कानपुर : आईआईटी कानपुर बुधवार को जारी क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (विषयवार) 2024 में 85वें पायदान से 93वें पर स्थान पर पहुंच गया. बीते साल आईआईटी कानपुर की रैंकिंग 85वीं थी. कंप्यूटर साइंस में आईआईटी की रैंकिंग सुधरी है. देश में आईआईटी को कंप्यूटर साइंस में तीसरा और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में पांचवां स्थान मिला है.
बुधवार को जारी की गई रैंकिंग में इंजीनियरिंग की कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल ब्रांच में संस्थान को दुनिया के टॉप-100 संस्थानों में शामिल भी किया गया है. रैंकिंग सूची पांच अलग-अलग वर्गों में जारी की गई. इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, नेचुरल साइंस, सोशल साइंसेज एंड मैनेजमेंट, आर्ट एंड ह्यूमैनिटीज और लाइफ साइंस एंड मेडिसिन शामिल हैं.
इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में आईआईटी कानपुर को देश में पांचवां स्थान मिला. इसी तरह सोशल साइसेंज एंड मैनेजमेंट वर्ग में वैश्विक रैंक 389वीं और देश में 10वां स्थान मिला. संस्थान ने इंजीनियरिंग की विभिन्न ब्रांचों में काफी शानदार प्रदर्शन किया. क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग को लेकर आईआईटी के निदेशक प्रो.एस गणेश ने कहा कि हर क्षेत्र में रैंकिंग सुधारने के लिए आईआईटी की ओर से लगातार प्रयास जारी हैं. हम छात्रों व शिक्षकों को कैम्पस में बेहतर माहौल उपलब्ध करा रहे हैं. जिससे छात्र और शिक्षक अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
यहां जानिए विषयवार क्या रही रैंकिंग : कंप्यूटर साइंस में आईआईटी की वैश्विक रैंक 84 जबकि देश में 03 है. इलेक्ट्रिकल इंजी में विश्व में 96 जबकि देश में 5वीं है. मैकेनिकल इंजी में विश्व में 101, जबकि देश में छठवीं है. गणित में विश्व में 100 जबकि देश में दूसरी है. केमिकल इंजी में विश्व में 101-150 जबकि देश में पांचवीं है. भौतिक विज्ञान में 151-200 जबकि देश में 5 है. रसायन विज्ञान नें 151-200 है, जबकि देश में पांचवीं है. सिविल इंजी में विश्व में 51-100 जबकि देश में तीसरी है.
यह भी पढ़ें : ससुर मुलायम की सीट पर जेठानी डिंपल और देवरानी अपर्णा की भिड़ंत टली, क्या प्रियंका गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ाएगी बीजेपी