ETV Bharat / state

Jharkhand Election 2024: पीएम मोदी के गढ़वा दौरे पर पक्ष और विपक्ष के नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप, जानिए किसने क्या कहा - JHARKHAND ASSEMBLY ELECTION 2024

गढ़वा में पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है. सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है.

PM Modi Election Rally In Garhwa
जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर, पीएम मोदी और बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी. (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 3, 2024, 5:14 PM IST

गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 नवंबर को गढ़वा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा हैं.

एक तरफ बीजेपी के प्रत्याशी गांव-गांव दौरा कर पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर लोगों को आमंत्रित कर रहें हैं. वहीं जेएमएम के प्रत्याशी पीएम मोदी को जुमलेबाज की संज्ञा देकर महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं.

जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर और बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बीजेपी का जनसंपर्क अभियान तेज

पीएम नरेंद्र मोदी की चार नवंबर को आयोजित होने वाली चुनावी सभा को लेकर भाजपा प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. मझिआंव-विश्रामपुर के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखंड के सलगा, लेभरी, कोलूहा, रपुरा सहित दर्जनों गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पीएम मोदी की आयोजित सभा में अधिक से अधिक लोगों को गढ़वा पहुंचने का और भाजपा के कमल निशान पर वोट देकर जीत दिलाने की अपील की.

जुमलेबाजी पर विश्वास नहीं करती जनताः मिथिलेश

इधर, पीएम मोदी के गढ़वा दौरे को लेकर गढ़वा विधानसभा के जेएमएम प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गढ़वा की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक स्वागत है. लेकिन जनता अब जुमलेबाजी पर विश्वास नहीं करती है, अब उन्हें विकास चाहिए. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हमने पांच वर्षों में जो विकास गढ़वा में किया है चाहे झारखंड की महागठबंधन सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं, वो विकास उनके 14 वर्षों के कार्यों पर भारी पड़ेगा.

भाजपा प्रत्याशी पर साधा निशाना

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी इससे पहले 10 वर्षों तक विधायक रहे थे और वो अपने विधायक निधि की राशि भी खा गए थे, इसलिए अब उन्हें अपने आका पर भरोसा है और उन्हें ये बुला रहे हैं. लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि जनता को सड़क, बिजली, पानी, पेंशन जैसी सुविधा चाहिए जो हमारी सरकार दे रही है. उनके आने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

हेमंत और कल्पना का भी गढ़वा में कार्यक्रम

गढ़वा में चार नवंबर को पीएम मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है. वहीं उसी दिन गढ़वा के भंडारिया में हेमंत सोरेन का कार्यक्रम रखा गया है, जबकि चार नवंबर के दिन ही चिनियां प्रखंड में ठीक 11:00 बजे और 12:00 बजे मेराल में कल्पना सोरेन का कार्यक्रम तय है. अगर इसे राजनीति पहलू से देखा जाए तो कहीं न कहीं पीएम मोदी की सभा से सत्ता पक्ष में बेचैनी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Assembly Election 2024: पीएम मोदी गढ़वा से करेंगे विधानसभा चुनाव का शंखनाद, एसपीजी टीम ने लिया सभा स्थल का जायजा

Jharkhand Election 2024: इस ग्राउंड में नहीं होगी पीएम मोदी की सभा, लोग मानते हैं लकी ग्राउंड

Jharkhand Election 2024: इंतेजार हुआ खत्म, पीएम मोदी करेंगे 4 नवंबर को गढ़वा से चुनावी शंखनाद

गढ़वा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 4 नवंबर को गढ़वा में होने वाले कार्यक्रम को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप लगा हैं.

एक तरफ बीजेपी के प्रत्याशी गांव-गांव दौरा कर पीएम मोदी के कार्यक्रम के बारे में जानकारी देकर लोगों को आमंत्रित कर रहें हैं. वहीं जेएमएम के प्रत्याशी पीएम मोदी को जुमलेबाज की संज्ञा देकर महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों को गिना रहे हैं.

जेएमएम प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर और बीजेपी प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी. (वीडियो-ईटीवी भारत)

बीजेपी का जनसंपर्क अभियान तेज

पीएम नरेंद्र मोदी की चार नवंबर को आयोजित होने वाली चुनावी सभा को लेकर भाजपा प्रत्याशियों ने डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है. मझिआंव-विश्रामपुर के भाजपा प्रत्याशी रामचंद्र चंद्रवंशी ने गढ़वा जिला के बरडीहा प्रखंड के सलगा, लेभरी, कोलूहा, रपुरा सहित दर्जनों गांव में डोर-टू-डोर जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान पीएम मोदी की आयोजित सभा में अधिक से अधिक लोगों को गढ़वा पहुंचने का और भाजपा के कमल निशान पर वोट देकर जीत दिलाने की अपील की.

जुमलेबाजी पर विश्वास नहीं करती जनताः मिथिलेश

इधर, पीएम मोदी के गढ़वा दौरे को लेकर गढ़वा विधानसभा के जेएमएम प्रत्याशी सह मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जुबानी हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गढ़वा की धरती पर प्रधानमंत्री मोदी का हार्दिक स्वागत है. लेकिन जनता अब जुमलेबाजी पर विश्वास नहीं करती है, अब उन्हें विकास चाहिए. मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हमने पांच वर्षों में जो विकास गढ़वा में किया है चाहे झारखंड की महागठबंधन सरकार में जो विकास कार्य हुए हैं, वो विकास उनके 14 वर्षों के कार्यों पर भारी पड़ेगा.

भाजपा प्रत्याशी पर साधा निशाना

उन्होंने भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी इससे पहले 10 वर्षों तक विधायक रहे थे और वो अपने विधायक निधि की राशि भी खा गए थे, इसलिए अब उन्हें अपने आका पर भरोसा है और उन्हें ये बुला रहे हैं. लेकिन इससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है, क्योंकि जनता को सड़क, बिजली, पानी, पेंशन जैसी सुविधा चाहिए जो हमारी सरकार दे रही है. उनके आने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

हेमंत और कल्पना का भी गढ़वा में कार्यक्रम

गढ़वा में चार नवंबर को पीएम मोदी का कार्यक्रम निर्धारित है. वहीं उसी दिन गढ़वा के भंडारिया में हेमंत सोरेन का कार्यक्रम रखा गया है, जबकि चार नवंबर के दिन ही चिनियां प्रखंड में ठीक 11:00 बजे और 12:00 बजे मेराल में कल्पना सोरेन का कार्यक्रम तय है. अगर इसे राजनीति पहलू से देखा जाए तो कहीं न कहीं पीएम मोदी की सभा से सत्ता पक्ष में बेचैनी बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें-

Jharkhand Assembly Election 2024: पीएम मोदी गढ़वा से करेंगे विधानसभा चुनाव का शंखनाद, एसपीजी टीम ने लिया सभा स्थल का जायजा

Jharkhand Election 2024: इस ग्राउंड में नहीं होगी पीएम मोदी की सभा, लोग मानते हैं लकी ग्राउंड

Jharkhand Election 2024: इंतेजार हुआ खत्म, पीएम मोदी करेंगे 4 नवंबर को गढ़वा से चुनावी शंखनाद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.