गोड्डाः लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी काफी बढ़ी हुई है. सभी प्रत्याशी रेस हैं और जीत के दावे कर रहे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव भी पूरी जोर लगाए हुए हैं. वो अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि पूरी पार्टी मिलकर एनडीए प्रत्याशी को हराएंगे.
गोड्डा लोकसभा सीट के लिए इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार के नाम की दोबारा घोषणा हुई. जिसमें अंतिम रूप से टिकट प्रदीप यादव को मिला है. पहले महगामा विधायक दीपिका पांडेय सिंह के नाम की घोषणा हुई थी. प्रत्याशी बदले जाने के बाद अंतर्कलह की बात कही जा रही थी. लेकिन दीपिका पांडेय सिंह ने खुद इसका खंडन किया है.
भले ही मेरा टिकट बदला गया लेकिन वो पहले से दोगुनी ऊर्जा के साथ चुनाव में हिस्सा लेंगी और भाजपा सांसद को भारी अंतर से हराएंगे. निशिकांत दुबे ने पंद्रह साल में कोई काम नहीं किया है, उल्टे डबल इंजन की सरकार में भी क्षेत्र की विकास को धीमा किया है. वे जो काम गिनाते हैं, वो यूपीए टू के सारे काम हैं. पार्टी के लिए समर्पित हूं, राहुल गांधी के लिए ऐसे सौ टिकट कुर्बान हैं.- दीपिका पांडेय सिंह, विधायक, महगामा
वहीं पार्टी के लिए दूसरे प्रबल उम्मीदवार की दौड़ में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी का नाम भी शामिल था. वे खुद और उनके पुत्र विधायक इरफान अंसारी भी एक सीट अल्पसंख्यक मुस्लिम को देने की मांग कर रहे थे. साथ ही टिकट मिलने से पूर्व में नाराजगी भी दिखा चुके थे. लेकिन अब ये खबर आई है कि उनकी नाराजगी को भी प्रदीप यादव ने दूर कर दिया है.
उलगुलान रैली के बाद रांची में प्रदीप यादव की फुरकान अंसारी से लगभग दो घंटे की मुलाकात हुई. जिसमें उन्हें फुरकान अंसारी का आशीर्वाद मिल गया है. ये बातें प्रदीप यादव ने गोड्डा कार्यालय में भी एक कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही. साथ ही कहा कि जल्द ही उनके घर पर मुलाकात होगी. इसे लेकर फुरकान अंसारी से बात हो गई है. वहीं इस दौरान राजद के पूर्व विधायक गोड्डा संजय यादव मौजूद रहे. उन्होंने भी साथ देने का आश्वासन दिया है.
ये भी पढ़ेंः