सक्ती : सक्ती पुलिस ने लोगों में जागरूकता लाने के लिए नया प्रयास किया है.इसके लिए पुलिस कप्तान ने स्कूली बच्चों को अपने जागरूकता अभियान का हिस्सा बनाया है.इसके लिए बच्चों को खादी किड्स का नाम देकर उन्हें महत्वपूर्ण काम सौंपे गए हैं. .
आज के बच्चे कल का बनाएंगे जिला : इस बारे में पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि आज के बच्चे ही कल का जिला बनाएंगे. यदि एक बच्चा जागरूक होगा तो वो अपने परिवार, पड़ोस, मोहल्ले और गांवों को भी जागरूक करेगा.
''आज कल टेक्नोलॉजी की चीज़ों में मां-पिताजी अपने बच्चों से ही जानकारी लेते है. इस स्थिति में कोई व्यक्ति अगर फ्रॉड करने का प्रयास करेगा तो बच्चे अपने माता पिता, पड़ोसी को बता सकते हैं कि क्या फेक है.ये बच्चे ही हमारे फर्स्ट रिस्पॉन्डर्स होंगे.''- अंकिता शर्मा, एसपी
इस बारे में एसपी अंकिता शर्मा ने बताया कि बच्चों को यदि हम जागरुक कर दें तो उनके साथ उनका परिवार और आसपास के लोग भी जागरुक होंगे.आईए आपको बतातें हैं किन बिंदुओं पर बच्चों को जागरुक किया जा रहा है.
साइबर बडी मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने परिवार रिश्तेदारों एवं दोस्तों को साइबर फ्राड और ऑनलाइन में होने वाले सभी फ्राड से बचाऊंगा/बचाऊंगी-
1. किसी भी व्यक्ति को जानकर अनजाने में ओटीपी नहीं देना.
2. किसी भी अनजान के साथ अपनी फोटो शेयर ना करना और दोस्ती ना करना
3. लालच में न पड़े कुछ भी फ्री नहीं हैं ऐसे कॉल से सावधान रहे.
4. एप स्टोर से ही एप एवं गेम डाउनलोड करे.
5. अनचाहे लिंक में क्लिक ना करे फोन हैक होगा.
6. टेलीग्राम और शेयर ट्रेडिंग से सावधान.
ट्रैफिक बडी-मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने परिवार रिस्तेदारों एवं दोस्तों को ट्रैफिक एक्सीडेंट से बचाउंगा/बचाउंगी-
1. गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग ना करे.
2 शराब सेवन कर गाड़ी न चलाए लोगों को भी समझाए.
3. गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग जरूरी है.
4. गाड़ी चलाते वक्त किसी दूसरी गाड़ी को ओवरटेक ना करे.
5. गाड़ी चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहने.
6. गाड़ी हमेशा धीरे चलाए केवल पांच मिनट का ही अंतर है.