ETV Bharat / state

प्रमोद तिवारी ने बीजेपी पर जमकर बोला हमला, कहा- आंतकवाद पर करें निर्णायक प्रहार, हाथरस हादसे के FIR में बाबा का नाम क्यों नहीं जोड़ गया - Pramod Tiwari attack on BJP - PRAMOD TIWARI ATTACK ON BJP

प्रयागराज दौरे पर आए कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद को कड़ाई से नहीं निपट रही है. 72 घंटे के अंदर आठ जवान शहीद हो गए. मोदी सरकार को आतंकवाद को जड़ से खत्म करना होगा. वहीं हाथरस मामले में भी योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, हादसे के एफआईआर में बाबा का नाम क्यों नहीं शामिल है.

प्रयागराज में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी
प्रयागराज में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी (PHOTO credits ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 5:11 PM IST

योगी और मोदी सरकार पर प्रमोद तिवारी का हमला (video credits ETV BHARAT)

प्रयागराज: संगम नगरी के दौरे पर आए कांग्रेस नेता और राज्यसभा में उप नेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने पिछले तीन दिनों में आतंकी हमले में 8 जवानों के शहीद होने की घटना की निंदा करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. तिवारी ने कहा कि देश में जवान शहीद हो रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर स्वागत सम्मान समारोह में शामिल हो रहे हैं.

प्रमोद तिवारी ने जम्मू कश्मीर में सेना की टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि, पिछले 72 घंटे में जम्मू कश्मीर में दो आतंकी हमलों में आठ जवान शहीद हो गए हैं. उन्होंने आतंकी हमले में सेना के जवानों के शहादत को सर्वोच्च बलिदान बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उनका कहना है कि, ये समय वीर जवानों की शहादत को नमन करने का वक्त है. जबकि देश के प्रधानमंत्री जश्न में व्यस्त है. यही नहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कई बार आतंकियों से बदला लेने की बात कर चुके हैं.

कांग्रेस नेता ने वीर जवानों की शहादत पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री से प्रेरणा लेने की नसीहत दी है. इसके साथ ही प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, अब आतंकवाद के खिलाफ जुबानी जमा खर्च करने से काम नहीं चलेगा. बल्कि इस वक्त आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार किए जाने की जरूरत है.

योगी और मोदी सरकार पर प्रमोद तिवारी का हमला (video credits ETV BHARAT)

हाथरस सत्संग भगदड़ मामले की पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए सीएम योगी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, इस घटना में मारे गए 121 लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए. इसके साथ ही घटना में मारे गए लोगों को 1 करोड़ रुपया मुआवजा दिए जाने की मांग की है.उन्होंने आयोजनकर्ता और प्रशासनिक लापरवाही को पूरी तरह से जिम्मेदार बताते हुए सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही तिवारी ने कहा कि, 121 लोगों की जान चली गयी और एफआईआर में बाबा सूरज पाल का नाम क्यों नहीं लिखा गया है, उनके खिलाफ कोई कार्यवाई क्यों नहीं की गयी है. बाबा ही बाबा को बचाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद का रायबरेली दौरा; राहुल गांधी से मिलीं शहीद कैप्टन की मां, बोलीं- अग्नीवीर योजना खराब

योगी और मोदी सरकार पर प्रमोद तिवारी का हमला (video credits ETV BHARAT)

प्रयागराज: संगम नगरी के दौरे पर आए कांग्रेस नेता और राज्यसभा में उप नेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने पिछले तीन दिनों में आतंकी हमले में 8 जवानों के शहीद होने की घटना की निंदा करते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा है. तिवारी ने कहा कि देश में जवान शहीद हो रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर स्वागत सम्मान समारोह में शामिल हो रहे हैं.

प्रमोद तिवारी ने जम्मू कश्मीर में सेना की टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने कहा कि, पिछले 72 घंटे में जम्मू कश्मीर में दो आतंकी हमलों में आठ जवान शहीद हो गए हैं. उन्होंने आतंकी हमले में सेना के जवानों के शहादत को सर्वोच्च बलिदान बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उनका कहना है कि, ये समय वीर जवानों की शहादत को नमन करने का वक्त है. जबकि देश के प्रधानमंत्री जश्न में व्यस्त है. यही नहीं कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कई बार आतंकियों से बदला लेने की बात कर चुके हैं.

कांग्रेस नेता ने वीर जवानों की शहादत पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री से प्रेरणा लेने की नसीहत दी है. इसके साथ ही प्रमोद तिवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि, अब आतंकवाद के खिलाफ जुबानी जमा खर्च करने से काम नहीं चलेगा. बल्कि इस वक्त आतंकवाद पर निर्णायक प्रहार किए जाने की जरूरत है.

योगी और मोदी सरकार पर प्रमोद तिवारी का हमला (video credits ETV BHARAT)

हाथरस सत्संग भगदड़ मामले की पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने यूपी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए सीएम योगी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, इस घटना में मारे गए 121 लोगों की मौत के जिम्मेदार लोगों का पता लगाकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जाए. इसके साथ ही घटना में मारे गए लोगों को 1 करोड़ रुपया मुआवजा दिए जाने की मांग की है.उन्होंने आयोजनकर्ता और प्रशासनिक लापरवाही को पूरी तरह से जिम्मेदार बताते हुए सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही तिवारी ने कहा कि, 121 लोगों की जान चली गयी और एफआईआर में बाबा सूरज पाल का नाम क्यों नहीं लिखा गया है, उनके खिलाफ कोई कार्यवाई क्यों नहीं की गयी है. बाबा ही बाबा को बचाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सांसद का रायबरेली दौरा; राहुल गांधी से मिलीं शहीद कैप्टन की मां, बोलीं- अग्नीवीर योजना खराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.