मसौढ़ी: राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न स्थानों में पुलिस सेवा सप्ताह दिवस के मौके पर सभी थानों के पुलिस को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई. जिसमें 100-75-30 -30-0 के फार्मूले पर पांच प्रणों की शपथ दिलाई गई है. इसका अर्थ है कि 100 प्रतिशत फार्मूला के अनुसार शिकायत दर्ज कर वादी को प्राप्ति रसीद उपलब्ध करवाना. महिला पुलिस पदाधिकारी के द्वारा महिला अपराध की सुनवाई से लेकर कार्रवाई तक करना. गांव मोहल्ले का अपराध सर्वेक्षण करना और नागरिकों को व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ाना, सभी संवेदनशील स्थानों की निगरानी करना, सक्रिय अपराधी की 24 घंटे निगरानी करना भी इसमें शामिल है.
क्या है पूरा फार्मूला?: इसके अलावा 75 प्रतिशत में टॉप 10 अपराधियों के गिरफ्तारी एवं हिंसक अपराधों का उद्भेदन कर 75 दिनों में अनुसंधान का निष्पादन करना. 30 मिनट में थाना पर नागरिकों को सेवा उपलब्ध कराना. वहीं 30 दिनों में जांच को पूर्ण करना और वादी को निशुल्क प्रति उपलब्ध कराना, नागरिक सेवाओं जैसे चरित्र सत्यापन आदि को पूर्ण करना.
कई कार्यक्रम का आयोजन: इस पंच प्रण को 2024 में पुलिस सेवा सप्ताह दिवस पर सभी थानों के पुलिस पदाधिकारी शपथ दिला रहे हैं. मसौढ़ी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी उदय शंकर सिंह ने कहा कि मसौढ़ी अनुमंडल के तहत सभी थानों में एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रम कर पुलिस और पब्लिक के बीच सामान्य स्थापित किया जाएगा. इस दौरान पुलिस द्वारा रक्तदान का कार्यक्रम समेत विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे.
"पुलिस सेवा सप्ताह दिवस को लेकर विभिन्न स्थानों के पुलिसकर्मियों को पंच प्रण की शपथ दिलाई गई है और एक सप्ताह तक कई कार्यक्रम कर पुलिस पब्लिक में सामान्य स्थापित किया जाएगा. पुलिस सेवा सप्ताह दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों द्वारा रक्तदान शिविर, खेल एवं कई कार्यक्रम किए जाएंगे." -उदय शंकर सिंह ,डीएसपी, मसौढ़ी
पढ़ें-'जाति, धर्म, क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर करें मतदान', राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बोले सारण कमिश्नर