ETV Bharat / state

दंतेवाड़ा में बुजुर्ग वोटरों के घर पहुंचा मतदान दल, 85 साल की भोगो मुड़ियाम ने डाला वोट - LOK SABHA ELECTION 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस बार 85 साल से ज्यादा उम्र के लोग घर पर ही मतदान करेंगे. चलित मतदान दल की टीम खुद वोटर के घर जाएगी और मतदाता का मतदान कराएगी. दंतेवाड़ा में रविवार से चलित मतदान दल ने अपना काम शुरु कर दिया है.

LOK SABHA ELECTION 2024
85 साल की भोगो मुड़ियाम ने डाला वोट
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 7, 2024, 9:40 PM IST

दंतेवाड़ा: चलित मतदान दल के सदस्य दंतेवाड़ा में बुजुर्ग वोटरों के मतदान लेने के लिए निकल पड़े हैं. चुनाव आयोग ने इस बात तय किया है कि जो भी मतदाता जिसकी उम्र 85 से अधिक हो चुकी है उसके घर मतदान दल जाएगा और वोट डलवाएगा. चलित मतदान दल के लोगों ने आज दंतेवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में जाकर ऐसे वोटरों का मतदान कराया. इस क्रम में 85 साल की भोगो मुड़ियाम ने भी अपना वोट दिया. वोट देने वाले सभी बुजुर्ग मतदाता चुनाव आयोग की इस सुविधा से काफी खुश हुए.

चलित मतदान दल ने कराया बुजुर्गों का वोट: बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. मतदान से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर बुजुर्ग वोटरों के वोट कास्ट कराए जा रहे हैं. मतदान दल के कर्मचारी उन मतदाताओं की पहचान कर रहे हैं जिनकी उम्र सीमा 85 साल से ऊपर की है. जिन लोगों का आज मतदान कराया गया उनमें कई ऐसे मतदाता भी शामिल थे जो शारिरिक रुप से चलने फिरने में असमर्थ थे. चलित मतदान दल के लोग बैलेट पेपर के जरिए वोट करा रहे हैं. आज जिन लोगों का वोट कराया गया उसमें, भोगो मुड़ियाम सहित आठ बुजुर्ग और दो दिव्यांग शामिल रहे. मतदान के दौरान खुद डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर और तहसीलदार आशा मौर्य मौजूद रहीं.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग का नियम: पिछले चुनाव मुकाबले इस बार के चुनाव में मतदान को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग ने तय किया है कि जिन मतदाताओं की उम्र सीमा 85 साल से ज्यादा हो गई है उनके घर जाकर मतदान कराया जाएगा. पिछली बार ये उम्र सीमा 80 साल के ऊपर रखी गई थी.

बिलासपुर में बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह, विकास के लिए किया मतदान
धमतरी में चुनाव का अलग रंग, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता रथ पर सवार होकर पहुंचे वोटिंग सेंटर
रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2023: वोट डालने पहुंची बीमार बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं की लंबी लाइन

दंतेवाड़ा: चलित मतदान दल के सदस्य दंतेवाड़ा में बुजुर्ग वोटरों के मतदान लेने के लिए निकल पड़े हैं. चुनाव आयोग ने इस बात तय किया है कि जो भी मतदाता जिसकी उम्र 85 से अधिक हो चुकी है उसके घर मतदान दल जाएगा और वोट डलवाएगा. चलित मतदान दल के लोगों ने आज दंतेवाड़ा के ग्रामीण इलाकों में जाकर ऐसे वोटरों का मतदान कराया. इस क्रम में 85 साल की भोगो मुड़ियाम ने भी अपना वोट दिया. वोट देने वाले सभी बुजुर्ग मतदाता चुनाव आयोग की इस सुविधा से काफी खुश हुए.

चलित मतदान दल ने कराया बुजुर्गों का वोट: बस्तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है. मतदान से पहले केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश पर बुजुर्ग वोटरों के वोट कास्ट कराए जा रहे हैं. मतदान दल के कर्मचारी उन मतदाताओं की पहचान कर रहे हैं जिनकी उम्र सीमा 85 साल से ऊपर की है. जिन लोगों का आज मतदान कराया गया उनमें कई ऐसे मतदाता भी शामिल थे जो शारिरिक रुप से चलने फिरने में असमर्थ थे. चलित मतदान दल के लोग बैलेट पेपर के जरिए वोट करा रहे हैं. आज जिन लोगों का वोट कराया गया उसमें, भोगो मुड़ियाम सहित आठ बुजुर्ग और दो दिव्यांग शामिल रहे. मतदान के दौरान खुद डिप्टी कलेक्टर कमल किशोर और तहसीलदार आशा मौर्य मौजूद रहीं.

केंद्रीय निर्वाचन आयोग का नियम: पिछले चुनाव मुकाबले इस बार के चुनाव में मतदान को लेकर नियमों में बदलाव किया गया है. चुनाव आयोग ने तय किया है कि जिन मतदाताओं की उम्र सीमा 85 साल से ज्यादा हो गई है उनके घर जाकर मतदान कराया जाएगा. पिछली बार ये उम्र सीमा 80 साल के ऊपर रखी गई थी.

बिलासपुर में बुजुर्ग मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह, विकास के लिए किया मतदान
धमतरी में चुनाव का अलग रंग, दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाता रथ पर सवार होकर पहुंचे वोटिंग सेंटर
रायपुर ग्रामीण विधानसभा चुनाव 2023: वोट डालने पहुंची बीमार बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं की लंबी लाइन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.