रायपुर : महतारी वंदन योजना के लिए अब आवेदन जमा होने बंद हो गए हैं. इसके लिए 20 फरवरी शाम 6 बजे तक का वक्त निर्धारित किया गया था. अब आवेदनों के सत्यापन के बाद जल्द ही अंतिम सूची जारी की जाएगी.इसके बाद दावा आपत्ति भी लिए जाएंगे. दावा आपत्ति की समय सीमा पूरी होने के बाद फाइनल लिस्ट जारी होगी. पहले चरण में जितने भी आवेदन आए हैं,उन्हें सत्यापित करने के बाद डीबीटी माध्यम से आधार लिंक बैंक खातों में मार्च माह में राशि अंतरित की जाएगी.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने की तारीख बढ़ाने की मांग : पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भरने की तारीख आगे बढ़ाने की मांग की.पूर्व सीएम के मुताबिक महतारी वंदन योजना की तारीख बंद नहीं होनी चाहिए. महिलाओं को अपनी सुविधा से फॉर्म भरना चाहिए. इसलिए फॉर्म भरने की तारीख बढ़ाई जानी चाहिए.
सीएम विष्णुदेव साय ने कहा दोबारा मिलेगा मौका : वहीं इस बारे में सीएम विष्णुदेव साय का बयान भी सामने आया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बताया कि प्रदेश में अब तक 70 लाख से अधिक आवेदन भरे गए हैं. प्रथम चरण के आवेदनों का सत्यापन होगा. प्रथम चरण के बाद फिर से अगले चरण में पात्र हितग्राहियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा.ये प्रक्रिया चलती रहेगी.
क्या है महतारी वंदन योजना ? : आपको बता दें कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना लॉन्च की थी.जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का हिस्सा है. इस गारंटी में पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ की महिलाओं को एक हजार रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था. सरकार बनने के बाद विष्णुदेव साय सरकार ने महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना की घोषणा की.जिसमें 6 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन फॉर्म लिए जाने लगे.20 फरवरी को फॉर्म जमा करने का आखिरी दिन था.अब तक इस योजना के तहत 70 लाख से ज्यादा फॉर्म आ चुके हैं.जिनके सत्यापन के बाद हर महीने पात्र हितग्राहियों को सरकार एक हजार रुपए महीना देगी.