ETV Bharat / state

सरोज पाण्डेय को मिले नोटिस पर गरमाई सियासत, कांग्रेस को कार्रवाई की उम्मीद कम, किरण सिंहदेव बोले नहीं है जानकारी - Korba Lok Sabha constituency - KORBA LOK SABHA CONSTITUENCY

कोरबा लोकसभा से बीजेपी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय को लेकर सियासत गर्मा गई है. मामला चिरमिरी के एक धार्मिक आयोजन का है.जिस पर कांग्रेस ने आरोप लगाए हैं कि धार्मिक मंच का राजनीतिक इस्तेमाल किया गया है.Korba Lok Sabha constituency

Korba Lok Sabha constituency
सरोज पाण्डेय को मिले नोटिस पर गर्माई सियासत
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 30, 2024, 1:30 PM IST

Updated : Apr 30, 2024, 2:30 PM IST

कोरबा : चिरमिरी में बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है. दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि बागेश्वर धाम की कथा राजनीति से प्रेरित थी.इसे सरोज पाण्डेय ने भीड़ जुटाने के लिए करवाया था.कांग्रेस ने आरोप लगाए कि धार्मिक आयोजन को चुनाव प्रचार का मंच बनाया गया. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने सरोज पाण्डेय को कथा में उपस्थित होने को लेकर नोटिस जारी किया.

Korba Lok Sabha constituency
मंच का राजनीतिकरण करने का आरोप

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने झाड़ा पल्ला : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. जबकि दूसरी ओर विपक्ष इस मुद्दे को लेकर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि कांग्रेस की शिकायत के बाद ही निर्वाचन आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा का आयोजन 26 अप्रैल 2024 को गोदरीपारा चिरमिरी में हुआ था.आयोजन के लिए सशर्त अनुमति दी गई थी.


कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाए थे आरोप : इस बारे में अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एमसीबी ने आरोप लगाए थे. अशोक श्रीवास्तव ने कहा था कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कोरबा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय और सरकार के मंत्रियों के फोटो फ्लेक्स लगाकर किया जा रहा है. साथ ही इनकी फोटो फ्लेक्स को नगर निगम चिरमिरी और नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में कई सरकारी बिजली के खंबों में लगाया गया है. जो आचार संहिता का उल्लंघन है. उड़नदस्ता और वीडियो निगरानी दल ने जो वीडियोग्राफी की है, उसमें कार्यक्रम स्थल के बाहर श्रद्धालुओं को बीजेपी का गमछा पहनाया जा रहा था.



प्रदेश अध्यक्ष ने झाड़ा पल्ला : बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव सोमवार को कोरबा जिले के दौरे पर थे. वह 1 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास की तैयारी का जायजा लेने कोरबा पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि सरोज पांडे को धर्म की आड़ में राजनीति करने के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है. तब उनका जवाब चौंकाने वाला था.

"इस बात की मुझे फिलहाल जानकारी नहीं है, मीडिया के माध्यम से यह जानकारी अभी मेरे सामने आई है. यह बात अब मेरे संज्ञान में आ गई है. जो भी इसकी प्रक्रिया होगी उसके अनुसार कार्य करेंगे". किरण सिंहदेव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष



धार्मिक आयोजन को दिया राजनीतिक मंच : इस संबंध में कांग्रेस नेता श्याम नारायण सोनी का कहना है कि बीजेपी हिंदुत्व की राजनीति करती है और यही उनका एजेंडा है. बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने बाबा बागेश्वर धाम के मंच का उपयोग पूरी तरह से अपने प्रचार के लिए किया.बैनर पोस्टर लगाए गए, यहां आने वाले भक्तों को भाजपा का गमछा पहनाया गया. बड़े पैमाने पर धार्मिक आयोजन किया गया. जिसका राजनीतिक उपयोग करने का प्रयास हुआ. निर्वाचन आयोग को इस गंभीर मामले का स्वतः संज्ञान लेना चाहिए था, लेकिन यह बात तब प्रकाश में आई, जब हमारे जिला अध्यक्ष ने शिकायत की.

''आयोग पूरी तरह से बीजेपी के प्रभाव में काम करता है. संभावना कम है कि सरोज पांडे पर कोई कार्रवाई होगी. नियमानुसार तो सरोज पाण्डेय को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा होगा, इसकी संभावना कम है. अधिकारियों का चालाकी से उपयोग करते हुए सरोज पाण्डेय के पक्ष में ही निर्णय आएगा, इस बात की संभावना अधिक है.'' श्याम नारायण सोनी, कांग्रेस नेता

आपको बता दें कि कथा से पहले चिरमिरी के चौक-चौराहों में शासकीय परिसम्पतियों पर भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी द्वारा बागेश्वर धाम सरकार की फोटो के साथ पोस्टर लगाकर राजनैतिक प्रचार-प्रसार किया गया है.जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इस संबंध में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी के खाते में खर्च जोड़ने और धर्म की आड़ में राजनीतिक करने के संबंध में जवाब तलब किया गया है.

''ये चुनाव देश, संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण में दिग्गजों के बीच बड़ा रण ,जानिए कौन किससे है आगे ? - Third Phase Big Fight
बलरामपुर में विष्णु देव साय का कांग्रेस पर सियासी प्रहार, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी पार्टी - LOK SABHA ELECTION 2024

कोरबा : चिरमिरी में बाबा बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई है. दरअसल कांग्रेस का आरोप है कि बागेश्वर धाम की कथा राजनीति से प्रेरित थी.इसे सरोज पाण्डेय ने भीड़ जुटाने के लिए करवाया था.कांग्रेस ने आरोप लगाए कि धार्मिक आयोजन को चुनाव प्रचार का मंच बनाया गया. इसके बाद निर्वाचन आयोग ने सरोज पाण्डेय को कथा में उपस्थित होने को लेकर नोटिस जारी किया.

Korba Lok Sabha constituency
मंच का राजनीतिकरण करने का आरोप

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने झाड़ा पल्ला : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव से जब इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने पल्ला झाड़ लिया. जबकि दूसरी ओर विपक्ष इस मुद्दे को लेकर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि कांग्रेस की शिकायत के बाद ही निर्वाचन आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है. मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के सहायक रिटर्निंग ऑफिसर ने कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि बागेश्वर धाम सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा का आयोजन 26 अप्रैल 2024 को गोदरीपारा चिरमिरी में हुआ था.आयोजन के लिए सशर्त अनुमति दी गई थी.


कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने लगाए थे आरोप : इस बारे में अशोक श्रीवास्तव अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी एमसीबी ने आरोप लगाए थे. अशोक श्रीवास्तव ने कहा था कि कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कोरबा लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय और सरकार के मंत्रियों के फोटो फ्लेक्स लगाकर किया जा रहा है. साथ ही इनकी फोटो फ्लेक्स को नगर निगम चिरमिरी और नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ में कई सरकारी बिजली के खंबों में लगाया गया है. जो आचार संहिता का उल्लंघन है. उड़नदस्ता और वीडियो निगरानी दल ने जो वीडियोग्राफी की है, उसमें कार्यक्रम स्थल के बाहर श्रद्धालुओं को बीजेपी का गमछा पहनाया जा रहा था.



प्रदेश अध्यक्ष ने झाड़ा पल्ला : बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष किरण सिंहदेव सोमवार को कोरबा जिले के दौरे पर थे. वह 1 मई को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास की तैयारी का जायजा लेने कोरबा पहुंचे थे. इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि सरोज पांडे को धर्म की आड़ में राजनीति करने के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में निर्वाचन आयोग ने नोटिस जारी किया है. तब उनका जवाब चौंकाने वाला था.

"इस बात की मुझे फिलहाल जानकारी नहीं है, मीडिया के माध्यम से यह जानकारी अभी मेरे सामने आई है. यह बात अब मेरे संज्ञान में आ गई है. जो भी इसकी प्रक्रिया होगी उसके अनुसार कार्य करेंगे". किरण सिंहदेव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष



धार्मिक आयोजन को दिया राजनीतिक मंच : इस संबंध में कांग्रेस नेता श्याम नारायण सोनी का कहना है कि बीजेपी हिंदुत्व की राजनीति करती है और यही उनका एजेंडा है. बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय ने बाबा बागेश्वर धाम के मंच का उपयोग पूरी तरह से अपने प्रचार के लिए किया.बैनर पोस्टर लगाए गए, यहां आने वाले भक्तों को भाजपा का गमछा पहनाया गया. बड़े पैमाने पर धार्मिक आयोजन किया गया. जिसका राजनीतिक उपयोग करने का प्रयास हुआ. निर्वाचन आयोग को इस गंभीर मामले का स्वतः संज्ञान लेना चाहिए था, लेकिन यह बात तब प्रकाश में आई, जब हमारे जिला अध्यक्ष ने शिकायत की.

''आयोग पूरी तरह से बीजेपी के प्रभाव में काम करता है. संभावना कम है कि सरोज पांडे पर कोई कार्रवाई होगी. नियमानुसार तो सरोज पाण्डेय को चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए, लेकिन ऐसा होगा, इसकी संभावना कम है. अधिकारियों का चालाकी से उपयोग करते हुए सरोज पाण्डेय के पक्ष में ही निर्णय आएगा, इस बात की संभावना अधिक है.'' श्याम नारायण सोनी, कांग्रेस नेता

आपको बता दें कि कथा से पहले चिरमिरी के चौक-चौराहों में शासकीय परिसम्पतियों पर भारतीय जनता पार्टी के अभ्यर्थी द्वारा बागेश्वर धाम सरकार की फोटो के साथ पोस्टर लगाकर राजनैतिक प्रचार-प्रसार किया गया है.जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. इस संबंध में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी के खाते में खर्च जोड़ने और धर्म की आड़ में राजनीतिक करने के संबंध में जवाब तलब किया गया है.

''ये चुनाव देश, संविधान और आरक्षण को बचाने का चुनाव है'': राहुल गांधी - lok sabha election 2024
छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव 2024 : तीसरे चरण में दिग्गजों के बीच बड़ा रण ,जानिए कौन किससे है आगे ? - Third Phase Big Fight
बलरामपुर में विष्णु देव साय का कांग्रेस पर सियासी प्रहार, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचारी पार्टी - LOK SABHA ELECTION 2024
Last Updated : Apr 30, 2024, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.