लक्सर: निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बड़े स्तर पर फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस बल के साथ-साथ पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) और आईआरबी (इंडियन रिजर्व बटालियन) के जवान तैनात थे.
शहर के विभिन्न इलाकों में निकला फ्लैग मार्च: फ्लैग मार्च कोतवाली नगर क्षेत्र के प्रमुख क्षेत्र लक्सर, रुड़की, शिव चौक, मेन बाजार, हरिद्वार रोड और बालावाली चौक समेत सुल्तानपुर में निकाला गया. फ्लैग मार्च का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक देहात शेखर चंद सुयाल, क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह, लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण और वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज गैरोला ने किया. इसके अलावा अन्य उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.
फ्लैग मार्च का उद्देश्य: फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाना है. इसके जरिए पुलिस प्रशासन ने नागरिकों को यह संदेश दिया कि वे बिना किसी डर या दबाव के मतदान करें. साथ ही, फ्लैग मार्च के दौरान आपराधिक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी गई कि यदि किसी ने चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने या अशांति फैलाने की कोशिश की, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
शहरवासियों को दिया सुरक्षा का भरोसा: फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों को ये भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में पूरी तरह से शांति और सुरक्षा रहेगी. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ये भी पढ़ें-