ETV Bharat / state

पंचकूला में 21 साल बाद आयोजित की जाएगी डाक टिकट प्रदर्शनी, 29-30 अगस्त को डाक महोत्सव का आयोजन - Postal Exhibition in Panchkula - POSTAL EXHIBITION IN PANCHKULA

Postal Exhibition in Panchkula: पंचकूला में 21 साल बाद डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता में छठी से 10वीं क्लास तक के छात्र हिस्सा लेंगे.

Postal Exhibition in Panchkula
पंचकूला में पोस्टल प्रदर्शनी (Photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Aug 27, 2024, 10:25 PM IST

चंडीगढ़: अंबाला डाक मंडल के अंतर्गत पंचकूला में 29 व 30 अगस्त 2024 को 21 साल बाद दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी 'पंचपैक्स 2024' का आयोजन किया जाएगा. यह प्रदर्शनी पंचकूला सेक्टर-8 स्थित डीएवी मॉडल वरि. माध्यमिक स्कूल सेक्टर-8 में आयोजित होनी है. प्रदर्शनी का विषय 'भारतीय संस्कृति' है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संजय सिंह, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल अंबाला द्वारा किया जायेगा.

भारतीय संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिताएं

इस प्रदर्शनी के दौरान डाक विभाग द्वारा भारतीय संस्कृति पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे- स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता (डाक टिकट चित्रकला), फिलेटली क्विज (डाक टिकट संग्रह प्रश्नोतरी) व एक फिलेटली वर्कशाप (डाक टिकट संग्रह कार्यशाला) का आयोजन किया जाएगा. इन प्रतियोगिताओं में छठी से दसवीं कक्षाओं के छात्र भाग लेंगे. इससे छात्रों की प्रतिभा में निखार आएगा.

फिलेटलिस्ट के गुणों बारे दी जाएगी जानकारी

फिलेटली वर्कशाप में प्रयोग हुई/नई डाक टिकटों को इकट्ठा करने के बारे, डाक टिकट संग्रह करना व फिलेटलिस्ट बनने के गुणों के बारे बताया जाएगा. इससे फिलेटली को शौक बनाने में सहायता मिलेगी व ज्ञानवर्धन भी होगा. इस प्रदर्शनी में अंबाला और पंचकूला जिले से प्रसिद्ध फिलेटेलिस्ट व नए फिलेटेलिस्ट भाग लेंगे. यह सभी प्रदर्शनी के विषयनुसार 'भारतीय संस्कृति' पर अपने डाक टिकट फ्रेम का प्रदर्शन करेंगे.

डाकिए की सेल्फी होगी आकर्षण का केंद्र

प्रदर्शनी में डाक विभाग द्वारा 'डाकिए' की सेल्फी रखी गयी है. इसके साथ सभी फोटो खिंचवा सकते हैं. सभी विजेता प्रतिभागियों को डाक विभाग द्वारा 30 अगस्त को समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा. प्रदर्शनी में 'पंचपैक्स 2024' पर एक विशेष आवरण रिलीज किया जाएगा. प्रदर्शनी का समापन बिशन सिंह, निदेशक डाक सेवाएं हरियाणा, परिमंडल अंबाला द्वारा किया जाएगा. प्रदर्शनी की अध्यक्षता विजय कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर अंबाला मंडल द्वारा की जाएगी.

प्रतियोगिता निशुल्क और रोमांच भरी

पंचकूला में 21 साल बाद आयोजित की जा रही यह प्रदर्शनी सभी आयु वर्गों के लिए ज्ञानवर्धक व रोमांच से भरी होगी और निशुल्क रहेगी. प्रदर्शनी देखने के इच्छुक लोग 29 व 30 अगस्त को डीएवी मॉडल स्कूल (वरि. माध्यमिक) सेक्टर-8 पंचकूला में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पहुंच सकते हैं. आयोजकों द्वारा उनसे प्रदर्शनी का लाभ उठाने व इसकी सफलता में अपनी भूमिका निभाने का अनुरोध किया गया है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में एक सप्ताह में मिले 25 डेंगू मरीज, जुलाई से अब तक 50 केस, समय पर नहीं हुई फॉगिंग

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए पंचकूला में बनी चुनाव सेल, 24 घंटे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

चंडीगढ़: अंबाला डाक मंडल के अंतर्गत पंचकूला में 29 व 30 अगस्त 2024 को 21 साल बाद दो दिवसीय जिला स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी 'पंचपैक्स 2024' का आयोजन किया जाएगा. यह प्रदर्शनी पंचकूला सेक्टर-8 स्थित डीएवी मॉडल वरि. माध्यमिक स्कूल सेक्टर-8 में आयोजित होनी है. प्रदर्शनी का विषय 'भारतीय संस्कृति' है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन संजय सिंह, मुख्य पोस्टमास्टर जनरल हरियाणा परिमंडल अंबाला द्वारा किया जायेगा.

भारतीय संस्कृति पर आधारित प्रतियोगिताएं

इस प्रदर्शनी के दौरान डाक विभाग द्वारा भारतीय संस्कृति पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे- स्टैम्प डिजाइन प्रतियोगिता (डाक टिकट चित्रकला), फिलेटली क्विज (डाक टिकट संग्रह प्रश्नोतरी) व एक फिलेटली वर्कशाप (डाक टिकट संग्रह कार्यशाला) का आयोजन किया जाएगा. इन प्रतियोगिताओं में छठी से दसवीं कक्षाओं के छात्र भाग लेंगे. इससे छात्रों की प्रतिभा में निखार आएगा.

फिलेटलिस्ट के गुणों बारे दी जाएगी जानकारी

फिलेटली वर्कशाप में प्रयोग हुई/नई डाक टिकटों को इकट्ठा करने के बारे, डाक टिकट संग्रह करना व फिलेटलिस्ट बनने के गुणों के बारे बताया जाएगा. इससे फिलेटली को शौक बनाने में सहायता मिलेगी व ज्ञानवर्धन भी होगा. इस प्रदर्शनी में अंबाला और पंचकूला जिले से प्रसिद्ध फिलेटेलिस्ट व नए फिलेटेलिस्ट भाग लेंगे. यह सभी प्रदर्शनी के विषयनुसार 'भारतीय संस्कृति' पर अपने डाक टिकट फ्रेम का प्रदर्शन करेंगे.

डाकिए की सेल्फी होगी आकर्षण का केंद्र

प्रदर्शनी में डाक विभाग द्वारा 'डाकिए' की सेल्फी रखी गयी है. इसके साथ सभी फोटो खिंचवा सकते हैं. सभी विजेता प्रतिभागियों को डाक विभाग द्वारा 30 अगस्त को समापन समारोह के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा. प्रदर्शनी में 'पंचपैक्स 2024' पर एक विशेष आवरण रिलीज किया जाएगा. प्रदर्शनी का समापन बिशन सिंह, निदेशक डाक सेवाएं हरियाणा, परिमंडल अंबाला द्वारा किया जाएगा. प्रदर्शनी की अध्यक्षता विजय कुमार प्रवर अधीक्षक डाकघर अंबाला मंडल द्वारा की जाएगी.

प्रतियोगिता निशुल्क और रोमांच भरी

पंचकूला में 21 साल बाद आयोजित की जा रही यह प्रदर्शनी सभी आयु वर्गों के लिए ज्ञानवर्धक व रोमांच से भरी होगी और निशुल्क रहेगी. प्रदर्शनी देखने के इच्छुक लोग 29 व 30 अगस्त को डीएवी मॉडल स्कूल (वरि. माध्यमिक) सेक्टर-8 पंचकूला में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पहुंच सकते हैं. आयोजकों द्वारा उनसे प्रदर्शनी का लाभ उठाने व इसकी सफलता में अपनी भूमिका निभाने का अनुरोध किया गया है.

ये भी पढ़ें- पंचकूला में एक सप्ताह में मिले 25 डेंगू मरीज, जुलाई से अब तक 50 केस, समय पर नहीं हुई फॉगिंग

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव में कानून व्यवस्था की निगरानी के लिए पंचकूला में बनी चुनाव सेल, 24 घंटे के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.