ETV Bharat / state

कोरबा का सियासी रण, सीएम साय ले रहे समाज प्रमुखों की अंदरुनी बैठक - Political battle of Korba

कोरबा लोकसभा सीट के सियासी रण से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सीएम विष्णुदेव साय समाज प्रमुखों की अंदरुनी बैठक ले रहे हैं. जिसमें सभी सामाजिक संगठनों को इनवाइट किया गया है.

POLITICAL BATTLE OF KORBA
कोरबा का सियासी रण (ETV Bharat chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 2, 2024, 10:42 PM IST

सीएम साय ले रहे समाज प्रमुखों की अंदरुनी बैठक (ETV Bharat chhattisgarh)

कोरबा: कोरबा के सियासी रण का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. दिग्गज नेताओं के चुनाव प्रचार के साथ साथ यहां दोनों दलों ने ताकत झोंक दी है. कोरबा में सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को पहुंचे और उन्होंने समाज प्रमुखों की अंदरुनी बैठक बुलाई. सीएम कोरबा के जश्न रिसॉर्ट में सभी समाज प्रमुखों की बैठक ले रहे हैं. यहां सभी ऐसे समाज प्रमुखों को बुलाया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में अपने सामाजिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हैं. चुनाव के अंतिम चरण में अब भाजपा हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. कोरबा लोकसभा में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है.

सीएम विष्णु साय खुद ही समाज प्रमुखों से मिलकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. वह पूरी रात कोरबा में रहेंगे, इस बैठक को गोपनीय भी रखा गया है. बैठक में केवल आमंत्रित सदस्यों को ही एंट्री दी गई है. इस बैठक को सार्वजनिक नहीं रखा गया है.

"पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में माहौल है. प्रियंका गांधी और कांग्रेस के नेता के पास बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह गैरजरूरी बातों कर रहे हैं. जनता के बीच वह विश्वास खो चुके हैं"-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

कई सामाजिक संगठनों को बुलाया गया : राताखार के समीप जश्न रिसोर्ट में सभी समाज प्रमुखों को बुलाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तगड़ी तैयारी की है. हर उस समाज के पदाधिकारियों और प्रमुख लोगों को यहां बुलाया गया है, जो कहीं न कहीं अपने समाज में लोगों के बीच उनका नेतृत्व करते हैं. इस बैठक में भूमिहार ठाकुर समाज, वैष्णव समाज, बंग समाज, सर्व ब्राह्मण समाज, राइस मिल एसोसिएशन,आयुष मेडिकल एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ महाकलार सभा, आदिवासी शक्तिपीठ, मारवाड़ी युवा मंच, श्याम मित्र मंडली, वस्त्रकार समाज जैसे संगठनों को बड़ी तादाद में बुलाया गया है. समाज के सभी वर्गों की चर्चा सीएम से हो रही है. सबको यह अवसर दिया जा रहा है कि वह सीएम से मुलाकात कर अपनी बात उनके सामने रख सके.

भूपेश बघेल की सरकार ने ठग सरकार के रूप में काम किया: टंकराम वर्मा - Durg Lok Sabha Seat
सभी दांव पड़ रहे उल्टे, जल्द सत्ता से बाहर होने वाली है बीजेपी: भूपेश बघेल - Korba Lok Sabha Seat
प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को ललकार,कहा देश की संपत्ति खरबपतियों को बांटी, भ्रष्टाचार की स्कीम पीएम ही लेकर आएं - Priyanka Gandhi Target PM Modi

सीएम साय ले रहे समाज प्रमुखों की अंदरुनी बैठक (ETV Bharat chhattisgarh)

कोरबा: कोरबा के सियासी रण का पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. दिग्गज नेताओं के चुनाव प्रचार के साथ साथ यहां दोनों दलों ने ताकत झोंक दी है. कोरबा में सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार को पहुंचे और उन्होंने समाज प्रमुखों की अंदरुनी बैठक बुलाई. सीएम कोरबा के जश्न रिसॉर्ट में सभी समाज प्रमुखों की बैठक ले रहे हैं. यहां सभी ऐसे समाज प्रमुखों को बुलाया गया है, जो अपने-अपने क्षेत्र में अपने सामाजिक संगठनों का प्रतिनिधित्व करते हैं. चुनाव के अंतिम चरण में अब भाजपा हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. कोरबा लोकसभा में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है.

सीएम विष्णु साय खुद ही समाज प्रमुखों से मिलकर बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं. वह पूरी रात कोरबा में रहेंगे, इस बैठक को गोपनीय भी रखा गया है. बैठक में केवल आमंत्रित सदस्यों को ही एंट्री दी गई है. इस बैठक को सार्वजनिक नहीं रखा गया है.

"पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा के पक्ष में माहौल है. प्रियंका गांधी और कांग्रेस के नेता के पास बताने के लिए कुछ नहीं है, इसलिए वह गैरजरूरी बातों कर रहे हैं. जनता के बीच वह विश्वास खो चुके हैं"-विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

कई सामाजिक संगठनों को बुलाया गया : राताखार के समीप जश्न रिसोर्ट में सभी समाज प्रमुखों को बुलाने के लिए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने तगड़ी तैयारी की है. हर उस समाज के पदाधिकारियों और प्रमुख लोगों को यहां बुलाया गया है, जो कहीं न कहीं अपने समाज में लोगों के बीच उनका नेतृत्व करते हैं. इस बैठक में भूमिहार ठाकुर समाज, वैष्णव समाज, बंग समाज, सर्व ब्राह्मण समाज, राइस मिल एसोसिएशन,आयुष मेडिकल एसोसिएशन, छत्तीसगढ़ महाकलार सभा, आदिवासी शक्तिपीठ, मारवाड़ी युवा मंच, श्याम मित्र मंडली, वस्त्रकार समाज जैसे संगठनों को बड़ी तादाद में बुलाया गया है. समाज के सभी वर्गों की चर्चा सीएम से हो रही है. सबको यह अवसर दिया जा रहा है कि वह सीएम से मुलाकात कर अपनी बात उनके सामने रख सके.

भूपेश बघेल की सरकार ने ठग सरकार के रूप में काम किया: टंकराम वर्मा - Durg Lok Sabha Seat
सभी दांव पड़ रहे उल्टे, जल्द सत्ता से बाहर होने वाली है बीजेपी: भूपेश बघेल - Korba Lok Sabha Seat
प्रियंका गांधी की पीएम मोदी को ललकार,कहा देश की संपत्ति खरबपतियों को बांटी, भ्रष्टाचार की स्कीम पीएम ही लेकर आएं - Priyanka Gandhi Target PM Modi
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.