लखनऊः पारा इलाके में रविवार तिकोनिया तिराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पीआरडी जवान को टक्कर मार दी. जिससे अस्पताल में पीआरडी जवान की मौत हो गई. हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए और घटनास्थल पर मौजूद एक ट्रैफिक दारोगा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. वहीं, हादसे के बाद चालक डंपर छोड़कर भाग गया.
पुलिस के मुताबिक ठाकुरगंज के हाता सूरत सिंह निवासी शिवा कनौजिया (25) पीआरडी में जवान थे और उनकी ड्यूटी आगरा एक्सप्रेस- वे के जीरो प्वाइंट पर ट्रैफिक व्यवस्था में लगी थी. रविवार को शिवा बाइक लेकर ड्यूटी के लिए निकले थे. जब वह पारा के तिकोनिया तिराहे के पास पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने उनको टक्कर मार दी. हादसे में शिवा गंभीर रूप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पारा पुलिस ने शिवा को इलाज के लिए कृष्णानगर स्थित लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई
हादसे की खबर मिलते ही शिवा के परिजन अस्पताल पहुंच गए. परिजनों ने घटनास्थल पर मौजूद एक ट्रैफिक दारोगा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर नारेबाजी की. नाराज लोगों का आरोप था कि ट्रैफिक दारोगा के सामने हादसे हुआ और उन्होंने घायल की कोई मदद नहीं की. एसीपी ककोरी शकील अहमद ने बताया कि पारा इलाके में रविवार तिकोनिया तिराहे पर तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार पीआरडी जवान को टक्कर मार दी. पीआरडी जवान को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. परिजनों ने एक टीएसआई पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा किया है. वहीं डंपर को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है.