ETV Bharat / state

मैं चाहता हूं चंपाई सोरेन भाजपा में आएं, बोले हिमंता बिस्वा सरमा- अब आ गया है राजनीतिक बात करने का समय - Politics in Jharkhand - POLITICS IN JHARKHAND

Himanta Biswa Sarma on Champai Soren. चंपाई सोरेन दिल्ली में हैं. इसको लेकर दिल्ली से लेकर प्रदेश तक की सियासत एक बार फिर से उफान पर है. ऐसे में रांची में हिमंता बिस्वा सरमा ने कह दिया कि मैं चाहता हूं कि चंपाई सोरेन भाजपा में आएं.

Politics in Jharkhand again intensified over Champai Soren Delhi visit
डिजाइन इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 26, 2024, 3:33 PM IST

रांचीः असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे यहां की राजनीति गरमा गई है. रांची में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुले तौर पर कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से चाहते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में आएं. उनके भाजपा में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी लेकिन वह एक बड़े नेता हैं. जहां तक उनके दिल्ली जाने की बात है तो हो सकता है वो बातचीत की कोशिश कर रहे हों. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 5-6 माह से वह चंपाई सोरेन के टच में हैं लेकिन उनसे राजनीतिक मसले पर बातचीत नहीं होती है वैसे अब समय आ गया है कि उनको लेकर राजनीतिक बात होनी चाहिए.

चंपाई सोरेन को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा का बयान (ETV Bharat)

दरअसल, 20 अगस्त को चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर कहा था कि मुख्यमंत्री रहते उनको अपमानित किया गया है. इसलिए वह तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों संन्यास लेने वाले विकल्प को खारिज कर दिया था. अब उनके पास अलग संगठन बनाने या किसी साथी के साथ जुड़ने का विकल्प बचा है. उनकी घोषणा का डेडलाइन 27 अगस्त को पूरा हो रहा है. इस बीच उनके दिल्ली जाने से कयासों का बाजार फिर गर्म हो गया है. ऊपर से झारखंड में भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन को लेकर बड़ी बात कह दी है.

एक खास बात और है कि 20 अगस्त से 25 अगस्त की शाम तक कोल्हान में घूम-घूमकर चंपाई सोरेन अपने समर्थकों का मिजाज टटोल रहे थे. कई बार कह चुके हैं कि झामुमो में लौटने का कोई मतलब नहीं रहा है. हालांकि उनके इस बागी रुख के बावजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से खुले तौर पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी गई है.

'हेमंत बुलाएं ऑल पार्टी मीटिंग'

चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ सबसे बड़ा मामला है. अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मसले का समाधान करने को तैयार हैं तो उन्हें ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए. इस मसले पर भाजपा उनके नेतृत्व के लिए भी तैयार है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह झारखंड में नेता बनने नहीं आए हैं, उनके लिए देश पहले आता है उसके बाद पार्टी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम चंपाई सोरेन फिर गये दिल्ली, बड़े फैसले को लेकर कयासों का बाजार गर्म - Champai Soren went to Delhi

इसे भी पढ़ें- मैं तो चाहता हूं हेमंत सोरेन भी बीजेपी में आएं, जानिए हिमंता बिस्वा सरमा ने ऐसा क्यों कहा कि हेमंत का नेतृत्व भी है स्वीकार - Himanta Biswa Sarma

रांचीः असम के मुख्यमंत्री और झारखंड बीजेपी के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन को लेकर एक ऐसा बयान दिया है जिससे यहां की राजनीति गरमा गई है. रांची में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुले तौर पर कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से चाहते हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन भाजपा में आएं. उनके भाजपा में आने से पार्टी को ताकत मिलेगी लेकिन वह एक बड़े नेता हैं. जहां तक उनके दिल्ली जाने की बात है तो हो सकता है वो बातचीत की कोशिश कर रहे हों. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 5-6 माह से वह चंपाई सोरेन के टच में हैं लेकिन उनसे राजनीतिक मसले पर बातचीत नहीं होती है वैसे अब समय आ गया है कि उनको लेकर राजनीतिक बात होनी चाहिए.

चंपाई सोरेन को लेकर हिमंता बिस्वा सरमा का बयान (ETV Bharat)

दरअसल, 20 अगस्त को चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर कहा था कि मुख्यमंत्री रहते उनको अपमानित किया गया है. इसलिए वह तीन विकल्पों पर विचार कर रहे हैं. उन्होंने पिछले दिनों संन्यास लेने वाले विकल्प को खारिज कर दिया था. अब उनके पास अलग संगठन बनाने या किसी साथी के साथ जुड़ने का विकल्प बचा है. उनकी घोषणा का डेडलाइन 27 अगस्त को पूरा हो रहा है. इस बीच उनके दिल्ली जाने से कयासों का बाजार फिर गर्म हो गया है. ऊपर से झारखंड में भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने चंपाई सोरेन को लेकर बड़ी बात कह दी है.

एक खास बात और है कि 20 अगस्त से 25 अगस्त की शाम तक कोल्हान में घूम-घूमकर चंपाई सोरेन अपने समर्थकों का मिजाज टटोल रहे थे. कई बार कह चुके हैं कि झामुमो में लौटने का कोई मतलब नहीं रहा है. हालांकि उनके इस बागी रुख के बावजूद झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से खुले तौर पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं दी गई है.

'हेमंत बुलाएं ऑल पार्टी मीटिंग'

चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ सबसे बड़ा मामला है. अगर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस मसले का समाधान करने को तैयार हैं तो उन्हें ऑल पार्टी मीटिंग बुलानी चाहिए. इस मसले पर भाजपा उनके नेतृत्व के लिए भी तैयार है. हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि वह झारखंड में नेता बनने नहीं आए हैं, उनके लिए देश पहले आता है उसके बाद पार्टी.

इसे भी पढ़ें- पूर्व सीएम चंपाई सोरेन फिर गये दिल्ली, बड़े फैसले को लेकर कयासों का बाजार गर्म - Champai Soren went to Delhi

इसे भी पढ़ें- मैं तो चाहता हूं हेमंत सोरेन भी बीजेपी में आएं, जानिए हिमंता बिस्वा सरमा ने ऐसा क्यों कहा कि हेमंत का नेतृत्व भी है स्वीकार - Himanta Biswa Sarma

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.