करनाल: हरियाणा में इन दिनों हुड्डा की कोठी काफी चर्चा में है. हर कोई हुड्डा की कोठी पर कमेंट कर रहा है. इस बीच सीएम नायब सिंह सैनी ने भी हुड्डा की कोठी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस उन्हें विधायक दल का नेता चुन लेगी, तो कोठी उनको अलॉट कर दी जाएगी.
प्रदेश सरकार ने जारी किया नोटिस: दरअसल, प्रदेश सरकार ने हुड्डा को कोठी खाली कराने का नोटिस जारी किया है. हुड्डा ने कोठी खाली करने के लिए 15 दिनों का समय मांगा है. पिछली सरकार के दौरान नेता प्रतिपक्ष रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सरकारी कोठी अलॉट की गई थी.
यह कोठी पिछली सरकार में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर मिली थी, लेकिन इस बार अभी तक कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं किया गया है, इसे देखते हुए अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा को सेक्टर 7 स्थित चंडीगढ़ की कोठी खाली करनी पड़ेगी.
पूर्व सीएम भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को अभी कांग्रेस विधायक दल का नेता नहीं चुना गया है. कांग्रेस उन्हें विधायक दल का नेता चुन लेगी, तो कोठी अलॉट कर दी जाएगी. -नायब सिंह सैनी, सीएम, हरियाणा
एक मंत्री को पसंद आई हुड्डा की कोठी- सूत्रों की मानें तो पूर्व सीएम की कोठी सैनी सरकार के एक मंत्री को पसंद आ गई है. मंत्री ने अपने सरकारी आवास के लिए कोठी नं-70 को पसंद कर लिया है. इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा को इस कोठी को खाली करने के लिए कहा गया है. नियम के मुताबिक भी उन्हें यह कोठी खाली करनी होगी.
बता दें कि सीएम सैनी ने करनाल में शनिवार को हुए बैठक के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर बात की. सीएम ने इस दौरान केजरीवाल पर पानी फेंके जाने की घटना को भी दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. साथ ही उन्होंने हुड्डा की कोठी को लेकर कहा कि कांग्रेस अगर हुड्डा को विधायक दल का नेता चुनेगी तो कोठी उनको दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को खाली करनी होगी सरकारी कोठी, जानिए क्यों
ये भी पढ़ें: PM मोदी का हरियाणा दौरा, पानीपत की भूमि से करेंगे बीमा सखी योजना का शुभारंग, करनाल को देंगे करोड़ों की सौगात