पटना : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. विगत 3 महीने में ही सुशील मोदी का स्वास्थ्य काफी गिर गया है. बुलंद अंदाज और फिट शरीर काफी कमजोर पड़ गया है. अब उन्हें चलने फिरने के लिए व्हीलचेयर का सहारा लेना पड़ रहा है. इस बीमारी का पता चलने के बाद भाजपा कार्यकर्ता काफी मर्माहत हैं. जगह-जगह उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर पूजा-पाठ हो रहा है.
सुशील मोदी के लिए महामृत्युंजय जाप मंत्र : गया में मंत्री प्रेम कुमार ने विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना की. वहीं दूसरी तरफ कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा ने कंकड़बाग के पंच शिव मंदिर में सुशील मोदी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर तीन दिवसीय महामृत्युंजय जाप मंत्र का पाठ शुरू किया है.
'उनके जैसा ओजस्वी नेता प्रदेश में कोई नहीं' : सुशील मोदी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना को लेकर पूजा कर रहे विधायक अरुण सिन्हा ने कहा कि, ''हमारे नेता सुशील मोदी इन दिनों काफी रुग्णावस्था में है. उनके जैसा ओजस्वी नेता प्रदेश में कोई नहीं हुआ है और पटना वासियों उनके जैसा शानदार नेता नहीं देखा है. आज सुशील मोदी की जो बीमारी के कारण तबीयत नासाज हुई है, उससे सभी काफी दुखी हैं. हिंदू धर्म में हम संकट के समय भगवान को याद करते हैं. इसी कड़ी में सुशील मोदी के उत्तम स्वास्थ्य कामना को लेकर महामृत्युंजय जाप मंत्र का पाठ शुरू किए हैं.''
BJP के कई कार्यकर्ता हुए शामिल : विधायक अरुण सिन्हा ने बताया कि पटना महानगर के भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता उनके साथ मृत्युंजय जाप मंत्र कर रहे हैं. भगवान शिव जो काल के देवता हैं उनकी आराधना की जा रही है कि उनके नेता सुशील मोदी के ऊपर जो कुछ भी बुरा काल चल रहा है उसे खत्म करके उन्हें उत्तम स्वास्थ्य लाभ दें. तीन दिनों तक यह पाठ चलेगा और इस दौरान वह भगवान से मांग रहे हैं कि सुशील मोदी पुनः स्वस्थ होकर सामाजिक जीवन में सक्रिय हो क्योंकि उनके जैसा नेता विरले ही जन्म लेते हैं.
ये भी पढ़ें :-