ETV Bharat / state

रुपौली विधानसभा उपचुनाव का घमासान, INDIA गठबंधन के उम्मीदवार पर फंसा पेंच, दोनों ओर से बयानबाजी जारी - Rupauli Assembly By Election - RUPAULI ASSEMBLY BY ELECTION

बिहार में रुपौली विधानसभा के उपचुनाव का शेड्यूल जारी होते ही घमासान शुरू हो गया है. बीमा भारती जेडीयू से छिटककर आरजेडी का दामन थामा था. आरजेडी के सिंबल पर ही लोकसभा का चुनाव लड़ा लेकिन हार गईं. रुपौली विधानसभा की सीट बीमा भारती की परंपरागत सीट मानी जाती रही है. बीमा भारती यहां से 5 बार विधायक रहीं हैं. अब इस सीट पर बीमा भारती के पति निर्दलीय ताल ठोंकना चाहते हैं. जबकि जेडीयू ने कलाधर मंडल को मैदान में उतार दिया है. वहीं दूसरी ओर INDIA गठबंधन उम्मीदवार को लेकर पशोपेश में फंसा है. पढ़ें पूरी खबर-

रुपौली विधानसभा उपचुनाव
रुपौली विधानसभा उपचुनाव (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 16, 2024, 5:40 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 6:10 PM IST

रुपौली विधानसभा उपचुनाव का घमासान (ETV Bharat)

पटना : रुपौली विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए सरगर्मी बढ़ गई है. NDA और इंडिया गठबंधन के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट बन गई है.10 जुलाई की रुपौली में वोटिंग होगी. जदयू ने कलाधर मंडल को अपना यहां से उम्मीदवार बनाया है, लेकिन इंडिया गठबंधन के घटक दलों में उम्मीदवारी को लेकर पेंच फंसता दिखाई दे रहा है. बीमा भारती के आरजेडी में शामिल होने के बाद ये सीट खाली हुई थी. इसीलिये यहां पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

कलाधर मंडल हैं जदयू उम्मीदवार : रूपौली विधानसभा सीट बीमा भारती के इस्तीफा दिए जाने के बाद खाली हुई है. जेडीयू ने कलाधर मंडल को अपना प्रत्याशी तय कर लिया है. रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 जून तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीमा भारती ने जेडीयू छोड़कर आरजेडी का दामन थामा लिया था. बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन से राजद के बैनर तले लड़ा था और वह चुनाव हार गईं. इसके बाद अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है.

कलाधर मंडल, जेडीयू के उम्मीदवार
कलाधर मंडल, जेडीयू के उम्मीदवार (ETV Bharat)
10 जुलाई को होगा मतदान
: चुनाव आयोग ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रूपौली उपचुनाव के लिए प्रत्याशी 14 जून से 21 जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 24 जून को स्क्रूटनी और 26 जून को नाम वापसी की तिथि है. 10 जुलाई को मतदान होगा. 13 जुलाई को मतगणना होगी.

अवधेश मंडल के निर्दलीय लड़ने की चर्चा : बीमा भारती की परंपरागत सीट से इस बार उनके पति के निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा है. रुपौली विधानसभा से बीमा भारती पांच बार विधायक रह चुकी हैं, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में हार के बाद चर्चा है कि बार बीमा भारती विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी. चर्चा है कि इस बार उनके पति अवधेश मंडल रुपौली विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश करेंगे.

ETV Bharat
बीमा भारती और तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

इंडिया गठबंधन के तरफ से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार उतारने की बात हो रही है. 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू की बीमा भारती ने भाकपा के विकासचंद्र मंडल को करीब 19 हजार मतों से पराजित किया था. एक बार फिर से विकास चंद्र मंडल के उम्मीदवार बनने की भी चर्चा हो रही है.

प्रत्याशी चयन न होने पर जदयू का तंज : रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए अभी तक इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. इस पर जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने तंज कसते हुए कहा कि परीक्षा की तैयारी नहीं की जाती है. परीक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना पड़ता है. हमारी पार्टी हमारे नेता और हमारे कार्यकर्ता हमेशा हर चुनौतियां हर परीक्षा के लिए तैयार रहते हैं.

''विधानसभा उपचुनाव के लिए हमारी पार्टी ने कलाधर मंडल के नाम की घोषणा कर दी है. वहां की जनता और वहां के लोगों ने हमारे प्रत्याशी को पहले भी अपना आशीर्वाद दिया है और इस बार भी अपना आशीर्वाद देंगे. जबकि विपक्षी गठबंधन अभी तक अपने प्रत्याशी का चयन तक नहीं कर पाए हैं. हमने आधी लड़ाई चुनाव से पहले ही जीत ली है.''

बीजेपी के निशाने पर इंडी गठबंधन : भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि हम लोग बिहार में है. ठगबंधन एक दूसरे को ठगने के लिए बना था. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही कह रहे थे कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद यह गठबंधन बिखर जाएगा. अभी तक इन लोगों में प्रत्याशी को लेकर सहमत नहीं बनी है. लालू प्रसाद यादव और राजद हर कुछ अपने पास रखना चाह रहा है. वहीं कांग्रेस और वामपंथी दल अपने हिस्से की बात कर रहे हैं. इन लोगों में आपसी एकता नहीं है. जबकि एनडीए गठबंधन में अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा तक कर दी है.

राजद का जवाब : रुपौली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के चयन न होने पर बीजेपी-जेडीयू, आरजेडी पर हमलावर है. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि एनडीए एवं जदयू के नेताओं को बेचैन होने की जरूरत नहीं है. इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ रूपौली विधानसभा का उपचुनाव लड़ने जा रही है. यह विधानसभा उपचुनाव का परिणाम भी देश के लिए एक नजीर पेश करेगा.

''भाजपा ने अपने सहयोगी दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा के साथ जो कुछ किया है वह पूरे देश की जनता जान चुकी है. इंडिया गठबंधन जो बेहतर समन्वय और तालमेल के साथ लोकसभा के चुनाव में उतरी थी उसी तरीके से रूपौली विधानसभा और अन्य उपचुनाव में भी उतरेगी.''- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

'इंडिया गठबंधन में ऑल इज नॉट वेल' : रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी जारी है. दोनों यहां से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है कि इंडिया गठबंधन के लिए इस सीट से प्रत्याशी के चयन पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. यही कारण है कि बीजेपी और जेडीयू यह बताने का प्रयास कर रही है कि इंडिया गठबंधन में ऑल इज वेल नहीं चल रहा है.

ये भी पढ़ें-

रुपौली विधानसभा उपचुनाव का घमासान (ETV Bharat)

पटना : रुपौली विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए सरगर्मी बढ़ गई है. NDA और इंडिया गठबंधन के लिए यह प्रतिष्ठा की सीट बन गई है.10 जुलाई की रुपौली में वोटिंग होगी. जदयू ने कलाधर मंडल को अपना यहां से उम्मीदवार बनाया है, लेकिन इंडिया गठबंधन के घटक दलों में उम्मीदवारी को लेकर पेंच फंसता दिखाई दे रहा है. बीमा भारती के आरजेडी में शामिल होने के बाद ये सीट खाली हुई थी. इसीलिये यहां पर उपचुनाव कराया जा रहा है.

कलाधर मंडल हैं जदयू उम्मीदवार : रूपौली विधानसभा सीट बीमा भारती के इस्तीफा दिए जाने के बाद खाली हुई है. जेडीयू ने कलाधर मंडल को अपना प्रत्याशी तय कर लिया है. रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए 21 जून तक नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख है. 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले बीमा भारती ने जेडीयू छोड़कर आरजेडी का दामन थामा लिया था. बीमा भारती पूर्णिया लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन से राजद के बैनर तले लड़ा था और वह चुनाव हार गईं. इसके बाद अब रुपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है.

कलाधर मंडल, जेडीयू के उम्मीदवार
कलाधर मंडल, जेडीयू के उम्मीदवार (ETV Bharat)
10 जुलाई को होगा मतदान : चुनाव आयोग ने रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. रूपौली उपचुनाव के लिए प्रत्याशी 14 जून से 21 जून तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. 24 जून को स्क्रूटनी और 26 जून को नाम वापसी की तिथि है. 10 जुलाई को मतदान होगा. 13 जुलाई को मतगणना होगी.

अवधेश मंडल के निर्दलीय लड़ने की चर्चा : बीमा भारती की परंपरागत सीट से इस बार उनके पति के निर्दलीय चुनाव लड़ने की चर्चा है. रुपौली विधानसभा से बीमा भारती पांच बार विधायक रह चुकी हैं, लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में हार के बाद चर्चा है कि बार बीमा भारती विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी. चर्चा है कि इस बार उनके पति अवधेश मंडल रुपौली विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दावेदारी पेश करेंगे.

ETV Bharat
बीमा भारती और तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

इंडिया गठबंधन के तरफ से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार उतारने की बात हो रही है. 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू की बीमा भारती ने भाकपा के विकासचंद्र मंडल को करीब 19 हजार मतों से पराजित किया था. एक बार फिर से विकास चंद्र मंडल के उम्मीदवार बनने की भी चर्चा हो रही है.

प्रत्याशी चयन न होने पर जदयू का तंज : रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए अभी तक इंडिया गठबंधन की तरफ से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की गई है. इस पर जदयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने तंज कसते हुए कहा कि परीक्षा की तैयारी नहीं की जाती है. परीक्षा के लिए हमेशा तैयार रहना पड़ता है. हमारी पार्टी हमारे नेता और हमारे कार्यकर्ता हमेशा हर चुनौतियां हर परीक्षा के लिए तैयार रहते हैं.

''विधानसभा उपचुनाव के लिए हमारी पार्टी ने कलाधर मंडल के नाम की घोषणा कर दी है. वहां की जनता और वहां के लोगों ने हमारे प्रत्याशी को पहले भी अपना आशीर्वाद दिया है और इस बार भी अपना आशीर्वाद देंगे. जबकि विपक्षी गठबंधन अभी तक अपने प्रत्याशी का चयन तक नहीं कर पाए हैं. हमने आधी लड़ाई चुनाव से पहले ही जीत ली है.''

बीजेपी के निशाने पर इंडी गठबंधन : भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने विपक्षी दलों के गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि हम लोग बिहार में है. ठगबंधन एक दूसरे को ठगने के लिए बना था. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ही कह रहे थे कि लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद यह गठबंधन बिखर जाएगा. अभी तक इन लोगों में प्रत्याशी को लेकर सहमत नहीं बनी है. लालू प्रसाद यादव और राजद हर कुछ अपने पास रखना चाह रहा है. वहीं कांग्रेस और वामपंथी दल अपने हिस्से की बात कर रहे हैं. इन लोगों में आपसी एकता नहीं है. जबकि एनडीए गठबंधन में अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा तक कर दी है.

राजद का जवाब : रुपौली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के चयन न होने पर बीजेपी-जेडीयू, आरजेडी पर हमलावर है. आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि एनडीए एवं जदयू के नेताओं को बेचैन होने की जरूरत नहीं है. इंडिया गठबंधन पूरी मजबूती के साथ रूपौली विधानसभा का उपचुनाव लड़ने जा रही है. यह विधानसभा उपचुनाव का परिणाम भी देश के लिए एक नजीर पेश करेगा.

''भाजपा ने अपने सहयोगी दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा के साथ जो कुछ किया है वह पूरे देश की जनता जान चुकी है. इंडिया गठबंधन जो बेहतर समन्वय और तालमेल के साथ लोकसभा के चुनाव में उतरी थी उसी तरीके से रूपौली विधानसभा और अन्य उपचुनाव में भी उतरेगी.''- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी

'इंडिया गठबंधन में ऑल इज नॉट वेल' : रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए और इंडिया गठबंधन के नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी जारी है. दोनों यहां से अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यही है कि इंडिया गठबंधन के लिए इस सीट से प्रत्याशी के चयन पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. यही कारण है कि बीजेपी और जेडीयू यह बताने का प्रयास कर रही है कि इंडिया गठबंधन में ऑल इज वेल नहीं चल रहा है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 16, 2024, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.