्मेंस खराब है, उनकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है. साथ ही पार्टी सूत्रों की मानें तो इस सूची में 4 से 5 मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इनमें दो कैबिनेट और बाकि राज्य मंत्री हैं.

बता दें कि नियमानुसार प्रदेश की सरकार कुल विधायकों के 15 प्रतिशत सदस्य को ही मंत्री बना सकती है. विधानसभा में कुल 200 सदस्य हैं. ऐसे में सीएम सहित कुल 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं. वर्तमान में भजनलाल सरकार में सीएम सहित 24 मंत्री हैं. वहीं, छह मंत्री पद रिक्त पड़े हैं. इसके अलावा मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उस पर अभी निर्णय होना बाकी है. ऐसे में यदि सरकार 4 से 5 मंत्रियों को हटाती है तो 9 से 10 नए विधायकों को मंत्री बनाया जा सकेगा.

राजस्थान में हो सकती है कई मंत्रियों की छुट्टी (ETV BHARAT JAIPUR)

जयपुर. मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज है. माना जा रहा है कि बजट सत्र के बाद भजनलाल सरकार के कई मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है. दिल्ली से जुड़े सूत्रों की मानें तो 4 से 5 मंत्रियों को हटाया जा सकता है. वहीं, आधा छह से अधिक विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है.

मंत्रियों की बढ़ी चिंता : पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर गए थे, जहां उनकी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं संग मंत्रिमंडल में फेरबदल व विस्तार को लेकर चर्चा होने की भी बातें सामने आई. ऐसे में अब सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव में हुए नुकसान का असर इस मंत्रिमंडल फेरबदल भी देखने को मिलेंगे. वहीं, जिन विधायकों ने अच्छे परिणाम दिए हैं, उनको मंत्री पद से नवाजा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान में होने जा रहा बड़ा बदलाव, कई मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी - Rajasthan Cabinet

साथ ही जिन मंत्रियों के परिणाम खराब रहे हैं व मंत्री के रूप में छह माह का प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है, उन्हें मंत्रिमंडल से हटाया जा सकता है. पार्टी सूत्रों की मानें तो जिन मंत्रियों की परफॉर्मेंस खराब है, उनकी रिपोर्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है. साथ ही पार्टी सूत्रों की मानें तो इस सूची में 4 से 5 मंत्रियों के नाम शामिल हैं. इनमें दो कैबिनेट और बाकि राज्य मंत्री हैं.

बता दें कि नियमानुसार प्रदेश की सरकार कुल विधायकों के 15 प्रतिशत सदस्य को ही मंत्री बना सकती है. विधानसभा में कुल 200 सदस्य हैं. ऐसे में सीएम सहित कुल 30 मंत्री बनाए जा सकते हैं. वर्तमान में भजनलाल सरकार में सीएम सहित 24 मंत्री हैं. वहीं, छह मंत्री पद रिक्त पड़े हैं. इसके अलावा मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन उस पर अभी निर्णय होना बाकी है. ऐसे में यदि सरकार 4 से 5 मंत्रियों को हटाती है तो 9 से 10 नए विधायकों को मंत्री बनाया जा सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.