सरगुजा: सरकार ने पंचायत और शहरी नेताओं को असमंजस में डाल दिया है. दरअसल सरकार के जिम्मेदार नेताओं ने कई बार ये संकेत दिये हैं कि प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव एक साथ कराये जा सकते हैं. चुनाव आयोग की गतिविधियों को देखकर लगता भी है कि नगरीय निकाय चुनाव की तारीख आगे जायेगी. पहले महज 2 महीने के अंतराल में छत्तीसगढ़ में ये दोनों चुनाव सम्पन्न कराये जाते थे. ऐसे में अब लगने लगा है कि जनवरी लास्ट में ही छत्तीसगढ़ में दोनों चुनाव एक साथ होंगे, क्योंकी अक्टूबर आधा बीत चुका है और अब तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया चालू है. अंतिम प्रकाशन और उसके बाद रिजर्वेशन और लगता नही की नवम्बर दिसंबर में निकाय चुनाव हो सकेंगे.
पंचायत चुनाव को लेकर असमंजस: सरगुजा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का स्कोर 0-3 का रहा है. लेकिन संभाग मुख्यालय की नगर निगम और जिला पंचायत में कांग्रेस का कब्जा है. ऐसे में कांग्रेस के सामने अपनी साख को कायम रखने की चुनौती होगी तो वहीं प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भाजपा को अपना खोया अस्तित्व जिला पंचायत में दोबारा स्थापित करना होगा. कांग्रेस के पास जिला पंचायत में कई दिग्गज नेता मौजूद हैं. भाजपा के कद्दावर नेता पंचायत चुनाव में रुचि लेते नही दिखते हैं. यही कारण है की जिला पंचायत की सीट पर कांग्रेस की बंपर जीत हुई थी.
चुनाव आयोग की तैयारी: दरअसल त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले के सातों विकासखण्डों के कुल 439 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच तथा 685 वार्डों के लिए पंचों का निर्वाचन हुआ था. इसके साथ ही 14 जिला पंचायत सदस्य एवं 116 जनपद पंचायत सदस्य का भी निर्वाचन एक साथ ही होता है. जनवरी 2019 में हुये चुनाव की बात करें तो यहां 14 में से 11 सीट कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य है. यहां अध्यक्ष मधु सिंह और उपाध्यक्ष आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को 11-11 मत प्राप्त हुये थे, जबकी इनके खिलाफ भाजपा प्रत्याशी को महज 3-3 मत मिले थे. जबकी 14 में से 7 सदस्य ही कांग्रेस समर्थित थे लेकिन 4 स्वतंत्र सदस्यों ने भी कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार को चुना था.
मतदाताओं की संख्या: 2019 में सरगुजा जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4 लाख 99 हजार 900 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था, इनमें 248477 पुरुष, 251422 महिला और एक अन्य मतदाता शामिल है. वहीं अगर जनपद वार मतदाताओं की बात की जाए तो अंबिकापुर जनपद पंचायत में 116173 मतदाता है जिनमें 57562 पुरुष, 58610 महिला, 1 अन्य शामिल हैं. लखनपुर जनपद में 76941 मतदाताओं में से 38420 पुरुष, 38521 महिला, उदयपुर जनपद में 55587 मतदाताओं में से 27904 पुरुष, 27683 महिला मतदाता शामिल हैं.
प्रकाशन के बाद आंकड़े बदलेंगे: लुंड्रा जनपद में 84602 मतदाताओं में से 42285 पुरुष, 42317 महिला मतदाता शामिल हैं. सीतापुर जनपद में 63326 मतदाताओं में से 31034 पुरुष, 32292 महिला मतदाता शामिल हैं. बतौली जनपद में 51207 मतदाताओं में से 25258 पुरुष, 25949 महिला मतदाता व मैनपाट जनपद में 52064 मतदाताओं में से 26014 पुरुष व 26050 महिला मतदाता हैं. लेकिन 2025 पंचायत चुनाव के लिये मतदाता सूची में नाम जोड़ने व विलोपन का काम होने के बस अंतिम प्रकाशन के बाद ये आंकड़े बदलेंगे.
किसको मिली हार किसी हुई विजय: सरगुजा जिले पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 से राकेश गुप्ता ने 19000 मतों से जबकि क्षेत्र क्रमांक 2 से आदित्येश्वर शरण सिंहदेव ने 19600 मतों से जीत दर्ज की थी, वहीं क्षेत्र क्रमांक से 3 से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष फूलेश्वरी सिंह चुनाव हार गई क्षेत्र क्रमांक 3 से अनिमा केरकेट्टा ने लगभग 9000 मत से जीत दर्ज की थी. क्षेत्र क्रमांक 4 से सरला सिंह ने लगभग 11000 मत से, क्षेत्र क्रमांक 5 से अर्पिता सिंहदेव ने लगभग 12000 मत से जीत दर्ज की. क्षेत्र क्रमांक 6 से कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी राधा रवि ने भाजपा समर्थित वर्षा सोनवानी को लगभग 1200 मत हराया. वहीं क्षेत्र क्रमांक 7 से राजनाथ सिंह ने लगभग 1000 मत से जीत दर्ज की थी. जिला पंचायत सरगुजा की ये 7 हाई प्रोफाइल सीट हैं जहां से कांग्रेस समर्थित दिग्गज जीते थे इन 7 सीटों पर भाजपा के लिये बड़ी चुनौती रहने वाली है.