कवर्धा : छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जिला कवर्धा पहुंचे. इस दौरान गृहमंत्री ने भिलाई नगर विधायक और कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है. कांग्रेस के आरोपों को खारिज करते हुए देवेंद्र यादव को ही गिरफ्तारी के लिए जिम्मेदार ठहराया है.
देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी पर गृहमंत्री का बयान : गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर बयान दिया. गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा, "विधायक देवेंद्र यादव को बलौदाबजार हिंसा के संबंध में पूछताछ के लिए पुलिस ने कई बार बुलाया था, लेकिन नहीं गए. बहुत दिनों से पुलिस जांच कर रही थी. इसलिए विभाग के अधिकारियों ने जाकर उन्हें हिरासत में लिया है. उनको अभी बातचीत और पूछताछ के लिए रखें हैं, गिरफ्तार नहीं किया है. इसलिए जो सामान्य कार्रवाई है पुलिस की, वह की गई है."
"पुलिस सिर्फ पूछताछ के लिए ही बुलाई है. अब थाना जाने से पहले विधायक ने स्वेत ध्वज को लेकर संविधान बचाने और सतनामी समाज को न्याय दिलाने की बात कर रहे हैं. हमें मालूम है बलौदाबजार की घटना सतनामी समाज ने नहीं किया है. घटना असमाजिक तत्वों ने आंजम दिया था. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है." - विजय शर्मा, गृहमंत्री, छत्तीसगढ़
"सभी को जांच में सहयोग करना चाहिए": गृहमंत्री विजय शर्मा ने गिरफ्तारी के वक्त कांग्रेस विधायक के श्वेत धवज पकड़ने को लेकर कहा, "इस कार्रवाई के समय वो एक हाथ में श्वेत ध्वज लेकर संविधान की रक्षा करने की बात कही. श्वेत ध्वज हमारे छत्तीसगढ़ में बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश का प्रतीक है और ऐसे संदेश के प्रतीक को बलौदाबाजार जैसी घटना के साथ जोड़ना यानी उस समाज को घटना के साथ जोड़ना है, यह बहुत गलत है. ऐसा नहीं करना चाहिए. मेरा आग्रह है सभी से कि बड़ी घटना हुई थी, इसलिए सभी को जांच में सहयोग करना चाहिए."
पुलिस ने भिलाई स्थित घर से किया गिरफ्तार : शनिवार 17 अगस्त को बलौदाबजार पुलिस ने भिलाई स्थित निवास से विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया, जिसके बाद कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया. देवेंद्र की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक विधायक निवास पहुंच गए और पुलिस को रोकने की कोशिश की. भारी हंगामें के बीच पुलिस विधायक को लेकर बलौदाबाजार रवाना हुई.
20 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल : इस दौरान हांगामें के बाद विधायक यादव स्वेत ध्वज और संविधान को हाथ में लेकर संविधान बचाने की बात करते हुए पुलिस के साथ चले गए. बलौदाबजार की कोर्ट पुलिस ने विधायक देवेंद्र यादव को पेश किया है. अदालत ने विधायक देवेंद्र यादव को 20 अगस्त तक के लिए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया. विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तार से छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल मचा हुआ है.