चित्तौड़गढ़. डाक विभाग बोरदा की एक महिला कर्मचारी की बुधवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. ड्यूटी पर ही उसकी तबियत बिगड़ी थी, जिसके बाद उसे गंगरार हॉस्पिटल ले जाया गया था. यहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सहायक पुलिस उप निरीक्षक देवी सिंह ने बताया कि फिलहाल उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस ने गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.
विषाक्त वस्तु खाने से तबीयत खराब ! : उन्होंने बताया कि बालाजी मंदिर के पास चंदेरिया निवासी 24 वर्षीय रोनक बी पुत्री इस्माइल हुसैन बुधवार को ड्यूटी पर गई, जहां अचानक उसकी तबियत बिगड़ने लगी. उसे गंगरार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. सूचना पर पिता इस्माइल हुसैन भी हॉस्पिटल पहुंच गए, जहां से युवती को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. चिकित्सकों ने जांच के बाद विषाक्त वस्तु के सेवन से उसकी तबियत खराब होना मानते हुए गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कर लिया, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
सूचना पर नगर परिषद के उप सभापति कैलाश पवार भी पहुंचे. पिता की रिपोर्ट पर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है. परिजनों के अनुसार रोनक बी अत्यंत मेधावी छात्रा थी. 10वीं और 12वीं क्लास की जिला मेरिट में स्थान हासिल किया था. बताया जा रहा है कि गंगरार में युवती के बयान लिए जा रहे थे. वह अपनी मां को कुछ बताना चाहती थी, लेकिन उससे पहले ही उसकी मौत हो गई.