चंडीगढ़: देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर अब आप और बीजेपी के बीच जंग छिड़ चुकी है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर हाल ही में बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. दरअसल, उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रदूषण फैलाने वाली पार्टी है. बीजेपी समझती है कि नाटक ही प्रदूषण कम कर सकता है. उन्होंने कहा कि हमारे चारों ओर भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है. गोपाल राय के बयान के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
'केजरीवाल खुद पॉल्यूशन है': हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पॉल्यूशन को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा. सीएम सैनी ने कहा कि केजरीवाल को मलाई खाने की आदत पड़ चुकी है. उसे लोगों की समस्याएं नहीं दिखती. जब दिल्ली के लोगों ने उसको मुख्यमंत्री बनाया तो सबसे पहले केजरीवाल ने यमुना को क्लीन करने का ही बयान दिया था. सबसे बड़ा पॉल्यूशन तो स्वयं केजरीवाल है, कि उन वादों को भी पूरा नहीं कर पाया. लेकिन केजरीवाल ने एक छोटा सा भी काम नहीं किया. खाली झूठ बोलकर लोगों का पेट भरने का काम कर रहा है. अब दिल्ली के आगामी चुनाव में जनता केजरीवाल का सूपड़ा साफ करेगी. क्योंकि उसके चेहरे का नकाब भी जनता के सामने उतर चुका है.
केजरीवाल खुद एक Pollution हैं। pic.twitter.com/VF736wM3lK
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) October 28, 2024
'दस सालों से कोई काम नहीं किया': वहीं, हरियाणा कैबिनेट मिनिस्टर अनिल विज ने भी दिल्ली पॉल्यूशन को लेकर आप सरकार पर हमला बोला है. विज ने कहा कि जो यमुना हरियाणा में बहती है. उसकी गुणवत्ता की जांच पहले हरियाणा में होनी चाहिए. दिल्ली में प्रवेश करने के बाद जो यमुना बहती है, उसके बीओडी चेक कर लो. पता लग जाएगा कि गंदगी कौन फैला रहा है. दूसरों पर दोषारोपण करना और खुद की असलियत को न देखना आम आदमी पार्टी चरित्र बन रहा है. दस सालों से खुद यमुना को साफ नहीं कर पाए. जो नाले यमुना में गिर रहे हैं, उन पर प्लांट क्यों नहीं लगे. अब ये आम आदमी पार्टी को हरियाणा और यूपी बताएगा.
'पॉल्यूशन फैलाने वाली पार्टी बीजेपी': गौरतलब है कि गोपाल राय ने कहा कि चारों तरफ से पॉल्यूशन भेजा जा रहा है. एक तरफ यूपी है, सारी डीजल की गाड़ियां दिल्ली भेज रहे हैं. गोपाल राय ने कहा कि पॉल्यूशन कम करने के लिए हम सीएनजी चलाते, 2 हजार इलेक्ट्रिक बस चलाने लगे. आम आदमी पार्टी पॉल्यूशन घटाने में लगी हुई है और भारतीय जनता पार्टी पॉल्यूशन फैलाने में लगी हुई है. लेकिन हम हार मानने वाले नहीं है, वो पॉल्यूशन फैलाते रहेंगे और हम कम करते रहेंगे. उनकी नौटंकी जारी है, तो हमारा काम भी जारी है.
VIDEO | Delhi air pollution: " bjp is a party which spreads pollution, and the national capital is getting polluted from all directions. while we are using cng and electric vehicles, diesel vehicles are being used in neighbouring uttar pradesh. while aap is trying to curb… pic.twitter.com/WrfECU22rU
— Press Trust of India (@PTI_News) October 25, 2024
'साथ मिलकर काम करने की जरुरत': गोपाल राय ने कहा कि हरियाणा में भी बीजेपी है और उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी की सरकार है. राजस्थान में भी बीजेपी है और केंद्र में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. गोपाल राय ने कहा कि मुझे लगता है कि सभी सरकारों और सभी दलों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है. दिल्ली में लोग कैसे बीमार पड़ गए, मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं.
#WATCH | Delhi Environment Minister Gopal Rai says, " bjp is the party that creates pollution and it understands that only drama can reduce pollution, i think all the governments and all the parties need to work together. how has he fallen ill? i wish for their good health, but i… https://t.co/rKpzQC17Y2 pic.twitter.com/yEerYkVPgm
— ANI (@ANI) October 26, 2024
बैठक से होगा समाधान!: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सोचने का स्तर कैसा है, इससे पता चलता है. जब मैंने बीजेपी अध्यक्ष को भी पत्र लिखा, लेकिन एक भी सुझाव नहीं मिला. हालांकि इन सबके बीच दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार के साथ हुई बैठक पर कहा कि "केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बीच मंत्री स्तर पर एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक हुई. सभी मंत्रियों की मौजूदगी में मुझे उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे.
ये भी पढ़ें: लाडवा में गरजे सीएम नायब सैनी, कहा- केजरीवाल को मलाई खाने की बीमारी
ये भी पढ़ें: दिल्ली में फिलहाल नहीं लागू होगा ऑड-इवन योजना, सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल सरकार ने दाखिल किया हलफनामा