मुंगेली: छत्तीसगढ़ में मानसून कुछ दिनों में पहुंचने वाला है. उससे पहले प्री मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है. पिछले महीने की तपिश और गर्मी के बाद मुंगेली के लोरमी इलाके में गुरुवार को अचानक मौसम ने करवट ली है. मुंगेली के कई इलाकों में जमकर बारिश हो रही है.
प्री मानसून की दस्तक: मुंगेलीे के लोरमी इलाके में जून माह के दूसरे सप्ताह में हुई इस बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. इसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इस साल गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मुंगेली का तापमान नौतपा में 47.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो कि प्रदेश का सबसे गर्म दिन था. मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो आगामी 13 जून तक मानसून छत्तीसगढ़ में बस्तर के रास्ते प्रवेश करेगा, जो कि हफ्तेभर में प्रदेश के सभी जिलों तक पहुंच जाएगा.
तापमान में गिरावट: गुरुवार को जिले के अलग-अलग हिस्से में हुई हल्की बारिश ने तापमान को काफी प्रभावित किया है. इलाके का तापमान 43 डिग्री से कम होकर 41 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था. ऐसे में लोगों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली है.
उमस ने बढ़ाई लोगों की परेशानी: प्री मानसून वाली बारिश से इलाके में उमस भी काफी बढ़ गया है. वहीं, बिजली की आंख मिचौली से आमजनमानस काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इलाके में हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोग महीनेभर से बेहद परेशान हैं. बावजूद इसके क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनता से जुड़ी इस समस्या का समाधान कराने तक में दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं.