प्रयागराज : माफिया अतीक और अशरफ अहमद की हत्या के 1 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है. अभी तक उसकी सभी संपत्तियों की पूरी जानकारी पुलिस और जांच एजेंसियों को नहीं मिल पाई है. प्रयागराज पुलिस को अतीक के दो फ्लैट के बारे में जानकारी मिली है. ये फ्लैट लूकरगंज में हैं. यह पॉश इलाका है. इसकी कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है. पुलिस इनमें रहने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटा रही है. जल्द ही इन फ्लैटों को कुर्क किया जाएगा.
माफिया अतीक अहमद के खिलाफ दर्ज गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस अपराध से अर्जित उसकी अवैध संपत्तियों का पता लगाने में जुटी है. इसमें पुलिस को माफिया के पॉश इलाके में लिए गए दो फ्लैट की जानकारी मिली है. सूत्रों के अनुसार लूकरगंज इलाके में बने आलीशान अपार्टमेंट में माफिया अतीक अहमद ने दो फ्लैट लिए थे. पुलिस अब यह पता करने में जुटी हुई है कि माफिया ने करोड़ों रुपये की कीमत वाले इन दोनों फ्लैट को किसके नाम से खरीदा था. पुलिस यह भी पता कर रही है कि इस समय फ्लैट किसके कब्जे में है. वर्तमान समय मे उस फ्लैट में कौन रह रहा है, उसका अतीक गैंग से क्या संबंध है.
24 फरवरी 2023 को उमेश पाल ट्रिपल मर्डर केस के बाद से बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग के खिलाफ पुलिस प्रशासन का अभियान लगातार जारी है. इसी के साथ ईडी भी अतीक और उसके गैंग से जुड़े लोगों की अवैध कमाई से अर्जित संपत्तियों की जांच कर रहा है. इसी कड़ी में प्रयागराज पुलिस ने माफिया के दो फ्लैट का पता लगाया. विस्तृत जानकारी के लिए राजस्व विभाग की मदद ली गई. पुलिस की जांच पूरी होने के बाद इन दोनों फ्लैट को कुर्क करने की कार्रवाई भी जल्द होगी.
प्रयागराज के इसी लूकरगंज इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवाई गई 17 सौ वर्ग गज से अधिक जमीन पर गरीबों के लिए आशियाना बनाया गया है. यही नहीं अतीक अहमद के कब्जे से खाली करवाई गई जमीन पर दो टावर में 76 फ्लैट बनाए गए थे. इन्हें 5 महीने पहले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को दिया जा चुका है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी लोकसभा सीट : क्या कहते हैं काशी के ज्योतिष, किसके साथ है ग्रहों की चाल?, पढ़िए डिटेल