रांचीः स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान ने झारखंड की सियासत को गरमा दिया है. दरअसल बन्ना गुप्ता ने पूर्व सीएम और मंत्री चंपाई सोरेन पर हमला बोलते हुए विभीषण तक कह दिया है. राज्य सरकार के एक मंत्री द्वारा दूसरे मंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने के बाद एक ओर सत्तारूढ़ दल जेएमएम-कांग्रेस के रिश्तों में खटास आना शुरू हो गया है.
भाजपा ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूछा है कि अगर विभीषण चंपाई सोरेन हैं तो रावण कौन है. बीजेपी मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने बन्ना गुप्ता के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा है कि बन्ना गुप्ता ने बता दिया है कि इस राज्य के मुख्यमंत्री रावण हैं क्योंकि रावण को छोड़कर लंका से विभीषण सत्य के लिए निकला था. उस समय महिलाओं पर अत्याचार लंका में चरम पर था रावण सुनने के लिए तैयार नहीं था ऐसे में विभीषण लंका छोड़कर निकला था. इस राज्य की सचमुच स्थिति रावणराज्य की बनी हुई है.अब मुख्यमंत्री और कांग्रेस बताए कि इस राज्य को रावणराज्य से कब तक मुक्ति मिलेगी.
जिस व्यक्ति ने बोला है वो देगा जवाब- जेएमएम
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के बयान पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जताई है. पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे ने कहा है कि जिस व्यक्ति ने इस तरह के भाषा का प्रयोग किया है उन्हें जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे झामुमो कांग्रेस को कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि पार्टी स्तर पर इस तरह के बयान जारी नहीं किए गए हैं. मनोज पांडे ने कहा कि हम ऐसी बयान का निंदा करते हैं. आज की तारीख में भी चंपाई सोरेन हमारे हैं और इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए. इस विषय में जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात करने की कोशिश की गई तो वे मीडिया से दूरी बनाए रखी और किसी तरह का बयान देने से बचते नजर आए.
बता दें कि बन्ना गुप्ता के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मंत्री चंपाई सोरेन के खिलाफ जमकर हमला बोला गया है. जिसमें कई तरह के अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. जिसपर सियासत जारी है और विपक्ष इस बहाने पूछने लगा है कि विभीषण अगर चंपाई सोरेन हैं तो रावण क्या मुख्यमंत्री हैं. हालांकि प्रेस रिलीज जारी होने के कई घंटों के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता अपने जमशेदपुर स्थित आवास पर मीडिया के साथ बात की. जिसमें उन्होंने अपने विभीषण वाली प्रेस रिलीज को लेकर सफाई दी और चंपाई सोरेन के इस प्रकरण को लेकर बीजेपी के ऊपर जमकर प्रहार किया.
इसे भी पढे़ं- चंपाई सोरेन को पहले कह दिया विभीषण और बाद में कुछ ऐसे मुकर गये मंत्री बन्ना गुप्ता! पढ़ें पूरी रिपोर्ट - Champai Soren
इसे भी पढ़ें- चंपाई सोरेन के खुले विकल्पों पर विराम, मझधार या फिर पार! - Champai Soren