नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. भाजपा के वरिष्ठ नेता और गाजियाबाद से सांसद अतुल गर्ग ने आम आदमी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल शासित आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले दस सालों से दिल्ली में कोई विकास कार्य नहीं किया है, केवल मुफ्त की योजनाओं के सहारे राजनीति चमकाते रहे.
मुफ्त की रेवड़ी से जनता को किया गुमराह: सांसद अतुल गर्ग ने कहा कि केजरीवाल ने सिर्फ जनता को धोखा दिया है, वो केवल मुफ्त योजनाओं के नाम पर जनता को गुमराह कर रहे हैं. असल में इन योजनाओं का कोई अधिक समय तक लाभ नहीं है. उन्होंने दावा किया कि भाजपा ही ऐसी सरकार है जो दिल्ली का विकास अच्छे से कर सकती है.
यमुना के मुद्दे पर केजरीवाल को घेरा: सांसद अतुल गर्ग ने यमुना नदी के जहरीले पानी का मुद्दा उठाते हुए केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा अगर हरियाणा से जहरीला पानी आ रहा था, तो आप सरकार दस साल तक चुप क्यों रही. अब चुनाव से ठीक पहले उन्हें इस बात का ख्याल आ गया. इस मुद्दे को उठाना सिर्फ राजनीतिक ड्रामा है. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर जनता को सच बताएगी और दिल्ली के लिए बेहतर समाधान लेकर आएगी.
अखिलेश यादव पर हमला: सांसद अतुल गर्ग ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा अखिलेश यादव पिछले दस वर्षों से सत्ता से बाहर हैं, इसलिए वह हताश हैं. अब वे आम आदमी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं लेकिन जनता उनके झूठे वादों को अच्छी तरह जानती है.
भाजपा के आने के बाद दिल्ली में आएगा बदलाव: सांसद अतुल गर्ग ने विश्वास जताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली में बड़ा बदलाव लाएगी. उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी दिल्ली के नागरिकों को विकास, स्वच्छ जल और बेहतर सुविधाएं देने के लिए एक सक्षम पार्टी है.
ये भी पढ़ें: