श्रीनगर: पौड़ी के विकासखंड थलीसैंण का सलोन गांव आलू उत्पादन का हब बनता जा रहा है. यहां जनपद का सबसे अधिक आलू का उत्पादन किया जाता है. थलीसैंण ब्लॉक में आलू उत्पादन कर काश्तकार अपनी आर्थिकी को मजबूत कर रहे हैं. जिसमें सबसे अधिक आलू का उत्पादन सलोन गांव में किया जाता है. यहां की मिट्टी में आलू,प्याज,चुकंदर आदि फसलों के लिए सबसे उपयुक्त है.
सलोन गांव में आलू का उत्पादन कर रहे काश्तकारों ने क्षेत्र में जिला प्रशासन से कोल्ड स्टोरेज की मांग के साथ ही जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए बाढ़ की मांग की है.सलोन के काश्तकार दिलीप सिंह व सहन सिंह ने बताया कि उनके क्षेत्र में लगभग सभी ग्रामीण आलू का उत्पादन करते हैं. मगर हर वर्ष जंगली जानवर उनकी फसलों को बर्बाद कर देते हैं. इसके साथ ही जिस फसल को वो जानवरों से बचा पाते है, कोल्ड स्टोर की व्यवस्था न होने से फसल के खराब होने का डर बना रहता है. जिस कारण उन्होंने विभाग से कोल्ड स्टोर खोलने की मांग उठाई है.
जिला उद्यान अधिकारी राजेश तिवारी के मुताबिक जनपद में आलू की उत्पादन की अपार संभावनाएं हैं. पौड़ी के सभी 15 ब्लॉकों में आलू का उत्पादन होता है. लेकिन थलीसैंण ब्लॉक में आलू का उत्पादन अन्य ब्लॉकों के सापेक्ष काफी अधिक होता है. उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोर व घेर बाढ़ के लिए उन्हें जैसे ही प्रस्ताव जनप्रतिनिधि की ओर से मिलते हैं, वैसे ही इसके ऊपर काम किया जाएगा.
पढ़ें-जौनसार बावर के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही लहसुन की खेती, कमा रहे अच्छा मुनाफा