ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर आईटी रेड पर राजनीति, आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस - लोकसभा चुनाव

Politics On IT Raid छत्तीसगढ़ में एक बार फिर आईटी सक्रिय हुई है.इस बार आईटी ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पर छापा मारा है.जिसे लेकर अब कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर है.वहीं बीजेपी ने इस कार्रवाई को भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उठाया गया कदम बताया है.

Politics On IT Raid
आईटी रेड पर राजनीति
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 31, 2024, 6:28 PM IST

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर आईटी रेड पर राजनीति

रायपुर : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पर आईटी रेड के बाद प्रदेश की राजनीति गर्माने लगी है. बीजेपी ने इस कार्रवाई को लेकर साफ किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वतंत्र एजेंसी अपना काम कर रही है.वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के इशारे में इस तरह के कांग्रेस के नेताओं पर झूठे केस दर्ज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है.ताकि लोकसभा का चुनाव प्रभावित हो सके.


पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पड़े आईटी के छापे को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने कहा कि हमने पहले ही आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार था. 500 करोड़ का गरीबों का चावल भी डकार गए.उसी का नतीजा है कि पूर्ववर्ती सरकार में खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत के खिलाफ कार्रवाई चल रही है.

'' पहले जब विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन भ्रष्टाचार करने वालों के प्रवक्ता के रूप में बयान देते थे.भ्रष्टाचार करने वालों खे खिलाफ कार्रवाई नहीं करते थे. एक समय था जब कांग्रेसी नेता अपने आप को कानून से ऊपर समझते थे. उन्हें आज इस कार्रवाई से आईना दिखाने की कोशिश की गई है.'' नलिनीश ठोकने, प्रदेश प्रवक्ता BJP

वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के मुताबिक जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है. विरोधी दल को परेशान करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जाती है. सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी जहां बीजेपी को द्वेष पूर्ण कार्रवाई करवाना होता है वहां ईडी आईटी के छापे मरवाए जाते हैं.

''बीजेपी के कहने से भ्रष्टाचार सिद्ध नहीं होता है.बीजेपी पूरी तरीके से बौखला गई है. बीजेपी को मालूम है कि वो लोकसभा चुनाव में सीधे-सीधे विपक्षी दलों और इंडिया गठबंधन का मुकाबला नहीं कर पाएगी.इसलिए देश भर में कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी आईटी के छापे पड़वाए जा रहे हैं.'' सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग कांग्रेस

IT रेड पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की प्रतिक्रिया: इनकम टैक्स की रेड को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है. भगत ने कहा "पिछले दिनों मुझे भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में प्रदेश संयोजक बनाया था. इसलिए इस यात्रा की गति को प्रभावित करने के लिए ये सर्वे किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बड़ा हिस्सा सरगुजा से होकर गुजरेगा और लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के इंटरनल सर्वे में सरगुजा में मेरा नाम उछलने से भय का माहौल है. हम कांग्रेस के सिपाही हैं. हम इन कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं बल्कि छत्तीसगढ़ में अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा और मजबूत स्वरूप लेने वाली है."

हम बाबा साहेब के संविधान को मानने वाले लोग इस जांच में पूरा सहयोग करेंगे.कार्रवाई खत्म होने के बाद अपना पक्ष मीडिया के सामने रखूंगा- अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़

मंत्री के करीबियों के घर आईटी: अंबिकापुर में आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री के निजी सचिव फ्रेंकलिन टोप्पो, राजेश वर्मा और एसआई रूपेश नारंग सहित रायपुर से अंबिकापुर आए टेंट कारोबारी पर भी दबिश दी है. इनके ठिकानों पर जांच चल रही है. कुछ को आईटी की टीम ने अलग अलग स्थानों से उठाकर पकड़ा है. रायगढ़ में आईटी ने अतुल शेटे के निवास पर दबिश दी. अतुल शेटे पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी रहे हैं. सुबह 4 बजे से ही आईटी के अधिकारी जांच कर रहे हैं.

कोल और शराब घोटाला में 105 अफसर नेताओं के खिलाफ FIR, ईडी ने एसीबी में दर्ज कराया मामला, जानिए किनकी बढ़ेंगी मुश्किलें ?
डीएमएफ और कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू-एसीबी में FIR, IAS रानू साहू का भी नाम, ईडी ने की शिकायत
ईडी की एफआईआर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीएम विष्णुदेव साय बोले स्वतंत्र एजेंसी कर रही अपना काम

पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर आईटी रेड पर राजनीति

रायपुर : पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पर आईटी रेड के बाद प्रदेश की राजनीति गर्माने लगी है. बीजेपी ने इस कार्रवाई को लेकर साफ किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वतंत्र एजेंसी अपना काम कर रही है.वहीं दूसरी ओर कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी के इशारे में इस तरह के कांग्रेस के नेताओं पर झूठे केस दर्ज कर उन्हें परेशान किया जा रहा है.ताकि लोकसभा का चुनाव प्रभावित हो सके.


पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के घर पड़े आईटी के छापे को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने ने कहा कि हमने पहले ही आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था. नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार था. 500 करोड़ का गरीबों का चावल भी डकार गए.उसी का नतीजा है कि पूर्ववर्ती सरकार में खाद्य मंत्री रहे अमरजीत भगत के खिलाफ कार्रवाई चल रही है.

'' पहले जब विभाग में भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे तो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उन भ्रष्टाचार करने वालों के प्रवक्ता के रूप में बयान देते थे.भ्रष्टाचार करने वालों खे खिलाफ कार्रवाई नहीं करते थे. एक समय था जब कांग्रेसी नेता अपने आप को कानून से ऊपर समझते थे. उन्हें आज इस कार्रवाई से आईना दिखाने की कोशिश की गई है.'' नलिनीश ठोकने, प्रदेश प्रवक्ता BJP

वहीं कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला के मुताबिक जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है. विरोधी दल को परेशान करने के लिए इस तरह की कार्रवाई की जाती है. सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही नहीं देश के अन्य राज्यों में भी जहां बीजेपी को द्वेष पूर्ण कार्रवाई करवाना होता है वहां ईडी आईटी के छापे मरवाए जाते हैं.

''बीजेपी के कहने से भ्रष्टाचार सिद्ध नहीं होता है.बीजेपी पूरी तरीके से बौखला गई है. बीजेपी को मालूम है कि वो लोकसभा चुनाव में सीधे-सीधे विपक्षी दलों और इंडिया गठबंधन का मुकाबला नहीं कर पाएगी.इसलिए देश भर में कांग्रेस पार्टी और इंडिया गठबंधन के नेताओं को परेशान करने के लिए ईडी आईटी के छापे पड़वाए जा रहे हैं.'' सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग कांग्रेस

IT रेड पर पूर्व मंत्री अमरजीत भगत की प्रतिक्रिया: इनकम टैक्स की रेड को पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने राजनीति से प्रेरित कार्रवाई बताया है. भगत ने कहा "पिछले दिनों मुझे भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छत्तीसगढ़ में प्रदेश संयोजक बनाया था. इसलिए इस यात्रा की गति को प्रभावित करने के लिए ये सर्वे किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बड़ा हिस्सा सरगुजा से होकर गुजरेगा और लोकसभा चुनाव में भी भाजपा के इंटरनल सर्वे में सरगुजा में मेरा नाम उछलने से भय का माहौल है. हम कांग्रेस के सिपाही हैं. हम इन कार्रवाई से डरने वाले नहीं हैं बल्कि छत्तीसगढ़ में अब भारत जोड़ो न्याय यात्रा और मजबूत स्वरूप लेने वाली है."

हम बाबा साहेब के संविधान को मानने वाले लोग इस जांच में पूरा सहयोग करेंगे.कार्रवाई खत्म होने के बाद अपना पक्ष मीडिया के सामने रखूंगा- अमरजीत भगत, पूर्व मंत्री, छत्तीसगढ़

मंत्री के करीबियों के घर आईटी: अंबिकापुर में आईटी की टीम ने पूर्व मंत्री के निजी सचिव फ्रेंकलिन टोप्पो, राजेश वर्मा और एसआई रूपेश नारंग सहित रायपुर से अंबिकापुर आए टेंट कारोबारी पर भी दबिश दी है. इनके ठिकानों पर जांच चल रही है. कुछ को आईटी की टीम ने अलग अलग स्थानों से उठाकर पकड़ा है. रायगढ़ में आईटी ने अतुल शेटे के निवास पर दबिश दी. अतुल शेटे पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ओएसडी रहे हैं. सुबह 4 बजे से ही आईटी के अधिकारी जांच कर रहे हैं.

कोल और शराब घोटाला में 105 अफसर नेताओं के खिलाफ FIR, ईडी ने एसीबी में दर्ज कराया मामला, जानिए किनकी बढ़ेंगी मुश्किलें ?
डीएमएफ और कस्टम मिलिंग घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू-एसीबी में FIR, IAS रानू साहू का भी नाम, ईडी ने की शिकायत
ईडी की एफआईआर पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, सीएम विष्णुदेव साय बोले स्वतंत्र एजेंसी कर रही अपना काम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.