रायपुर: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें एक कार में नोटों की गड्डी के साथ एक युवक दिखाई दे रहा है. इस कार में नोटों की गड्डियां सामने रखी हुई है. कुछ गड्डियां गाड़ी की सीट पर भी दिखाई दे रही है. एक युवक कार चलाता हुआ मूंछों पर ताव देता नजर आ रहा है. इस वीडियो में जो युवक दिखाई दे रहा है वह भानुप्रतापपुर से भाजपा युवा मोर्चा का मंडल अध्यक्ष बताया जा रहा है.
कांग्रेस का भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप: इस वीडियो को कांग्रेस ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया है. जिसमें दावा किया गया है कि जो नोटों की गड्डी गाड़ी में दिखाई दे रही है वह भ्रष्टाचार की कमाई है.कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ल ने कहा है कि भाजपा के नेताओं का भ्रष्टाचार अब छलकने लगा है. भाजपा का एक नेता नोटों की गड्डियों का सरेआम प्रदर्शन करता है. पूरी गाड़ी में नोटों की गड्डियां बिछाए हुए हैं. सीट पर नोट की गड्डी रखा हुआ है.
सीएम साय ने कहा होगी जांच: नोटों के बंडल वाले वायरल वीडियो पर सीएम साय ने कहा कि नोटों की गड्डी के बंडल वाले वीडियो को वैरीफाई कराया जा रहा है. आजकल फेक वीडियो भी चल रहे हैं. हमारी सरकार को बदनाम करने की साजिश भी की जा रही है. इसका वैरिफिकेशन किया जा रहा है.