ETV Bharat / state

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के धरना प्रदर्शन में छात्राएं भी हुईं शामिल, चीफ प्रॉक्टर और शिक्षकों के लगाए पोस्टर

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र के साथ अभद्रता व मारपीट के मामले में छात्रों का धरना प्रदर्शन (Protest in Allahabad University) जारी रहा. प्रदर्शन में छात्राएं भी शामिल हो गई हैं. छात्राओं ने एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर परास्नातक की छात्रा से रेप का मामला उजागर करके आंदोलन को धार दे दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 5, 2024, 8:16 PM IST

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के धरना प्रदर्शन में छात्राएं भी शामिल.

प्रयागराज : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र अभिषेक गुप्ता के साथ चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में अभद्रता व मारपीट की घटना को लेकर छात्र कई दिन से आंदोलनरत थे. लेकिन, आंदोलित छात्रों की मांग पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस बीच सोमवार को परास्नातक की एक छात्रा के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आ गया. इसके बाद छात्रों के आंदोलन के समर्थन में छात्राएं भी उतर आई हैं. छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बहरहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र पिछले हफ्ते से साथी छात्र अभिषेक गुप्ता को इंसाफ दिलाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र चीफ प्रॉक्टर और उनकी टीम के तीन अन्य प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. छात्र अभिषेक गुप्ता के साथ ही चीफ प्रॉक्टर और उनके प्रोक्टोरियल बोर्ड के मेम्बर्स के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. साथ ही मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं.

छात्रों ने दीवारों और गेट पर लगाए शिक्षकों के पोस्टर : करीब एक हफ्ते से अंदोलन कर रहे छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय के गेट और दीवारों पर अलग-अलग पोस्टर लगाए हैं. इसमें चीफ प्रॉक्टर के साथ ही तीन अन्य शिक्षकों की फोटो है. इसमें असिस्टेंट प्रॉक्टर अतुल कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर मृत्युंजय राव परमार और विवेक द्विवेदी की तस्वीरें हैं. दीवार और गेट पर लगाए गए पोस्टर में चारों के खिलाफ अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं. आरोप में वही बातें लिखी हुई हैं, जो छात्र की तरफ से वॉयरल किए गए ऑडियो में बातें हैं. साथ ही सभी को पद और नौकरी से हटाकर उनके खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है.

अभिषेक गुप्ता की अपील : प्रॉक्टर ऑफिस ने प्रताड़ित होने वाले छात्र अभिषेक गुप्ता की तरफ से एक अपील वाला पत्र जारी किया है. पत्र भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीवार और गेट पर लगाया गया है. इसमें छात्रों से अपील की गई है कि आज अभिषेक के साथ जो हुआ है, उसमें सभी छात्र उसका साथ देने के लिए सामने आएं. आज अगर सभी छात्र मिलकर अत्याचार के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो कल इस तरह की घटना उनके साथ भी हो सकती है. इसलिए आज जरूरत है कि सभी छात्र मिलकर आवाज उठाएं और अभिषेक को इंसाफ दिलवाएं.

छात्राएं भी आंदोलन में शामिल, लगाए गंभीर आरोप : परास्नातक के छात्र अभिषेक गुप्ता को इंसाफ दिलाने के लिए चल रहे आंदोलन में सोमवार से विश्वविद्यालय की छात्राएं भी शामिल हो गईं. छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी गेट पर छात्रों के साथ धरना प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में छात्र और छात्राएं कोई सुरक्षित नहीं है. छात्र अभिषेक को इंसाफ मिला नहीं है और छात्रा के साथ रेप का मामला भी सामने आ गया है. बीए अंतिम वर्ष की छात्रा के साथ रेप किसी और ने नहीं बल्कि उसी के विभाग के शिक्षक द्वारा किया गया है. असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ छात्रा ने विभाग में शिकायत करने के साथ ही पुलिस में भी केस दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी थी. इसी के साथ छात्रा ने अपना बयान और शिकायती पत्र सोशल मीडिया में भी वॉयरल कर दिया था. जिसके बाद मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राॅक्टर पर रैगिंग का आरोप, विरोध में सड़क पर उतरे छात्र

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन, चीफ और असिस्टेंट प्रॉक्टर को हटाने की मांग

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के धरना प्रदर्शन में छात्राएं भी शामिल.

प्रयागराज : इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्र अभिषेक गुप्ता के साथ चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में अभद्रता व मारपीट की घटना को लेकर छात्र कई दिन से आंदोलनरत थे. लेकिन, आंदोलित छात्रों की मांग पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इस बीच सोमवार को परास्नातक की एक छात्रा के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आ गया. इसके बाद छात्रों के आंदोलन के समर्थन में छात्राएं भी उतर आई हैं. छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बहरहाल पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र पिछले हफ्ते से साथी छात्र अभिषेक गुप्ता को इंसाफ दिलाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. छात्र चीफ प्रॉक्टर और उनकी टीम के तीन अन्य प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. छात्र अभिषेक गुप्ता के साथ ही चीफ प्रॉक्टर और उनके प्रोक्टोरियल बोर्ड के मेम्बर्स के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. साथ ही मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दे रहे हैं.

छात्रों ने दीवारों और गेट पर लगाए शिक्षकों के पोस्टर : करीब एक हफ्ते से अंदोलन कर रहे छात्रों ने सोमवार को विश्वविद्यालय के गेट और दीवारों पर अलग-अलग पोस्टर लगाए हैं. इसमें चीफ प्रॉक्टर के साथ ही तीन अन्य शिक्षकों की फोटो है. इसमें असिस्टेंट प्रॉक्टर अतुल कुमार सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर मृत्युंजय राव परमार और विवेक द्विवेदी की तस्वीरें हैं. दीवार और गेट पर लगाए गए पोस्टर में चारों के खिलाफ अलग-अलग आरोप लगाए गए हैं. आरोप में वही बातें लिखी हुई हैं, जो छात्र की तरफ से वॉयरल किए गए ऑडियो में बातें हैं. साथ ही सभी को पद और नौकरी से हटाकर उनके खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है.

अभिषेक गुप्ता की अपील : प्रॉक्टर ऑफिस ने प्रताड़ित होने वाले छात्र अभिषेक गुप्ता की तरफ से एक अपील वाला पत्र जारी किया है. पत्र भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के दीवार और गेट पर लगाया गया है. इसमें छात्रों से अपील की गई है कि आज अभिषेक के साथ जो हुआ है, उसमें सभी छात्र उसका साथ देने के लिए सामने आएं. आज अगर सभी छात्र मिलकर अत्याचार के खिलाफ आवाज नहीं उठाएंगे तो कल इस तरह की घटना उनके साथ भी हो सकती है. इसलिए आज जरूरत है कि सभी छात्र मिलकर आवाज उठाएं और अभिषेक को इंसाफ दिलवाएं.

छात्राएं भी आंदोलन में शामिल, लगाए गंभीर आरोप : परास्नातक के छात्र अभिषेक गुप्ता को इंसाफ दिलाने के लिए चल रहे आंदोलन में सोमवार से विश्वविद्यालय की छात्राएं भी शामिल हो गईं. छात्राओं ने यूनिवर्सिटी के लाइब्रेरी गेट पर छात्रों के साथ धरना प्रदर्शन किया. छात्राओं का कहना है कि विश्वविद्यालय में छात्र और छात्राएं कोई सुरक्षित नहीं है. छात्र अभिषेक को इंसाफ मिला नहीं है और छात्रा के साथ रेप का मामला भी सामने आ गया है. बीए अंतिम वर्ष की छात्रा के साथ रेप किसी और ने नहीं बल्कि उसी के विभाग के शिक्षक द्वारा किया गया है. असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ छात्रा ने विभाग में शिकायत करने के साथ ही पुलिस में भी केस दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी थी. इसी के साथ छात्रा ने अपना बयान और शिकायती पत्र सोशल मीडिया में भी वॉयरल कर दिया था. जिसके बाद मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्राॅक्टर पर रैगिंग का आरोप, विरोध में सड़क पर उतरे छात्र

यह भी पढ़ें : इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों का प्रदर्शन, चीफ और असिस्टेंट प्रॉक्टर को हटाने की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.