कानपुर: गर्मी का सीजन आते ही कानपुर इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (केस्को) के अफसरों ने दावा किया था कि वह पूरे शहर में 23 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराएंगे. हालांकि केस्को के दावे गर्मी के शुरुआती दौरा में फेल हो गए. बिजली की आवाजाही के साथ ही अघोषित कटौती भी खूब हो रही है. इससे लोगों के अलावा व्यापारियों के काम भी ठीक ढंग से हो पा रहे हैं. केस्को अफसरों का कहना है कि गर्मी में लोड बढ़ने से समस्या हो रही है. बहरहाल बिजली अफसरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर व्यापारियों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया.
प्रान्तीय व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की अगुवाई में कानपुर निरालानगर क्षेत्र के व्यापारियों और लोगों ने हाथों में पंखे और इनवर्टर लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बिजली कटौती और ट्रिपिंग की समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग कर रहे थे. साथ ही लोगों का आरोप था कि बिजली कर्मचारी और अधिकारी फोन भी नहीं उठाते हैं.
प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि केस्को एमडी लोगों की समस्या नहीं सुनते हैं. केस्को के सब स्टेशन में कोई फोन नहीं उठाता है. आखिर इतनी गर्मी में अगर जनता बिना बिजली के रहेगी, तो वह कैसे जी पाएगी. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते केस्को अफसरों ने समस्या का समाधान न कराया तो आने वाले समय में सड़कों पर उतर आंदोलन किया जाएगा. प्रदर्शन में शाकिफ कुरैशी, विवेक श्रीवास्तव ऋषि राज अग्रवाल, काले खान, जितेंद्र गुप्ता समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग भी मौजूद रहे.