ETV Bharat / state

सरहुल के दिन निकली हेमंत सोरेन वाली झांकी पर विवाद गहराया, भाजपा की मांग- साजिश रचने वालों को करें बेनकाब, सत्ता पक्ष ने दी सफाई - Hemant Soren tableau controversy

Politics on Hemant Soren Tableau. सरहुल के दिन निकाली गई हेमंत सोरेन वाली झांकी पर विवाद गहरा गया है. प्रशासन की ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है. भाजपा ने साजिश रचने वालों को बेनकाब करने की मांग की है, वहीं सत्ता पक्ष की ओर से सफाई दी जा रही है.

Politics on Hemant Soren Tableau
Politics on Hemant Soren Tableau
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 12, 2024, 4:46 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 5:21 PM IST

बीजेपी, जेएमएम और कांग्रेस के नेताओं के बयान

रांची: आदिवासियों के प्रमुख त्योहार सरहुल के दिन (11 अप्रैल) पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सलाखों के पीछे प्रदर्शित करती झांकी और जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा जैसे स्लोगन का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष समेत 26 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. लेकिन भाजपा इसे साजिश बता रही है. वहीं सत्ता पक्ष की अपनी दलील है.

झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कहना है कि इस तरह की झांकी निकालना आचार संहिता का उल्लंघन है. जिन लोगों ने ऐसा कुकृत्य किया है, उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग उठाई कि जिन लोगों ने पर्दे के पीछे से इस तरह का काम करवाया है, उनके नापाक चेहरे को जनता के सामने लाने की जरुरत है.

भाजपा का कहना है कि सारा खेल सुनियोजित था. प्रशासन के सहयोग के बिना ऐसा नहीं हो सकता. इसकी जांच होनी चाहिए. ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन का झंडा दिखाए जाने पर भी भाजपा ने सरकार को घेरा. दीपक प्रकाश ने कहा कि जब से झारखंड में झामुमो की सरकार बनी है, तब से यह राज्य देशद्रोहियों का शरणस्थल बन गया है.

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि यह मामला चुनाव आयोग से जुड़ा हुआ है. आयोग को निष्पक्षता दिखानी चाहिए. भाजपा के प्रत्याशी भगवान राम की तस्वीर लेकर वोट मांगते हैं. सरहुल के दिन कई झांकियां निकाली गई थी. उनमें एक झांकी में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को प्रदर्शित किया गया था. साथ ही सरना धर्म कोड, सीएनटी, छत्तीसगढ़ के बस्तर में अडाणी को माइनिंग के लिए जंगल देने समेत कई स्लोगन लिखे गये थे. ये सारी बातें जनभावना से जुड़ी थी. फिर भी जिनपर प्राथमिकी हुई है, वे जवाब देंगे.

वहीं, सत्ता में शामिल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि सरहुल के त्योहार को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. सरहुल का पर्व राजनीति का हिस्सा नहीं है. यह परंपरा चली आ रही है. समितियां झांकियां निकालतीं हैं. अगर जनभावना को झांकी के जरिए प्रकट किया जाता है, तो इसको गलत रुप में नहीं लेना चाहिए.

पूरे मामले पर हो रही राजनीति के बीच ईटीवी भारत की टीम ने जिला प्रशासन से जानना चाहा कि सरहुल के दिन चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद राजनीति को प्रदर्शित करने वाली झांकी को मेन रोड में कैसे प्रवेश करने दिया गया. जवाब में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर आलोक ने बताया कि शाम 7 बजकर 45 मिनट पर कई झांकियां अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचीं थी. उसी दौरान विवादित झांकी पर नजर पड़ते ही मजिस्ट्रेट ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. इसी आधार पर रात के वक्त एफआईआर दर्ज हुई.

नेताओं के आरोप और प्रत्यारोप के बीच आम लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि केंद्रीय सरना समिति ने तो कई दिन पहले ही विधिवत रुप से घोषित किया था कि इसबार हेमंत सोरेन पर गलत तरीके से कई गई गिरफ्तारी को झांकी के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा. यह खबर मीडिया में भी आई थी.इसके बावजूद आचार संहिता को दरकिनार कर झांकी को कैसे शहर में प्रवेश करने दिया गया.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन से जुड़ी सरहुल में निकाली झांकी को लेकर कार्रवाईः 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप - FIR for Hemant Soren Tableau

पहली बार दिखी हेमंत सोरेन की सलाखों के पीछे वाली तस्वीर, अबतक दिल्ली के सीएम दिखे हैं इस भूमिका में, क्या है माजरा - Sarhul tableau

बीजेपी, जेएमएम और कांग्रेस के नेताओं के बयान

रांची: आदिवासियों के प्रमुख त्योहार सरहुल के दिन (11 अप्रैल) पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को सलाखों के पीछे प्रदर्शित करती झांकी और जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा जैसे स्लोगन का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष समेत 26 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है. लेकिन भाजपा इसे साजिश बता रही है. वहीं सत्ता पक्ष की अपनी दलील है.

झारखंड भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश का कहना है कि इस तरह की झांकी निकालना आचार संहिता का उल्लंघन है. जिन लोगों ने ऐसा कुकृत्य किया है, उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने मांग उठाई कि जिन लोगों ने पर्दे के पीछे से इस तरह का काम करवाया है, उनके नापाक चेहरे को जनता के सामने लाने की जरुरत है.

भाजपा का कहना है कि सारा खेल सुनियोजित था. प्रशासन के सहयोग के बिना ऐसा नहीं हो सकता. इसकी जांच होनी चाहिए. ईद की नमाज के बाद फिलिस्तीन का झंडा दिखाए जाने पर भी भाजपा ने सरकार को घेरा. दीपक प्रकाश ने कहा कि जब से झारखंड में झामुमो की सरकार बनी है, तब से यह राज्य देशद्रोहियों का शरणस्थल बन गया है.

झामुमो प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि यह मामला चुनाव आयोग से जुड़ा हुआ है. आयोग को निष्पक्षता दिखानी चाहिए. भाजपा के प्रत्याशी भगवान राम की तस्वीर लेकर वोट मांगते हैं. सरहुल के दिन कई झांकियां निकाली गई थी. उनमें एक झांकी में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ की गई बर्बरतापूर्ण कार्रवाई को प्रदर्शित किया गया था. साथ ही सरना धर्म कोड, सीएनटी, छत्तीसगढ़ के बस्तर में अडाणी को माइनिंग के लिए जंगल देने समेत कई स्लोगन लिखे गये थे. ये सारी बातें जनभावना से जुड़ी थी. फिर भी जिनपर प्राथमिकी हुई है, वे जवाब देंगे.

वहीं, सत्ता में शामिल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि सरहुल के त्योहार को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए. सरहुल का पर्व राजनीति का हिस्सा नहीं है. यह परंपरा चली आ रही है. समितियां झांकियां निकालतीं हैं. अगर जनभावना को झांकी के जरिए प्रकट किया जाता है, तो इसको गलत रुप में नहीं लेना चाहिए.

पूरे मामले पर हो रही राजनीति के बीच ईटीवी भारत की टीम ने जिला प्रशासन से जानना चाहा कि सरहुल के दिन चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद राजनीति को प्रदर्शित करने वाली झांकी को मेन रोड में कैसे प्रवेश करने दिया गया. जवाब में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर आलोक ने बताया कि शाम 7 बजकर 45 मिनट पर कई झांकियां अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचीं थी. उसी दौरान विवादित झांकी पर नजर पड़ते ही मजिस्ट्रेट ने आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. इसी आधार पर रात के वक्त एफआईआर दर्ज हुई.

नेताओं के आरोप और प्रत्यारोप के बीच आम लोगों में इस बात की चर्चा हो रही है कि केंद्रीय सरना समिति ने तो कई दिन पहले ही विधिवत रुप से घोषित किया था कि इसबार हेमंत सोरेन पर गलत तरीके से कई गई गिरफ्तारी को झांकी के जरिए प्रदर्शित किया जाएगा. यह खबर मीडिया में भी आई थी.इसके बावजूद आचार संहिता को दरकिनार कर झांकी को कैसे शहर में प्रवेश करने दिया गया.

ये भी पढ़ें-

हेमंत सोरेन से जुड़ी सरहुल में निकाली झांकी को लेकर कार्रवाईः 26 लोगों के खिलाफ एफआईआर, आचार संहिता उल्लंघन का आरोप - FIR for Hemant Soren Tableau

पहली बार दिखी हेमंत सोरेन की सलाखों के पीछे वाली तस्वीर, अबतक दिल्ली के सीएम दिखे हैं इस भूमिका में, क्या है माजरा - Sarhul tableau

Last Updated : Apr 12, 2024, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.