प्रयागराज : एक तरफ जहां महाकुंभ मेले की तैयारी शहर में ज़ोरों शोरों से चल रही, वहीं दूसरी तरफ महाकुंभ के नाम पर साइबर ठग भी सक्रिय हो गए हैं. महाकुंभ मेले में टेंट सिटी और होटल की बुकिंग यात्री और आने वाले पर्यटक पहले से करते हैं, जिससे उन्हें कोई असुविधा न हो. होटल की बुकिंग में साइबर ठगों का अटैक शुरू हो चुका है. नामी होटलों की फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर ठगी की जा रही है. ऐसी ही एक शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक अब तक लगभग 54 फर्जी वेबसाइट बंद की गई हैं. महाकुंभ मेले के लिए दूर-दराज के श्रद्धालुओं ने मेला क्षेत्र के टेंट हाउस व शहर के नामी होटलों में कमरा बुक करना शुरू कर दिया है. प्रयागराज के नामी होटल कान्हा श्याम होटल का फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगों ने पैसा भी ले लिया है. होटल के महाप्रबंधक रुपेश कुमार सिंह ने बताया कि साइबर ठग उनके होटल के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर बुकिंग के नाम पर क्यूआर कोड के माध्यम से वसूली कर रहे हैं.
इसकी जानकारी तब हुई जब किसी ने होटल बुक करने के बाद पेमेंट करने के बाद भी कंफर्मेशन नहीं मिला, तो होटल मालिक से संपर्क किया गया. जानकारी मिलने पर होटल प्रबंधक ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल साइबर पुलिस जांच में जुटी हुई है. वहीं होटल कान्हा श्याम के अलावा होटल अजय इंटरनेशनल, मारवाड़ी धर्मशाला समेत कई होटलों के नाम से फर्जी वेबसाइट बना ली गई है.
यह भी पढ़ें : लोन के पैसे हथियाने के लिए रची खुद के अपहरण की साजिश, घरवालों से ही मांगी फिरौती
यह भी पढ़ें : महाकुंभ में AI से लैस 6 स्तरीय होगी सुरक्षा व्यवस्था, डीजीपी बोले- इसे सफल बनाने के लिए कर रहे दिन रात मेहनत