रायपुर: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी अपने चरम पर है. आलम ये है कि उच्च शिक्षा विभाग ने 900 पदों पर भृत्य और चपरासी के पदों के लिए आवेदन निकाला. 900 पदों के लिए उच्च शिक्षा विभाग को जो आवेदन मिले उनकी संख्या 7 लाख से ज्यादा है. जिन लोगों ने चपरासी और भृत्य बनने के लिए आवेदन किया है उसमें ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट शामिल हैं. आंकड़े ये बताने के लिए काफी हैं कि प्रदेश में बेरोजगारी दर कितनी ज्यादा बढ़ गई है.
900 पदों के लिए 7 लाख आवेदन मिले: सरकारी आंकड़ों में 17 लाख पंजीकृत बेरोजगार हैं जो नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं. बीते दिनों उच्च शिक्षा विभाग ने प्रयोगशाला, परिचारक, भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के पदों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए. 900 पदों पर भर्ती के लिए 7 लाख से ज्यादा आवेदन विभाग को मिले. इतने बड़े पैमाने पर आवेदन मिलने के बाद विभाग ने परीक्षा लेने इंकार कर दिया. विभाग के हाथ खड़े करने के बाद अब व्यापम को परीक्षा लेने का प्रस्ताव भेजा गया है. इसके पहले व्यापम और पीएससी से हुई विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए ढाई से 3 लाख तक आवेदन मिले थे.
चपरासी सहित 880 पदों पर होनी है भर्ती: कुछ महीने पहले उच्च शिक्षा विभाग की ओर से प्रयोगशाला परिचारक भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी. भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 880 पदों पर भर्ती होनी है. भर्तियों में प्रयोगशाला परिचारक में सबसे अधिक 430 पदों पर भर्ती की जानी है. भृत्य के 200 पदों और चौकीदार के 210 पदों सहित स्वीपर के 30 पदों पर भी भर्ती होनी है.
पांचवीं से 12वीं पास की मांग गई योग्यता: भृत्य के पदों पर जो भर्तियां होनी है उसके लिए न्यूनतम योग्यता पांचवी से लेकर 12वीं पास की रखी गई है. विभाग द्वारा निकाली गई भर्ती में भृत्य, चौकीदार और स्वीपर के लिए पांचवी पास होना जरूरी है. प्रयोगशाला परिचारक के लिए 12वीं पास योग्यता रखी गई है.
व्यापम को भेजा गया प्रस्ताव: अक्टूबर 2023 में इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए थे. चयन के लिए विभाग की ओर से परीक्षा आयोजित की जानी थी, लेकिन विभाग को यह अंदाजा नहीं था कि इन पदों के लिए इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त होंगे. प्राप्त आवेदनों की संख्या को देखते हुए अब उच्च शिक्षा विभाग ने इन पदों की भर्ती के लिए व्यापम को परीक्षा लेने के लिए प्रस्ताव भेजा.
भर्ती के लिए पहले ही विज्ञापन जारी कर दिया गया था. आवेदन बुलाए गए थे. लगभग 7 लाख से ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. अब व्यापम के द्वारा यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. - आर प्रसन्ना, सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़
परीक्षा की तारीखों का जल्द होगा ऐलान: विभागीय सूत्रों की मानें तो भृत्य, चौकीदार, स्वीपर के पदों के लिए 100 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. परीक्षा में कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे. दो घंटे की इस परीक्षा में सामान्य ज्ञान से लेकर छत्तीसगढ़ के इतिहास की जानकारी ली जाएगी. परिचारक की भर्ती के लिए भी 100 अंकों की परीक्षा आयोजित की जाएगी. हालांकि यह परीक्षा दो भाग में रहेगी. भाग 1 में 9वीं 10वीं के आधार पर विज्ञान से संबंधित 60 अंक के 60 सवाल पूछे जाएंगे. भाग 2 में 40 नंबर के सवाल होंगे जिसमें भारत और छत्तीसगढ़ की सामान्य जानकारी पूछी जाएगी.
बेरोजगारी के अलग अलग आंकड़े: प्रदेश में बेरोजगारी दर को लेकर दो अलग-अलग आंकड़े हैं. आंकड़े अलग होने के चलते बेरोजगारी दर की सही जानकारी मिल पाना मुश्किल है. केंद्र सरकार के नेशनल सैंपल सर्वे के आंकड़ों के आधार पर छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर 26.4% है. छत्तीसगढ़ बेरोजगारी के मामले में देश मे पांचवें स्थान पर है. नेशनल सैंपल सर्वे के मुताबिक प्रति हजार युवाओं में से 260 से ज्यादा के पास रोजगार नहीं है. ये सारे आंकड़े चौंकाने वाले हैं.
राज्य के सर्वे में बताया गया था 1 फीसदी से कम बेरोजगारी दर: भूपेश बघेल सरकार के वक्त सर्वे एजेंसी सीएमआईई यानी सेंट्रल फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी के अनुसार प्रदेश में बेरोजगारी की दर एक फीसदी से भी कम है. एजेंसी के सर्वे में बताया गया था कि इकोनॉमी के मुताबिक प्रदेश में प्रति 1000 युवाओं में से सिर्फ 6 के पास रोजगार नहीं है.
क्या कहते हैं बेरोजगारी के आंकड़े: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र 2023 में दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में 13 जुलाई 2023 की स्थिति में कुल 16 लाख 92 हजार 824 बेरोजगार थे.
साल 2019: 23,25,085 बेरोजगारों ने कराया पंजीयन
साल 2020: 22,11,693 बेरोजगारों ने कराया पंजीयन
साल 2021: 18,84138 बेरोजगारों ने कराया पंजीयन
साल 2022: 18,56,498 बेरोजगारों ने कराया पंजीयन
साल 2023: 16,92,824 बेरोजगारों ने कराया पंजीयन