भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जाने वाली सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी की वार्षिक परीक्षा फरवरी-मार्च 2025 में आयोजित होंगी. इसके लिए नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं.
शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा ने बताया कि सेकेण्डरी-सीनियर सेकेंडरी के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 3 फरवरी से 18 फरवरी सुबह 9 बजे से शाम 2 बजे तक संचालित करवाई जानी है.
उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी के भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाएं बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके संपन्न करवाई जाएगी. वहीं, सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक) की और सेकेंडरी (शैक्षिक) की प्रायोगिक परीक्षा संबंधित विद्यालयों में संबंधित विषय के नियुक्त अध्यापकों द्वारा ही करवाई जानी है. उन्होंने बताया कि सीनियर सेकेंडरी नियमित के भौतिकी, रसायन शास्त्र और जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण कार्य के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां की जाएगी.
"बोर्ड की वेबसाइट पर करें विजिट" : प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों और परीक्षकों को बोर्ड द्वारा उनकी ड्यूटी की सूचना एसएमएस के माध्यम से भेजी जाएगी. संबंधित विद्यालयों के मुखिया परीक्षा ड्यूटी चार्ट, निर्देश पत्र प्राप्त करने, परीक्षार्थियों की ग्रुप फोटो और परीक्षा के अंक ऑनलाइन अपलोड करने के लिए निर्धारित तिथियों में बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर स्कूल लॉगिन के माध्यम से विजिट करें.
इसे भी पढ़ें : भिवानी के भाई-बहन का छोटी उम्र में बड़ा धमाल, हार्दिक और लावण्या का नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज