रांचीः ईडी की पूछताछ के दौरान सीएम आवास के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती और उसके बाद दर्ज केस ने झारखंड की सियासत को गरमा दिया है. इस मुद्दे पर आमने-सामने हुई सत्ता पक्ष और विपक्ष ने सवाल खड़ा करते हुए एक दूसरे पर निशाना साधने में लगे हैं.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि कायदे से ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया जाना चाहिए था. सीआरपीएफ के जवान तो सुरक्षा कारणों से ड्यूटी पर लगाए गए थे मगर मुख्यमंत्री ने जिस तरह से ईडी की पूछताछ के बाद सभा को संबोधित किया उससे साफ जाहिर होता है कि उनके द्वारा कानून का उल्लंघन किया गया मगर ऐसा नहीं हुआ. सीएम आवास के बाहर 20 जनवरी को ईडी के खिलाफ माहौल बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी तो ऐसे में कहीं बंगाल की तरह यहां भी घटना ना हो इसलिए सीआरपीएफ को सुरक्षा के लिए लगाया गया होगा.
बाबूलाल बताएं सीआरपीएफ की तैनाती विधि सम्मत थी और किसके आदेश पर किया गया- मनोज पांडेः विपक्ष के द्वारा उठाए सवाल पर पलटवार करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बाबूलाल मरांडी से पूछा है कि 20 जनवरी को जिस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ चल रही थी उस समय सीआरपीएफ की तैनाती क्या विधि सम्मत थी और किसके आदेश पर केंद्रीय बलों को बुलाया गया था.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा है कि जब कार्रवाई हो रही है तो भाजपा को पेट में दर्द क्यों हो रहा है. बीजेपी के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर कांड दर्ज करने की मांग को हास्यास्पद बताते हुए मनोज पांडे ने कहा है कि मुख्यमंत्री ने मजमा लगाने का काम नहीं किया है बल्कि अकेला वह व्यक्ति जिन्होंने भीड़ को समझाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना करता हूं कि जब पूछताछ खत्म हुई तो परिवार से मिलने के बजाय सबसे पहले वो कार्यकर्ता से मिले. मुख्यमंत्री मजमा लगाने का काम नहीं किया है और ना ही धारा 144 का उल्लंघन किया है, जो इस तरह की बात करते हैं वह अज्ञानी हैं.
इसे भी पढ़ें- सीआरपीएफ के खिलाफ एफआईआर, देश में अपने तरह की अनूठी घटना, मजिस्ट्रेट ड्यूटी में तैनात सीओ ने दर्ज कराई प्राथमिकी
इसे भी पढ़ें- रांची जमीन घोटाला मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से सात घंटे तक पूछताछ, सीएम ने कहा- जल्द ठोकेंगे ताबूत में आखिरी कील
इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री आवास में ईडी का इंतजार, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ सीएम हाउस