रायपुर: 2 जुलाई को दक्षिण पश्चिम मानसून ने पूरे देश को कवर कर लिया है. मौसम विभाग की माने तो इसकी सामान्य तिथि 8 जुलाई थी लेकिन 6 दिन पहले ही मानसून देश में एक्टिव हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों तक उत्तर छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक मानसून की एक्टिविटी में कमी आ सकती है.
Realised rainfall distribution over Chhattisgarh Region in last 24hrs. on date 03.07.2024(TILL 0830 IST) पिछले २४ घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ क्षेत्र में दर्ज़ की गई वर्षा का वितरण (दिनांक 03.07.2024,0830 IST तक) #WeatherReport #imdraipur #mausamvibhag pic.twitter.com/Z0JvLVRy3Y
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) July 3, 2024
छत्तीसगढ़ में आज कहां होगी बारिश: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके साथ ही चेतावनी के रूप में प्रदेश के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है. बुधवार को रायपुर में बादल छाए रहने के साथ ही गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के अधिकांश जिलों के लिए भारी वर्षा का 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट जारी किया गया.
"द्रोणिका पूर्व उत्तर मध्य प्रदेश से असम के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन समुद्र तल से 3.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पूर्वी बिहार और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 4.5 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इन दोनों सिस्टम के प्रभाव से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी.- संजय बैरागी, मौसम वैज्ञानिक
Realised minimum temperature over Chhattisgarh Region on date 03.07.2024. छत्तीसगढ़ क्षेत्र में दिनांक 03.07.2024 को दर्ज़ किया गया न्यूनतम तापमान #WeatherReport #imdraipur #mausamvibhag #minimumtemperature pic.twitter.com/4Y9IfK5nj6
— Meteorological Centre Raipur (@CentreRaipur) July 3, 2024
छत्तीसगढ़ में टेंपरेचर: मंगलवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा गर्म राजनांदगांव में 32.5 डिग्री दर्ज की गई. सबसे कम तापमान बस्तर में 22.1 डिग्री तापमान और गौरेला पेंड्रा मरवाही में 22.2 डिग्री टेंपरेचर रिकॉर्ड किया गया.
- रायपुर का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री
- माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 31 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री
- बिलासपुर का अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री
- अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री
- जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.7 डिग्री
- दुर्ग का अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री