ETV Bharat / state

मातम में बदली खुशियां, दिन में बेटी की सगाई थी, देर रात छत से गिरकर पिता की मौत - Policeman dies in alwar

अलवर शहर में मंगलवार देर रात छत से गिरकर एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. दिन में पुलिस कर्मी की बेटी के सगाई का कार्यक्रम था और रात को यह हादसा हो गया. इससे सारी खुशियां गम में बदल गई.

Policeman dies in alwar
अलवर में पुलिसकर्मी की छत से गिरकर मौत (Photo ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 7, 2024, 3:35 PM IST

अलवर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक घर की खुशियां मातम में बदल गईं. दिन में जिस युवती की रिंग सेरेमनी थी, देर रात डेढ़ बजे उसके पिता की छत से गिरकर मौत हो गई. कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली राजाजी का बास मोहल्ले में घर के छत पर पैर फिसलने से आरएसी पुलिस कर्मी कांस्टेबल घनश्याम सिंह (52) की मौत हो गई.

मंगलवार को घनश्याम अपनी बेटी की रिंग सेरेमनी कार्यक्रम मे शामिल हुए थे. शाम 7 बजे बाद आयोजन समाप्ति के बाद सभी घर पहुंचे और आराम करने लगे. एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि इस दौरान घनश्याम की देर रात 1:30 बजे नींद खुली. कुछ देर बाद वे छत पर पैर फिसलने से नीचे गिर गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घनश्याम को शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: सड़क हादसे में डीडवाना के एसपी के ड्राइवर की मौत, कार्यालय जाते समय कार ने मारी टक्कर

मृतक घनश्याम के तीन बच्चे हैं. सबसे बड़ी लड़की है, जिसकी सगाई मंगलवार को दिन में ही हुई थी. दो लड़के सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार परिवार मूल रूप से दौसा के रहने वाला है. परिवार के साथ राजाजी का बास में कई समय से रह रहे थे.

अलवर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक घर की खुशियां मातम में बदल गईं. दिन में जिस युवती की रिंग सेरेमनी थी, देर रात डेढ़ बजे उसके पिता की छत से गिरकर मौत हो गई. कोतवाली थाना पुलिस के एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि कोतवाली राजाजी का बास मोहल्ले में घर के छत पर पैर फिसलने से आरएसी पुलिस कर्मी कांस्टेबल घनश्याम सिंह (52) की मौत हो गई.

मंगलवार को घनश्याम अपनी बेटी की रिंग सेरेमनी कार्यक्रम मे शामिल हुए थे. शाम 7 बजे बाद आयोजन समाप्ति के बाद सभी घर पहुंचे और आराम करने लगे. एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि इस दौरान घनश्याम की देर रात 1:30 बजे नींद खुली. कुछ देर बाद वे छत पर पैर फिसलने से नीचे गिर गए. उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन घनश्याम को शहर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें: सड़क हादसे में डीडवाना के एसपी के ड्राइवर की मौत, कार्यालय जाते समय कार ने मारी टक्कर

मृतक घनश्याम के तीन बच्चे हैं. सबसे बड़ी लड़की है, जिसकी सगाई मंगलवार को दिन में ही हुई थी. दो लड़के सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं. एएसआई रघुवीर सिंह ने बताया कि बुधवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम शव परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार परिवार मूल रूप से दौसा के रहने वाला है. परिवार के साथ राजाजी का बास में कई समय से रह रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.