ETV Bharat / state

'बिहार में अपराधियों का राज', मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर भड़का विपक्ष, सुनिये NDA नेताओं ने क्या कहा? - Mukesh Sahani Father Murder - MUKESH SAHANI FATHER MURDER

RJD Alleges Criminals Rule Bihar: विकासशील इंसान पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या कर दी गई. अब इस हत्या पर विपक्ष ने सरकार को घेरा है. वहीं एनडीए के नेताओं ने कहा कि हत्यारे जल्द ही पकड़े जाएंगे. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है.

Mukesh Sahani Father Murder
मुकेश सहनी के पिता की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 16, 2024, 10:26 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 1:43 PM IST

मुकेश सहनी के पिता की हत्या (ETV Bharat)

पटना: विकास इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. वारदात को दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में अंजाम दिया गया है. इस हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आरजेडी की प्रतिक्रिया: मुकेश सहनी के पिता की हत्या की खबर पर आरजेडी ने बिहार सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या की खबर सामने आई है यह बहुत ही दुखदाई है. बिहार में अपराधियों पर जिस तरीके से शिकंजा कसना चाहिए, वैसा नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों के रहमों-करम पर बिहार की सरकार चल रही है.

अपराधियों का बिहार में बोलबाला: आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इस तरीके की आपराधिक घटना समाज के लिए ठीक नहीं है. अपराधी अपराध करके आसानी से निकल जा रहे हैं. उसका अर्थ है कि यह सत्ता संरक्षित अपराध है. अब बिहार में स्थिति ऐसी हो गई है कि राजनीतिक परिवार भी अपराधियों के कारण सुरक्षित नहीं है, पूरा बिहार अपराधियों के रहमों करम पर टिका हुआ है.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या की जानकारी मिली है. बिहार में अपराध और अपराधियों पर जैसे शिकंजा कसा जाना चाहिए वैसे नहीं कसा जा रहा है. अपराधी जिस तरह से अपराध कर के निकल जा रहे हैं, ये यह सत्ता संरक्षित लोगों की मदद से किया जा रहा है. अब राजनीतिक परिवार भी सुरक्षित नहीं है."-एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

जल्द अपराधी होंगे सलाखों के पीछे- डिप्टी सीएम: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं. "जिस किसी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना में जो भी दोषी होंगे बहुत जल्द उनको गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा."

नहीं बख्शा जाएगा अपराधी: वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत ही पीड़ा दायक घटना है. नीरज कुमार ने कहा कि "पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की छानबीन हो रही है. अपराधी चाहे जो भी हो, पाताल में भी छुपा हो बख्शा नहीं जाएगा. न्यायिक प्रक्रिया के तहत उस पर कार्रवाई होगी."

बीजेपी ने घटना पर जताया दुख: भारतीय जनता पार्टी ने हत्या की घटना पर चिंता व्यक्त की है और पार्टी की ओर से कहा गया है कि ऐसे कुक्कृत करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मुकेश साहनी के पिता की हत्या की घटना बेहद दुखद है. वो लोग घटना की निंदा करते हैं और इस घटना में जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

बिहर में सुरक्षित नहीं है राजनेता का परिवार: मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'आज सुबह बिहार से दुखद खबर सामने आई है, जहां मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई. यह अत्यंत दुखद है, शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को जवाब देना होगा. अब जनता शांत नहीं बैठेगी. बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं.'

चिराग पासवान ने की निंदा: बता दें कि इस हत्या की घटना को लेकर कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान ने भी एक्स पर पोस्ट कर दुक जताया है. उन्होंने लिखा है कि "विकासशील पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है. दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जाएगी." मुकेश साहनी और परिजनों के प्रति उनकी पार्टी की गहरी संवेदनाएं है.

जीतन राम मांझी ने की स्पीडी ट्रायल की मांग: कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट में लिखा कि "वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए. मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी जी के साथ है."

पढ़ें-बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव - Mukesh Sahani Father Murder

मुकेश सहनी के पिता की हत्या (ETV Bharat)

पटना: विकास इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या कर दी गई है. वारदात को दरभंगा जिले के बिरौल अनुमंडल स्थित अफजल्ला पंचायत के सुपौल बाजार स्थित उनके पैतृक घर में अंजाम दिया गया है. इस हत्या को लेकर सियासत तेज हो गई है.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आरजेडी की प्रतिक्रिया: मुकेश सहनी के पिता की हत्या की खबर पर आरजेडी ने बिहार सरकार के कानून व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की हत्या की खबर सामने आई है यह बहुत ही दुखदाई है. बिहार में अपराधियों पर जिस तरीके से शिकंजा कसना चाहिए, वैसा नहीं हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अपराधियों के रहमों-करम पर बिहार की सरकार चल रही है.

अपराधियों का बिहार में बोलबाला: आरजेडी प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि इस तरीके की आपराधिक घटना समाज के लिए ठीक नहीं है. अपराधी अपराध करके आसानी से निकल जा रहे हैं. उसका अर्थ है कि यह सत्ता संरक्षित अपराध है. अब बिहार में स्थिति ऐसी हो गई है कि राजनीतिक परिवार भी अपराधियों के कारण सुरक्षित नहीं है, पूरा बिहार अपराधियों के रहमों करम पर टिका हुआ है.

मुकेश सहनी के पिता की हत्या की जानकारी मिली है. बिहार में अपराध और अपराधियों पर जैसे शिकंजा कसा जाना चाहिए वैसे नहीं कसा जा रहा है. अपराधी जिस तरह से अपराध कर के निकल जा रहे हैं, ये यह सत्ता संरक्षित लोगों की मदद से किया जा रहा है. अब राजनीतिक परिवार भी सुरक्षित नहीं है."-एजाज अहमद, आरजेडी प्रवक्ता

जल्द अपराधी होंगे सलाखों के पीछे- डिप्टी सीएम: मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हैं. "जिस किसी ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इस घटना में जो भी दोषी होंगे बहुत जल्द उनको गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा."

नहीं बख्शा जाएगा अपराधी: वहीं जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि यह बहुत ही पीड़ा दायक घटना है. नीरज कुमार ने कहा कि "पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं और मामले की छानबीन हो रही है. अपराधी चाहे जो भी हो, पाताल में भी छुपा हो बख्शा नहीं जाएगा. न्यायिक प्रक्रिया के तहत उस पर कार्रवाई होगी."

बीजेपी ने घटना पर जताया दुख: भारतीय जनता पार्टी ने हत्या की घटना पर चिंता व्यक्त की है और पार्टी की ओर से कहा गया है कि ऐसे कुक्कृत करने वाले अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा. बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि मुकेश साहनी के पिता की हत्या की घटना बेहद दुखद है. वो लोग घटना की निंदा करते हैं और इस घटना में जो कोई भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

बिहर में सुरक्षित नहीं है राजनेता का परिवार: मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, 'आज सुबह बिहार से दुखद खबर सामने आई है, जहां मुकेश सहनी के पिता की हत्या कर दी गई. यह अत्यंत दुखद है, शासन-प्रशासन में बैठे लोगों को जवाब देना होगा. अब जनता शांत नहीं बैठेगी. बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं.'

चिराग पासवान ने की निंदा: बता दें कि इस हत्या की घटना को लेकर कैबिनेट मंत्री चिराग पासवान ने भी एक्स पर पोस्ट कर दुक जताया है. उन्होंने लिखा है कि "विकासशील पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या बेहद निंदनीय है. दोषियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्द से जल्द अपराधियों को चिन्हित कर उचित करवाई की जाएगी." मुकेश साहनी और परिजनों के प्रति उनकी पार्टी की गहरी संवेदनाएं है.

जीतन राम मांझी ने की स्पीडी ट्रायल की मांग: कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट में लिखा कि "वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या की सूचना से स्तब्ध हूं. मैं राज्य सरकार से मांग करता हूं कि दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल कराया जाए. मैं और मेरी पार्टी इस दुख की घड़ी में हर तरह से मुकेश सहनी जी के साथ है."

पढ़ें-बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या, क्षत-विक्षत हालत में मिला शव - Mukesh Sahani Father Murder

Last Updated : Jul 16, 2024, 1:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.