बलरामपुर : बलरामपुर में त्रिकुंडा थाना क्षेत्र में गर्भवती महिला की खून से लथपथ लाश मिली है. जिसके बाद परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि महिला का शव जहां पड़ा था वहीं पर उसका तीन साल का बच्चा भी बेहोशी की हालत में पड़ा था. पुलिस ने इस मामले में बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध करके जांच शुरु की है.
ससुराल पर हत्या का आरोप : जानकारी के मुताबिक मृतिका सीमा सोनी गर्भवती थी.जिसका तीन साल का बच्चा भी है. बच्चे का नाम हिमांशु सोनी है. बच्चे के हाथ, सिर पर और आंखों के पास चोट के निशान हैं. बच्चे के साथ भी किसी ने क्रूरता दिखाई है. मृतिका के माता पिता नेआरोप लगाते हुए कहा कि मैंने अपनी बेटी का पलगी गांव में रवि सोनी के साथ साल 2020 में शादी की थी. मेरी बेटी के ससुराल वालों उसके पति,देवर और सास ने मिलकर हत्या की है.
''मेरी बेटी के साथ उसके ससुराल वाले हमेशा मारपीट करते थे. पति देवर और सास ने उसकी हत्या की है. उन लोगों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए.''- सविता सोनी, मृतिका की मां
इस पूरे मामले में SDOP रामावतार धुर्वे ने जानकारी दी है. पुलिस के मुताबिक त्रिकुंडा थाना अंतर्गत पलगी गांव में मृतिका खून से लथपथ हालत में पड़ी थी. मृतिका गर्भवती थी. उसके साथ में एक तीन साल का बच्चा भी बेहोशी की अवस्था में था. सूचना मिलने के बाद मर्ग कायम किया गया.
''मौके पर पहुंचकर तस्दीक किया गया प्रथम दृष्टया ये हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. मामले में धारा 115 और 103 के तहत रिपोर्ट दर्ज किया गया है.विवेचना के बाद आगे कार्रवाई किया जाएगा.परिजनों के आरोपों को आधार पर भी पुलिस आगे जांच करेगी.''- रामावतार धुर्वे, SDOP
आपको बता दें कि मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंपा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह सामने आएगी.लेकिन जिस तरह से गर्भवती महिला और मासूम बच्चे पर जानलेवा हमला किया गया है,उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी कितना निर्मम रहा होगा. जिसे गर्भवती महिला और तीन साल के बच्चे पर भी दया नहीं आई.फिलहाल पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्या के आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.