ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में बीजेपी पर बरसे प्रमोद तिवारी,कहा- GST के जरिए कफन तक पर टैक्स वसूल कर दिलाई जजिया कर की याद - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

प्रतापगढ़ में सपा प्रत्याशी के पक्ष में कई जनसभाओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा- भाजपा पहुंचा रही है देश के संविधान पर गहरी चोट

Etv Bharat
Etv Bharat (PHOTO source, ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 21, 2024, 10:04 PM IST

प्रतापगढ़: राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी मंगलवार को प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के जेठवारा, रानीगंज के लच्छीपुर और पटटी में सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किए. सभा के बाद प्रमोद तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, भाजपा देश के संविधान पर गहरी चोट पहुंचाते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी लगातार हमला बोल रही है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि, यह पहली सरकार है, जिसने जीएसटी के जरिए कफन तक पर जजिया टैक्स की तरह जनता को भावनात्मक पीड़ा पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि, पीएम नरेन्द्र मोदी पांचवे चरण के चुनाव के बाद हताश नजर आ रहे हैं. और संविधान को तोड़ने मरोड़ने के अपने इरादे से देश में भय का माहौल बना रहे हैं.

वहीं तिवारी ने प्रतापगढ़ के मौजूदा बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, पिछले पांच सालों में जब से संगम लाल गुप्ता सांसद बने हैं, विकास के नाम पर उनका पांच साल अंधकारमय रहा. सरकारी योजनाओं को छोड़ दें तो मौजूदा बीजेपी सांसद संगम लाल के प्रयास से प्रतापगढ़ में एक भी विकास से जुडी योजनाएं नहीं आ सकी. निवर्तमान सांसद के इस विनाशकाल में प्रतापगढ़ की जनता को कुछ मिला तो बस अपमान, यातनाएं, फर्जी पुलिस प्रताड़ना और झूठी एफआईआर.

प्रमोद तिवारी ने जनता से गठबंधन प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रयागराज, कन्नौज, रायबरेली, अमेठी जहां भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव जा रहे हैं, वहां जनता इण्डिया गठबंधन के प्रति अपना विश्वास जताने के लिए उमड़ पड़ रही है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, खाद्यान्न, डॉलर के मुकाबले रूपये की साख और निर्यात में भी बेतहाशा गिरावट आयी है. उन्होंने कहा कि, सैन्य क्षेत्र में भी मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को निराश किया है.

ये भी पढ़ें:राजनाथ सिंह के राहुल गांधी में आग न होने के बयान पर सांसद प्रमोद तिवारी का पलटवार

प्रतापगढ़: राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी मंगलवार को प्रतापगढ़ के विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के जेठवारा, रानीगंज के लच्छीपुर और पटटी में सपा प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किए. सभा के बाद प्रमोद तिवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, भाजपा देश के संविधान पर गहरी चोट पहुंचाते हुए अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर भी लगातार हमला बोल रही है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि, यह पहली सरकार है, जिसने जीएसटी के जरिए कफन तक पर जजिया टैक्स की तरह जनता को भावनात्मक पीड़ा पहुंचाई है. उन्होंने कहा कि, पीएम नरेन्द्र मोदी पांचवे चरण के चुनाव के बाद हताश नजर आ रहे हैं. और संविधान को तोड़ने मरोड़ने के अपने इरादे से देश में भय का माहौल बना रहे हैं.

वहीं तिवारी ने प्रतापगढ़ के मौजूदा बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता पर भी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि, पिछले पांच सालों में जब से संगम लाल गुप्ता सांसद बने हैं, विकास के नाम पर उनका पांच साल अंधकारमय रहा. सरकारी योजनाओं को छोड़ दें तो मौजूदा बीजेपी सांसद संगम लाल के प्रयास से प्रतापगढ़ में एक भी विकास से जुडी योजनाएं नहीं आ सकी. निवर्तमान सांसद के इस विनाशकाल में प्रतापगढ़ की जनता को कुछ मिला तो बस अपमान, यातनाएं, फर्जी पुलिस प्रताड़ना और झूठी एफआईआर.

प्रमोद तिवारी ने जनता से गठबंधन प्रत्याशी डॉ. एसपी सिंह पटेल को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रयागराज, कन्नौज, रायबरेली, अमेठी जहां भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव जा रहे हैं, वहां जनता इण्डिया गठबंधन के प्रति अपना विश्वास जताने के लिए उमड़ पड़ रही है.

प्रमोद तिवारी ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, खाद्यान्न, डॉलर के मुकाबले रूपये की साख और निर्यात में भी बेतहाशा गिरावट आयी है. उन्होंने कहा कि, सैन्य क्षेत्र में भी मोदी सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं को निराश किया है.

ये भी पढ़ें:राजनाथ सिंह के राहुल गांधी में आग न होने के बयान पर सांसद प्रमोद तिवारी का पलटवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.