कौशांबीः करारी थाना क्षेत्र में एक ग्राम पंचायत के प्रधान के बेटे की हत्या कर दी गई. रात में घर वापस नहीं आने पर खोजने निकले परिजनों को सुबह में कुएं में शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस तफ़्तीश में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, करारी थाना क्षेत्र के नेवारी गांव की प्रधान प्रधान ननकी देवी का 22 वर्षीय पुत्र अजय कुमार सोमवार की रात खाना पीना खाकर घर से बाहर निकाला तो वापस नहीं लौटा. परिजन मंगलवार की सुबह बेटे की खोजबीन को निकले तो एक गांव के बाहर कुएं में रक्त रंजित लाश मिली. शव को देखने से प्रतीत हो रहा था कि उसकी पहले धारदार हथियार से दूसरी जगह पर हत्या की गई और बाद में शव को सुनसान इलाके में पड़ने वाले कुएं में फेंक दिया गया. शव का पता किसी को न चल सके इसके लिए बदमाशों ने ऊपर से कुएं में पुवाल फेंक दिया था. कुएं के बाहर शराब की बोतल और पुआल पड़ा था. आशंका के चलते परिजनों ने कुएं में पड़ा पुआल हटा कर देखा तो शव दिखाई दिया.
इसके बाद हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या करने के पीछे क्या कारण था, अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है. अजय का शव अर्ध नग्न अवस्था में था, इसलिए आशंका लगाई जा रही है कि आशनाई के चलते हत्या को अंजाम दिया गया होगा. मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राजेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना का जल्द अनावरण करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है.