लखनऊ: राजधानी लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के तकरीबन सभी इलाकों में इन दिनों भीषण बिजली संकट कायम हो गया है. बिजली आपूर्ति खस्ताहाल होने से लोगों को बड़ा संकट झेलना पड़ रहा है. व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है, तो आम लोगों की नींद और चैन भी हराम हो गया है.
वहीं, बिजली संकट से परेशान लोग सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर हैं. बिजली संकट से पानी की सप्लाई भी प्रभावित हो रही है. बुधवार रात से लेकर गुरुवार दोपहर तक लखनऊ में ही सौ से ज्यादा इलाकों में दो से लेकर सात घंटे तक बिजली कटौती हो रही है.
लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में भीषण बिजली संकट को लेकर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने गुरुवार दोपहर बाद बिजली विभाग के अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में बिजली संकट को लेकर मंथन हुआ. वहां पर ट्रांसफार्मर अतिभारित है. वहां पर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की जाए. बिजली चोरी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाए, जिससे चोरी से बिजली जलाकर अतिरिक्त लोड बढ़ाने वाले उपभोक्ताओं पर कार्रवाई की जाए.
इसके अलावा नाइट कांबिंग के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया है. उपकेंद्र पर रात में अवर अभियंता मौजूद रहे. इसके बारे में भी निर्देश दिए हैं. पावर कारपोरेशन के सूत्रों के मुताबिक प्रबंधन की तरफ से उपकेंद्रों पर पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए पुलिस प्रशासन को भी पत्र लिखकर अनुरोध करने की तैयारी की जा रही है.
भीषण बिजली संकट के बीच अब मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक लगातार दिन-रात उपकेंद्रों पर खुद पहुंच रहे हैं और बारीकी से जायजा ले रहे हैं. जिन खामियों की वजह से बिजली कटौती हो रही है, उसे लेकर अवर अभियंताओं, उपखंड अधिकारियों, अधिशासी अभियंताओं, अधीक्षण अभियंताओं को निर्देशित कर रहे हैं. राजाजीपुरम और चिनहट उपखंड के साथ ही जिन उपकेंद्रों पर जनता और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई, वहां पर भी एमडी लगातार नजर बनाए हुए हैं.
लोगों से बिजली खपत कम करने की अपील: गर्मी में विद्युत सप्लाई में बढ़े हुए लोड की वजह से हो रहे व्यावधान को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग की तरफ से आम नागरिकों से अपील की जा रही है. विभाग का तर्क है कि भीषण गर्मी में सिस्टम ओवरलोड होने की वजह से विद्युत आपूर्ति सुचारु नहीं चल पा रही है. बार-बार ट्रांसफार्मर और फीडर ओवरलोड होने के कारण ट्रिप हो रहें हैं और तार टूटने की संभावना रहती है. उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया है कि इस कठिन घड़ी में सिस्टम को सुचारु रूप से चलाये रखने में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान करें, जिससे न्यूनतम व्यवधान हो और आवश्यक आपूर्ति सुचारु रूप से जारी रखी जा सके.
ऐसे कम करें बिजली की खपत:
- अपने घर में सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएं.
- पानी की मोटर, प्रेस, वॉशिंग मशीन और अन्य भारी लोड सुबह पांच बजे से सुबह 11 बजे तक चलाएं.
- शाम को छह बजे से रात 11 बजे तक फ्रिज बंद रखें.
- शाम को छह बजे से रात 11 बजे तक अपने घर में लगे एसी को लगातार न चलाकर आधा आधा घंटे के अंतराल में चलाएं और कम से कम संख्या में एसी चलाएं.
- इंडक्शन कुक टॉप का प्रयोग पीक अवधि में न करें.
यह भी पढ़ें: यूपी में बिजली संकट से हाहाकार, ऊर्जा मंत्री की नजर में सब ऑल इज वेल - Electricity problem in UP
यह भी पढ़ें: कानपुर में बिजली संकट, व्यापारी बोले- केस्को के अधिकारी नहीं उठाते फोन - power crisis in kanpur