ETV Bharat / state

लातेहार में राइफल सफाई के दौरान मिस फायर से जवान की मौत, जांच में जुटी पुलिस - POLICEMAN Death In Latehar - POLICEMAN DEATH IN LATEHAR

Policeman Died in Latehar. लातेहार में राइफल सफाई के दौरान मिस फायर हो जाने से जवान प्रमोद सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने साफ किया है कि यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि दुर्घटना है. फिलहाल घटना में आगे की जांच चल रही है.

POLICEMAN Death
कॉन्सेप्ट इमेज (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 31, 2024, 12:42 PM IST

लातेहारः लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के करमडीह पिकेट में पदस्थापित जवान प्रमोद सिंह की मौत मामले में जिला पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हादसा है. बताया जा रहा है कि राइफल सफाई के दौरान मिस फायर हो जाने से प्रमोद सिंह की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दरअसल, बुधवार को लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमडीह पुलिस पिकेट में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप में खलबली मच गई थी. थोड़ी देर बाद पता चला कि कैंप में पदस्थापित जवान प्रमोद सिंह की मौत गोली लगने से हो गई है.

घटना के बाद पूरे इलाके में यह बात फैल गई कि जवान ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद जब कैंप में पदस्थापित अधिकारियों ने पूरे मामले की छानबीन की. जिसमें पता चला कि बंदूक की सफाई करने के दौरान मिस फायर हो जाने से प्रमोद सिंह को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई. पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है, अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए गए हैं.

मामले की की जा रही है छानबीन

इधर, इस संबंध में पूछने पर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतक जवान के शव के पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राइफल की सफाई के दौरान मिस फायर हो जाने के कारण जवान की मौत हुई है. पुलिस द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है. एसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

तीन दिन पहले लौटा था छुट्टी से ड्यूटी पर

बताया जाता है कि जवान प्रमोद सिंह छुट्टी पर अपने घर पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलपोल गांव गए थे. छुट्टी बिताने के बाद तीन दिन पहले ही वह वापस ड्यूटी पर लौटे. मंगलवार को उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. हालांकि बुधवार को उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक हो गई थी. संभावना जताई जा रही है कि छुट्टी से आने के बाद जवान अपने राइफल की सफाई कर रहा होगा. इस दौरान मिसफायर हो जवान को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: शहीद जवान के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांगः सीएम से मिले कांग्रेस नेता बंधु तिर्की

ये भी पढ़ें: चतरा में तैनात उत्तर प्रदेश के सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, नाइट ड्यूटी के दौरान उठाया खौफनाक कदम

लातेहारः लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के करमडीह पिकेट में पदस्थापित जवान प्रमोद सिंह की मौत मामले में जिला पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक यह मामला आत्महत्या का नहीं बल्कि हादसा है. बताया जा रहा है कि राइफल सफाई के दौरान मिस फायर हो जाने से प्रमोद सिंह की मौत हुई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. दरअसल, बुधवार को लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र अंतर्गत करमडीह पुलिस पिकेट में अचानक गोली चलने की आवाज सुनकर कैंप में खलबली मच गई थी. थोड़ी देर बाद पता चला कि कैंप में पदस्थापित जवान प्रमोद सिंह की मौत गोली लगने से हो गई है.

घटना के बाद पूरे इलाके में यह बात फैल गई कि जवान ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद जब कैंप में पदस्थापित अधिकारियों ने पूरे मामले की छानबीन की. जिसमें पता चला कि बंदूक की सफाई करने के दौरान मिस फायर हो जाने से प्रमोद सिंह को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई. पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में जांच की जा रही है, अधिकारियों को कई बिंदुओं पर निर्देश दिए गए हैं.

मामले की की जा रही है छानबीन

इधर, इस संबंध में पूछने पर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. मृतक जवान के शव के पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राइफल की सफाई के दौरान मिस फायर हो जाने के कारण जवान की मौत हुई है. पुलिस द्वारा हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है. एसपी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद काफी कुछ स्पष्ट हो पाएगा.

तीन दिन पहले लौटा था छुट्टी से ड्यूटी पर

बताया जाता है कि जवान प्रमोद सिंह छुट्टी पर अपने घर पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पोलपोल गांव गए थे. छुट्टी बिताने के बाद तीन दिन पहले ही वह वापस ड्यूटी पर लौटे. मंगलवार को उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी. हालांकि बुधवार को उनकी तबीयत पूरी तरह ठीक हो गई थी. संभावना जताई जा रही है कि छुट्टी से आने के बाद जवान अपने राइफल की सफाई कर रहा होगा. इस दौरान मिसफायर हो जवान को गोली लग गई और उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: शहीद जवान के परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांगः सीएम से मिले कांग्रेस नेता बंधु तिर्की

ये भी पढ़ें: चतरा में तैनात उत्तर प्रदेश के सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, नाइट ड्यूटी के दौरान उठाया खौफनाक कदम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.