प्रतापगढ़: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और देश में रोहिंग्या तथा पाकिस्तानियों की बढ़ती घुसपैठ के विरोध में बुधवार को प्रतापगढ़ में सकल हिंदू समाज की ओर से प्रतापगढ़ जिला बंद का रखा गया. बंद के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे. परिवहन सेवाओं पर भी असर देखा गया. बंद को देखते हुए जिलेभर में पुलिस के पुख्ता इंतजाम देखे गए. दोपहर 12 बजे तक बंद के दौरान शिक्षण संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान, परिवहन सेवाएं आदि पूरी तरह से बंद रहे. दोपहर बाद शहर में आक्रोश रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.
सर्व हिंदू समाज ने शहर के बाणमाता मंदिर से एकत्रित होकर आक्रोश रैली निकाली. सर्व हिंदू समाज के सैकड़ों लोग रैली में मौजूद थे. हाथों में तख्तियां थामे नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्गों से होते हुए शहर के गांधी चौराहे पर पहुंचे. यहां सभा का आयोजन हुआ. इसके बाद राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन सौंपने के बाद शहर के गांधी चौराहे पर आतंकवाद के खिलाफ पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान जनजातीय समाज प्रमुख शंकरलाल मीणा ने कहा कि हिंदू शांतिप्रिय समाज है, लेकिन बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हमले हो रहे हैं. इसे सहन नहीं किया जाएगा. इस मौके पर जिले के अरनोद, छोटीसादड़ी, पीपलखूंट व धरियावद उपखंड भी बंद रहे. दोपहर को सर्व हिंदू समाज ने रैली निकाल कर प्रदर्शन किया गया.
पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में रैली
कुचामनसिटी में निकाली आक्रोश रैली निकाली: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कुचामनसिटी में हजारों महिलाओं, पुरुषों और नौजवानों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने शहर में जुलूस निकालकर हाथों में तख्तियां लेकर सरकार और संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की अपील की. कुछ प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश को विभाजित कर हिंदुओं के लिए अलग देश बनाने की मांग भी की. सर्व हिंदू समाज की ओर से शहर में आक्रोश रैली निकालते हुए शहर के पुराने रोडवेज बस स्टैंड पर प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार महेंद्र मुण्ड को एक ज्ञापन सौंपा. इससे पहले पुराने बस स्टैण्ड पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया.
यह भी पढ़ें:रेत की मूर्ति बनाकर बांग्लादेश में धार्मिक अत्याचारों को रोकने की अपील
प्रदशर्नकारियों में शामिल जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि अगर उत्पीड़न नहीं रुकता है, तो हमारे पास आखिरी विकल्प है कि बांग्लादेश का विभाजन किया जाए. उन्होंने बांग्लादेश में सर्जिकल स्ट्राइक की भी मांग की. महाराज बालकनाथ ने भारत सरकार से अपील की कि वह बांग्लादेश के मौजूदा हालात में हस्तक्षेप कर वहां पर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकें. मोहित सेठी ने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से हम भारत सरकार से मांग करते हैं कि हिंदुओं की रक्षा के लिए इस मामले में हस्तक्षेप करे.
उदयपुर में विरोध प्रदर्शन: बुधवार को उदयपुर में हिंदू समाज ने सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. उदयपुर में बाजार भी बंद रहे. सकल हिंदू समाज के लोग उदयपुर के टाउन हॉल में एकत्रित हुए और रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचे. यहां 1 घंटे तक जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. इस अवसर पर विभिन्न हिंदू संगठनों के साथ ही संत समाज भी मौजूद रहा. संतों ने कहा कि प्रधानमंत्री को भी हिंदुओं को बांग्लादेश में सुरक्षा प्रदान करने के लिए कुछ कदम उठाने चाहिए.