प्रयागराज: संगम नगरी के दौरे पर आए कांग्रेस नेता और राज्यसभा में उप नेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने पिछले तीन दिनों में आतंकी हमले में 8 जवानों के शहीद होने की घटना की निंदा करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. तिवारी ने कहा कि देश में जवान शहीद हो रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर स्वागत सम्मान समारोह में शामिल हो रहे हैं.
प्रमोद तिवारी ने जम्मू कश्मीर में सेना की टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि, पिछले 72 घंटे में जम्मू कश्मीर में दो आतंकी हमलों में आठ जवान शहीद हो गए हैं. उन्होंने आतंकी हमले में सेना के जवानों के शहादत को सर्वोच्च बलिदान बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उनका कहना है कि, ये समय वीर जवानों की शहादत को नमन करने का वक्त है. जबकि देश के प्रधानमंत्री जश्न में व्यस्त है. यही नहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कई बार आतंकियों से बदला लेने की बात कर चुके हैं.
कांग्रेस नेता ने वीर जवानों की शहादत पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री से प्रेरणा लेने की नसीहत दी है. इसके साथ ही प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, अब आतंकवाद के खिलाफ जुबानी जमा खर्च करने से काम नहीं चलेगा. बल्कि इस वक्त आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार किए जाने की जरूरत है.
हाथरस सत्संग भगदड़ मामले की पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए सीएम योगी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, इस घटना में मारे गए 121 लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए. इसके साथ ही घटना में मारे गए लोगों को 1 करोड़ रुपया मुआवजा दिए जाने की मांग की है.उन्होंने आयोजनकर्ता और प्रशासनिक लापरवाही को पूरी तरह से जिम्मेदार बताते हुए सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही तिवारी ने कहा कि, 121 लोगों की जान चली गयी और एफआईआर में बाबा सूरज पाल का नाम क्यों नहीं लिखा गया है, उनके खिलाफ कोई कार्यवाई क्यों नहीं की गयी है. बाबा ही बाबा को बचाने का काम कर रहे हैं.