कोरिया/गौरेला पेंड्रा मरवाही/ मुंगेली/ जांजगीर चांपा: छत्तीसगढ़ के 7 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को तीसरे और अंतिम चरण का मतदान संपन्न हुआ. वोटिंग खत्म होने के बाद पोलिंग टीम भी वापस लौटने लगी है. अलग-अलग क्षेत्रों से धीरे-धीरे पोलिंग टीमों को ईवीएम मशीन की सीलिंग प्रक्रिया के बाद रवाना किया जा रहा है. इसके बाद सभी पोलिंग टीम स्ट्रांग रूम पहुंचाई जाएगी. उसके बाद मतदान सामग्री को वहां सुरक्षित रखा जाएगा. प्रदेश के सभी प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में कैद हो चुकी है. 4 जून को मतगणना के दिन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.
गौरेला पेंड्रा मरवाही में मतदान दलों की वापसी शुरू: गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया.वोटिंग खत्म होने के बाद ईवीएम मशीनों के सीलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. जिले में दूरस्थ मतदान केंद्र मालाकोट से पहला मतदान दल लौट आया है. यहां 93 फीसद वोटिंग हुई है. कुछ केंद्रों के मतदान दलों के ईवीएम मशीनों के साथ लौटने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. हालांकि सभी 306 केंद्रों से मतदान दल देर रात तक ही लौट पाएगा. जिसके बाद ईवीएम मशीनों की पूरी जांच की जाएगी. फिर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रांग रूम में ईवीएम जमा कर दिया जाएगा.
मुंगेली और कोरिया में मतदान दलों की वापसी: इसी तरह मुंगेली और कोरिया में भी मतदान दलों की वापसी शुरू हो चुकी है. कोरिया में निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया पूरी कराकर मतदान दल वापस लौटे. इसके बाद कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने फूलों का गुच्छा देकर उनका स्वागत किया.जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र निग्नोहर मतदान केंद्र क्रमांक 137 में नियुक्त दल के सदस्य सबसे पहले रामानुज विद्यालय परिसर में पंहुचे.
जांजगीर चांपा में भी लौटा मतदान दल: जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर सकुशल वोटिंग कराने के बाद मतदान दल वापस लौट आया. जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर द्वारा मतदान दलों को फूल माला पहना कर उनका उत्साह वर्धन किया गया. चुनाव अधिकारियों ने वोटिंग परसेंट बढ़ने की बात कही है.