कुरुक्षेत्र/अंबाला/गुरुग्राम: विधानसभा चुनाव के चलते जिला निर्वाचन आयोग और पुलिस प्रशासन की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. शनिवार को 7 बजे से मतदान शुरू होगा जिसको लेकर ईवीएम मशीनें भी सभी बूथ केंद्रों पर भेज दी गई है. विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.
कुरुक्षेत्र में ये हुई तैयारी :
करीब 3000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात : कुरुक्षेत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि कुरुक्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 5 अक्टूबर को मतदान होगा. इस क्षेत्र की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 810 बूथों पर 7 लाख 73 हजार 425 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे और इन सभी बूथों पर 3888 पोलिंग स्टाफ, करीब 3000 पुलिसकर्मी व होमगार्ड, सीआईएसएफ की टुकड़ियों ने अपनी कमान सम्भाल ली है. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान को संपन्न करवाने के लिए सभी पुख्ता प्रबंध करवा दिए गए है.
उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सामुदायिक केंद्र व शूटिंग हॉल में चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए सभी कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं. सभी सम्बंधित अधिकारी और कर्मचारी पूरी ईमानदारी, निष्ठा और मेहनत के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए विधानसभा आम चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएंगे. इससे पहले लाडवा विधानसभा क्षेत्र के आरओ व एसडीएम पंकज सेतिया, थानेसर के आरओ व एसडीएम कपिल शर्मा, पिहोवा के आरओ एवं एसडीएम अमन कुमार, शाहबाद के आरओ एवं एसडीएम विवेक चौधरी ने सभी पोलिंग स्टाफ को ईवीएम, वीवीपैट व अन्य सामान देकर बूथों के लिए रवाना किया और इसके लिए कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
इसे भी पढ़ें : हिसार की 1333 पोलिंग पार्टियां बूथ के लिए रवाना, 13.64 लाख मतदाता विधानसभा में भेजेंगे 7 विधायक - Haryana Election 2024
95 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त : उन्होंने कहा कि विधानसभा आम चुनाव को सफल बनाने के लिए 95 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए है. इसके अलावा 24 जोनल मजिस्ट्रेट और 67 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए है. इसके साथ-साथ पेट्रोलिंग पार्टियां व स्पेशल पोलिंग पार्टियां भी लगाई गई हैं जो हर गतिविधि पर नजर रखेंगी. सभी बूथों पर मूलभूत सुविधाएं एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. सभी मतदाताओं से अपील करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी मतदाता अपने-अपने बूथों पर जाकर अपने मत का प्रयोग अवश्य करें.
प्रात: 5.30 बजे मोक पोल होगा : राजेश जोगपाल ने कहा कि 5 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा. इससे पहले प्रात: 5.30 बजे मोक पोल होगा. मोक पोल के दौरान चुनाव एजेंट उपस्थित रहेंगे और इस दौरान जो ईवीएम मशीन प्रयोग की जाएगी, उसे क्लीयर करके मतदान प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने यह भी बताया कि मतदाता क्यू एप मैनेजमेंट के माध्यम से अपने मतदान केंद्र पर कितने मतदाता लाइन में मत डालने के लिए खड़े हैं, उसे भी देख सकते हैं. अपनी सहुलियत के अनुसार वो मतदान केंद्र पर आकर अपने मत का प्रयोग कर सकता है. उपायुक्त ने यह भी बताया कि सेक्टर ऑफिसर हर दो घंटे में अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान कितना हुआ है, उसे अपडेट करना भी सुनिश्चित करेंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश जोगपाल ने बताया कि मतदान उपरांत पोलिंग पार्टियां अपने-अपने मतगणना केंद्रों में बनाए गए स्ट्रोंग रूम से ईवीएम मशीनों व अन्य चुनाव सामग्री जो उन्होंने प्राप्त की थी, उसे जमा करवाना सुनिश्चित करेंगी. उन्होंने बताया कि सभी चारों स्ट्रोंग रूम में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के साथ-साथ सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध रहेंगे. उन्होंने बताया कि 8 अक्टूबर को मतगणना का कार्य किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : गढ़ी सांपला किलोई से क्या भूपेंद्र हुड्डा लगाएंगे जीत का "सिक्सर" या मंजू हुड्डा करेगी 'खेला' ? - Haryana Assembly Election 2024
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा कि मतदान के दिन चुनाव में खड़े प्रत्याशियों को तीन गाड़ियों की परमिशन दी जाएगी. इसके लिए उन्हें सम्बंधित आरओ के पास गाड़ियों के लिए आवेदन करना होगा. जिन तीन गाड़ियों की परमिशन प्रत्याशियों द्वारा ली जाएगी, उनमें एक चुनाव एजेंट, एक प्रत्याशी व एक पार्टी कार्यकर्ता की गाड़ी शामिल रहेगी.
153 संवेदनशील मतदान केंद्र : जिला कुरुक्षेत्र अन्तर्गत आने वाली 4 विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस के करीब 3000 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी के अतिरिक्त सी.ए.पी.एफ की 8 कम्पनी तैनात की गई है. प्रदेश में पांच अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए जिला कुरूक्षेत्र में 810 मतदान केंद्र बनाये गए हैं, जिसमें 153 बूथों को संवेदनशील/अति संवेदनशील बनाया गया है, जहां पर बूथ ड्यूटी के अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव के दौरान जिला पुलिस की 52 पेट्रोलिंग पार्टियों के अतिरिक्त 4 उप पुलिस अधीक्षक, 4 निरीक्षक और 11 प्रबंधक थाना भी तैनात रहेंगे. विशेष बूथों पर स्पेशल पुलिस पार्टियां और डायल 112/पी.सी.आर. आदि वाहनों को भी लगाया गया है. चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से करवाने के लिए जिला पुलिस की ओर से 2 कंट्रोल रूम बनाये गए हैं. इसके अतिरिक्त 2 मॉनिटरिंग रूम भी बनाये गए हैं.
इसे भी पढ़ें : लाडवा विधानसभा सीट से दांव पर सीएम नायब सैनी की साख! जानें इस सीट का इतिहास - Haryana Assembly Election 2024
गुरूग्राम में ये हुई तैयारी :
विधानसभा चुनाव-2024 में मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार वोटर फ्रेंडली बूथ बनाए गए हैं. जिला प्रशासन का प्रयास है कि विधानसभा में 70 प्रतिशत से अधिक नागरिक मतदान के लिए बूथ पर आएं. विशेषकर मतदाता सूची में शामिल हुए जिला के 41 हजार नौजवान मतदाताओं से यह उम्मीद की जाती है कि वे पहली बार अपना वोट देकर लोकतंत्र की गरिमा को महसूस करें. वोटिंग के बाद युवा चुनाव का फोटो सोशल मीडिया पर डीसी गुरूग्राम को टैग करते हुए अपलोड करते हैं तो उनको जिला प्रशासन की ओर से रिवार्ड दिया जाएगा.
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निशांत कुमार यादव की माने तो चारों विधानसभा क्षेत्र में 1507 बूथ और 15 लाख 4 हजार 959 मतदाता हैं.
- इनमें पटौदी विधानसभा क्षेत्र में एक लाख 32 हजार 832 पुरूष व एक लाख 21 हजार 946 महिलाएं व दो ट्रांसजेंडर सहित दो लाख 54 हजार 780 वोटर और 259 बूथ हैं.
- बादशाहपुर में 521 बूथ, दो लाख 75 हजार 279 पुरूष व दो लाख 45 हजार 662 महिलाओं, 17 ट्रांसजेंडर समेत पांच लाख 20 हजार 958 मतदाता हैं.
- गुड़गांव विधानसभा में 435 पोलिंग बूथ, दो लाख 31 हजार 648 पुरूष व दो लाख 11 हजार 433 महिलाएं, 21 ट्रांसजेंडर सहित चार लाख 43 हजार 102 वोटर हैं.
- सोहना हलके में 292 बूथ, एक लाख 52 हजार 466 पुरूष, एक लाख 33 हजार 641 महिलाओं व 12 ट्रांसजेंडर सहित दो लाख 86 हजार 119 मतदाता हैं.
विधानसभा चुनाव में चारों हलकों में कुल 47 उम्मीदवार हैं.
डीसी ने कहा कि मतदान केंद्र के आसपास भी उम्मीदवारों की स्टॉल पर कोई खाने-पीने का सामान ना दिया जाए. ये स्टॉल बूथ से दो सौ मीटर की दूरी पर स्थापित की जाएंगी. जिन पर दस बाई दस का शामियाना, तीन कुर्सी व एक टेबल लगी होगी. उम्मीदवारों के कार्यकर्ता मतदाता को वोटर स्लिप दें तो उस पर कोई नाम या चुनाव चिन्ह नहीं होना चाहिए.
7 हजार कर्मचारी व 8 हजार पुलिस के जवान रहेंगे तैनात: डीसी निशांत कुमार यादव ने बताया कि सात हजार कर्मचारी व 8 हजार पुलिस व पैरा मिलिट्री के जवानों सहित 15 हजार कर्मचारी चुनाव में ड्यूटी दे रहे हैं. पीठासीन अधिकारियों के सहयोग के लिए 101 सsक्टर ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं. जिनके साथ ईवीएम का मास्टर ट्रेनर व एक अतिरिक्त कर्मचारी, पुलिस पार्टी मौजूद रहेगी.
जिले में 252 क्रिटिकल बूथ : जिले में 252 क्रिटिकल बूथ पर माइक्रो ऑब्जर्वर, एसएचओ व जोनल मजिस्ट्रेट निगरानी रखेंगे. जिले में 22 फ्लाइंग स्क्वैड टीमें व 20 एसएसटी टीमें चुनाव की गतिविधियों पर नजर रख रही हैं. गुरूग्राम में 11 स्थानों पर नाके लगाए गए हैं.
बुजुर्गों को मिलेगी पिक-ड्रॉप की सुविधा : शहरी क्षेत्र में एक हजार मतदान केंद्रों पर दो एनसीसी व एनएसएस के कैडेट्स वरिष्ठ नागरिकों की सहायता के लिए मौजूद रहेंगे. बुजुर्गों को पिक एंड ड्राप की सुविधा देने के लिए ये वालंटियर मुस्तैद रहेंगे. इस सेवा के लिए 1950 नंबर पर सूचना दी जा सकती है. अभी तक दो सौ बुजुर्ग मतदाताओं ने इसमें अपना पंजीकरण करवाया है.
पिंक, यूथ और PWD बूथ बनाए गए : जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदाताओं की सहूलियत के लिए मूलभूत सुविधाओं से परिपूर्ण व आबादी के नजदीक भवनों में बूथ बनाए गए हैं. पिंक बूथ पर महिला, पीडब्ल्यूडी बूथ पर दिव्यांग और यूथ बूथ पर तीस साल से कम आयु के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.
हाई राइज सोसाइटी में 126 बूथ बनाए गए : वहीं हाई राइज सोसायटियों में 126 बूथ बनाए गए हैं. जिस सोसायटी में 600 से अधिक वोटर हैं, वहां उनके लिए सोसायटी में पोलिंग बूथ बनाया गया है. डीसी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे शनिवार को ज्यादा से ज्यादा तादाद में बूथ पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपना विश्वास प्रकट करें. वहीं, पांच अक्टूबर को सभी स्कूलों, कॉलेज और प्राइवेट कंपनियों में पूर्ण अवकाश रहेगा. कोई शिक्षण संस्थान, कारखाना या ऑफिस खुला पाया गया तो उसके मालिक के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.
अंबाला में भी तैयारी पूरी :
कल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आज अंबाला के एसडी कॉलेज में ईवीएम दे दी गई है और पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया है. सुबह 7 बजे से पूरे हरियाणा में चुनाव शुरू हो जायेंगे. निर्वाचन अधिकारी सतेन्द्र सिवाच ने बताया कि पोलिंग पार्टी की तीन बार रिहर्सल करवाई गई है. सुरक्षा के हिसाब से सभी बूथों पर सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं.