कवर्धा: जिले के पीजी कॉलेज ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में बुधवार को प्रधानमंत्री आवास मेला 2024 का आयोजन किया गया. इसमें उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और पंडरिया विधायक भावना बोहरा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और आवास योजना के हितग्राही शामिल हुए. कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास से संबंधित जानकारी को साझा किया. साथ ही प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को शुभकामनाएं दी और उन्हें आवास निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराने की नसीहत दी. इसके अलावा आवास में शौचालय निर्माण और स्वच्छता की शपथ दिलाई.
लाभार्थियों को सौंपी गई घर की चाभी: इस मौके पर विधायक भावना बोहरा और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आवास हितग्राहियों के चरण भी पखारे. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 हजार घरों का निर्माण पूरा हो चुका है. लाभार्थियों को मकान की चाबी सौंपी गई है. जिले के चयनित 294 आवास मित्रों को रोजगार पत्र सौंपा गया. आवास मेले में जिले के 4 हजार से अधिक लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी दी गई. इस मेले में 250 से अधिक प्रशिक्षित राजमिस्त्रियों को भी प्रमाण पत्र दिया गया. आवास मेले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से हेल्थ कैंप, लीड बैंक की ओर से बैंकिंग सुविधाओं के लिए कैम्प का आयोनज किया गया. खाद्य विभाग की ओर से राशन कार्ड आदि के लिए स्टॉल लगाया गया.
लंबे इंतजार के बाद लोगों को मकान मिला है और ये खुशी का पल है. कांग्रेस शासन में लोगों को अपनी आवास के लिए संघर्ष करना पड़ा, लाठी खानी पड़ी थी. आज उन्हें उनका आवास देते हुए बेहद खुशी हो रही है. : विजय शर्मा, डिप्टी सीएम, छत्तीसगढ़
हितग्राहियों को जरूर मिलेगा उनका हक: पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने आवास के लिए देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास के लिए हितग्राहियों को कहीं किसी को भी खर्च नहीं देना होगा. उनका हक उन्हें जरूर मिलेगा.