Glory is for those who endure and dare! 💪
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
Vinesh Phogat is on her way to the wrestling finals of #Paris2024! 😍
Keep watching the Olympic action LIVE on #Sports18 & stream for FREE on #JioCinema👈#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #Olympics #Wrestling #VineshPhogat pic.twitter.com/K9sIfaEGyK
चरखी दादरी/चंडीगढ़ : हरियाणा में विनेश फोगाट को लेकर अब राजनीति परवान चढ़ रही है. हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर उनकी सरकार होती और वे बहुमत में होते तो वे विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते. अब विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट और हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पूरे मामले को लेकर बड़ा हमला किया है.
महावीर फोगाट ने क्या कहा ? : महावीर फोगाट ने बोलते हुए कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा वास्तव में विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजना चाहते हैं तो उन्होंने अब तक उसे क्यों नहीं राज्यसभा भेजा. उनकी सरकार के दौरान जब 2005 और 2010 में राष्ट्रमंडल खेल हुए थे, तब बबीता फोगाट ने सिल्वर मेडल जीता था और गीता फोगाट ने गोल्ड मेडल जीता था. वहीं साल 2012 में गीता ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली महिला पहलवान बनीं थी. उस समय हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सरकार थी. गीता और बबीता को डीएसपी बनाया जाना था, लेकिन हुड्डा ने भेदभाव किया और गीता को इंस्पेक्टर और बबीता को सब-इंस्पेक्टर बना डाला. उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूरे मामले पर राजनीति कर रहे हैं.
#WATCH | On the statement of former Haryana CM Bhupinder Hooda, Vinesh Phogat's uncle Mahavir Phogat says, " ...this is a political stunt. today bhupinder hooda said that vinesh should be sent (to the rajya sabha), but why was geeta phogat not sent to the rajya sabha during his… https://t.co/feybiuMSU3 pic.twitter.com/VWcJ5E9of0
— ANI (@ANI) August 8, 2024
विनेश को मनाने की कोशिश करेंगे : वहीं कुश्ती से संन्यास लेने के विनेश फोगाट के फैसले पर बोलते हुए महावीर फोगाट ने कहा है कि विनेश को परिवार इस बारे में समझाने की कोशिश करेगा. बातचीत के जरिए उसे मनाकर अगले ओलंपिक में गोल्ड लाने के लिए कहा जाएगा. महावीर फोगाट ने कहा कि कल शाम को उनकी विनेश के भाई हरविंद्र से बात हुई थी. हरविंद्र ने उन्हें बताया कि विनेश ने वजन कम करने के लिए बाल और नाखून तक कटवाए थे. उनके कोच और डॉक्टर की टीम ने भी वजन कम करवाने की काफी कोशिश की लेकिन 100 ग्राम और कम नहीं हो सका. पहलवान महावीर फोगाट ने कहा कि वे हरियाणा सरकार के विनेश फौगाट को लेकर की गई घोषणा का स्वागत करते हैं और सरकार का धन्यवाद करते हैं.
भूपेंद्र हुड्डा जो आप आज खिलाड़ियों के हितैषी बनने का नाटक कर रहे हैं आप बताएं कि:
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 8, 2024
▪️आपने तब क्या किया था जब गीता फोगाट और बबीता फोगाट ने मेडल जीतकर रिकॉर्ड बनाए थे ?
▪️खेल नीति के अनुसार मेडल जीतने के बाद गीता और बबीता को DSP क्यों नहीं बनाया ?
▪️आपने विजेता खिलाड़ियों को… https://t.co/sy3mbp3m13
हरियाणा सीएम ने क्या कहा ? : वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर पलटवार करते हुए कहा है कि हुड्डा समेत विपक्ष के लोग हर चीज़ में राजनीति करने लगते हैं. हमारी पॉलिसी खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने का काम कर रही है. खेल के क्षेत्र में राजनीति नहीं करनी चाहिए. ये सिर्फ झूठ फैला सकते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गीता और बबीता फोगाट को कांग्रेस सरकार के दौरान सुविधाएं देनी चाहिए थी.
विनेश फौगाट पर प्रदेश ही नहीं पूरे देश को है गर्व
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 8, 2024
विनेश फौगाट को सरकार की तरफ से मिलेगी रजत पदक विजेता वाली सभी सुविधाएं
विपक्ष के नेता हर क्षेत्र में करते हैं राजनीति,खेल के क्षेत्र में किसी को भी नहीं करनी चाहिए राजनीति। pic.twitter.com/qJP4o4J2UF
हुड्डा ने क्या कहा था ? : हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा था कि हरियाणा में एक राज्यसभा सीट खाली है. अगर कांग्रेस के पास विधानसभा में पूरे विधायक होते तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजा जाता. इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता. साथ ही उन्होंने विनेश फोगाट को सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह सम्मान देने के फैसले पर बोलते हुए कहा था कि विनेश को गोल्ड मेडल विजेता खिलाड़ी की तरह सम्मान दिया जाना चाहिए क्योंकि अगर मैच होता तो विनेश पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतती. साथ ही विनेश को अयोग्य क्यों ठहराया गया, इसकी भी जांच की जानी चाहिए.
पेरिस ओलंपिक के फ़ाइनल मैच तक का सफ़र तय करने वाली देश की खिलाड़ी बेटी विनेश फोगाट को हरियाणा सरकार सिल्वर नहीं गोल्ड मेडल विजेता की तरह पुरस्कार दे कर पूरा मान-सम्मान करे।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) August 8, 2024
राज्य सभा चुनाव के लिए हरियाणा में कांग्रेस पार्टी के पास बहुमत नहीं है, नहीं तो हम देश का मान बढ़ाने… pic.twitter.com/Uh9MVgRN5s
हुड्डा ने ऐसा बयान क्यों दिया ? : सूत्रों के मुताबिक भूपेंद्र सिंह हुड्डा के इस बयान के पीछे कई राजनीतिक मायने भी है. हरियाणा में राज्यसभा चुनाव की तारीख आ चुकी है और ऐसी सुगबुगाहट है कि बीजेपी किरण चौधरी को राज्यसभा भेज सकती है. ऐसे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐसा बयान देकर एक तीर से दो निशाने लगाने की कोशिश की है. हुड्डा नहीं चाहते कि बीजेपी किरण चौधरी को राज्यसभा भेजें. वहीं विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजने वाली बात कहकर वे हरियाणा के खेल प्रेमियों के वोट को भी आने वाले विधानसभा चुनाव में कैश कराना चाहते हैं.
One takedown away from a 🎖️!
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
Watch Vinesh Phogat as she charges into the semi-finals at 10:15 PM TODAY! Watch LIVE on #Sports18 or stream FREE on #JioCinema 📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Wrestling #Olympics pic.twitter.com/Dc6loa57v9
100 ग्राम के चलते मेडल से चूकी विनेश : आपको बता दें कि विनेश फोगाट को 7 अगस्त को 100 ग्राम वजन ज्यादा होने के चलते पेरिस ओलंपिक से बाहर कर दिया गया था जिसके बाद उनकी तबीयत भी बिगड़ गई थी. वहीं आज सुबह विनेश ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान करके अपने फैन्स समेत पूरे देश को हैरान कर दिया.
Vinesh Phogat in control💪
— JioCinema (@JioCinema) August 6, 2024
The 🇮🇳 WRESTLER is closing on a semi-final spot in #Paris2024!#Cheer4Bharat & watch the Olympics LIVE on #Sports18 & stream FREE on #JioCinema📲#OlympicsonJioCinema #OlympicsonSports18 #JioCinemaSports #Wrestling #Olympics pic.twitter.com/mNajPsKh2V
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : कौन हैं विनेश फोगाट जो मात्र 100 ग्राम वजन के चलते पेरिस ओलंपिक के गोल्ड मेडल से चूकी
ये भी पढ़ें : विनेश फोगाट को लेकर हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, सीएम सैनी ने कहा- ओलंपिक रजत पदक विजेता को जो सुविधा मिलती है वो मिलेगी